Automobile

TVS Jupiter Facelift भारत में लॉन्च कीमत 74000 से शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय बाजार में टीवीएस कंपनी ने अपनी स्कूटी का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है जिसका कंपनी ने नाम दिया है टीवीएस जूपिटर फेसलिफ्ट इसमें कंपनी ने कहीं बड़े बदलाव किए हैं तथा इसे और भी अधिक पावरफुल तथा अधिक माइलेज तथा बेहतर डिजाइन के साथ प्रस्तुत किया है आज हम आपको टीवीएस जूपिटर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताएंगे 

TVS Jupiter Facelift

इसमें Emergency Stop Signal, Auto Cut Turn Indicator, Distance To Empty Voice Command, Hazard Lamp और Follow Me हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए हैं इसका मुकाबला होंडा की एक्टिवा के साथ है  टीवीएस जूपिटर चार वेरिएंट के साथ तथा इसमें 6 प्रकार के कलर के ऑप्शन दिए गए हैं आप आपकी इच्छा अनुसार आपका वेरिएंट तथा कलर सिलेक्ट कर सकते हैं 

TVS Jupiter Facelift Mileage And Top Speed

टीवीएस जुपिटर की माइलेज की बात करें तो कंपनी ने यह दावा किया है कि पिछले स्कूटर से यह 10% अधिक माइलेज निकाल कर देगी कंपनी का यह भी दावा है कि इसका सस्पेंशन उसके पिछले स्कूटर के मुकाबले और भी अधिक स्मूथ तथा लॉन्ग लास्टिक है 

टीवीएस जुपिटर की अधिकतम स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटे की कंपनी द्वारा बताई गई है तथा इसका अधिकतम माइलेज 40 से 50 के आसपास देखने को मिलेगा

TVS Jupiter Facelift Features

टीवीएस कंपनी जानी ही जाती है अपने ज्यादा माइलेज के लिए तथा ज्यादा फीचर्स के लिए टीवीएस कंपनी ने अपने अपडेटेड वर्जन और भी फीचर्स उपलब्ध करवाए हैं जो हम नीचे विस्तार पूर्वक बताएंगे

टीवीएस ने नई Jupiter में 109.7cc Engine की जगह Air Cooled और Fuel Enjection Technology के साथ 113.3cc का New Generation Single Cylinder, 4 स्ट्रोक दो वॉल्व इंजन दिया गया है। यह 5,000rpm पर 7.91hp की Maximum Power और 5,000rpm पर 9.2Nm का Torque Generate करता है।

TVS कंपनी इस इंजन के साथ Electric Assist और माइक्रो-हाइब्रिड तकनीक दे रही है। इससे स्कूटर की Peak  पावर 8hp तक बढ़ जाती है और Torque 9.8 Nm बढ़ जाता है। कंपनी का दावा है कि नए जुपिटर के iGO Assist फीचर से 10% ज्यादा माइलेज मिलेगी। इसकी टॉप स्पीड 82kmph है।

पिक्चर्स तथा प्राइस तथा कांबिनेशन की बात करें तो इस स्कूटर का कोई तोड़ नहीं है लेकिन देखते हैं भारतीय बाजार में यह स्कूटर अपनी जगह बनाए रख पाता है या नहीं यह तो अब आने वाले समय में ही पता चलेगा  लेकिन यह जरूर कह सकते हैं कि होंडा एक्टिवा को टक्कर देने वाला स्कूटर अब बाजार में आ गया है इसमें इंजन अपडेट के साथ फीचर्स अपडेट का जो कांबिनेशन टीवीएस कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं वह अभी तक किसी कंपनी ने उपलब्ध नहीं करवाया है 

हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी आपको कैसे लगी आप नीचे कमेंट करके जरूर बताइए हम ऐसे ही आपके लिए कंटेंट उपलब्ध करवाते रहेंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button