Automobile

New Java 42 Launch: भारतीय बाजार में अपडेट जावा 42 लांच, शुरुआती कीमत से 16000 रुपए कम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाल ही में भारतीय बाजार में अपडेट जावा 42 को लांच किया गया है जिसकी कीमत शुरुआती कीमत से 16000 रुपए कम है इसकी सीधी टक्कर रॉयल एनफील्ड से होगी

New Java 42 Launch

भारतीय बाजार पर रॉयल एनफील्ड के बाद टू व्हीलर में राज करने वाली जावा ने अपनी अपडेट जावा 42 लांच कर दी है जावा ने इसकी शुरुआती कीमत 1.73 लाख रुपए रखी है तथा अधिकतम कीमत 1.98 लाख रखी है यह दोनों ही कीमत एक्स शोरूम प्राइस है इसमें इंजन तथा स्टाईल में बदलाव किए गए हैं इस बाइक को 6 नए के साथ लांच किया है इसी तरह इस बाइक में अब 14 कलर हो गए हैं नीचे प्रत्येक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत तथा उसके कलर स्पेसिफिकेशन के साथ विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई गई है

Jawa 42 Update Ex Showroom Price With Colour 

  • जावा 42 वेगा व्हाइट : (सिंगल चैनल एबीएस, स्पोक व्हील) जिसकी कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) रु. 1,72,942 रखी गई है जिसका रंग ग्लोस है
  • जावा 42 वोयाजर रेड : (सिंगल चैनल एबीएस, स्पोक व्हील) जिसकी कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) रु.1,74,942 रखी गई है जिसका रंग ग्लोस है
  • जावा 42 एस्टेरॉयड ग्रे : (सिंगल चैनल एबीएस, स्पोक व्हील्स) जिसकी कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) रु. 1,74,942 रखी गई है जिसका रंग ग्लोस है
  • जावा 42 एस्टेरॉयड ग्रे : (सिंगल चैनल एबीएस, स्पोक व्हील्स) जिसकी कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) रु. 1,74,942 रखी गई है जिसका रंग ग्लोस है
  • जावा 42 ओडिसी ब्लैक : (सिंगल चैनल एबीएस, स्पोक व्हील) जिसकी कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) रु.1,82,942 रखी गई है जिसका रंग ग्लोस है
  • जावा 42 वेगा व्हाइट : (डुअल चैनल एबीएस, स्पोक व्हील) जिसकी कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) रु. 1,84,942 रखी गई है जिसका रंग ग्लोस है
  • जावा 42 वोयाजर रेड : (डुअल चैनल एबीएस, स्पोक व्हील) जिसकी कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) रु. 1,84,942 रखी गई है जिसका रंग ग्लोस है
  • जावा 42 एस्टेरॉयड ग्रे : (डुअल चैनल एबीएस, स्पोक व्हील) जिसकी कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) रु. 1,84,942 रखी गई है जिसका रंग ग्लोस है
  • जावा 42 ओडिसीब्लैक : (डुअल चैनल एबीएस, स्पोक व्हील) जिसकी कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) रु. 1,95,142 रखी गई है जिसका रंग ग्लोस है
  • जावा 42 नेब्यूला ब्लू : (डुअल चैनल एबीएस, अलॉय व्हील) जिसकी कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) रु. 1,95,142 रखी गई है जिसका रंग ग्लोस है

Jawa 42 Update Cosmetic Specification And Engine Specification

इस अपडेट से जावा ने अपनी बाइक में नहीं जान डाल दी है जावा ने इस अपडेट के साथ बाइक के इंजन तथा कॉस्मेटिक फीचर्स में भी बढ़ोतरी की है इस बढ़ोतरी के साथ जावा की यह बाइक रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने की स्थिति में आ गई है

जावा ने अपनी नई बाइक के साथ नए इंजन 294cc लिक्विड-कूल्ड इंजन और स्मूथ गियर शिफ्ट के साथ लांच की है Jawa 42 का नया 294cc Liquid Cooled Engine 27.32hp पावर और 26.84Nm टॉर्क जनरेट करता है। Jawa 42 में स्लिप और असिस्ट क्लच दिए गए हैं। इसमें Smooth Gear Swift के लिए गियर-बेस्ड थ्रॉटल मैपिंग को शामिल किया है। इस बाइक में कंपनी ने बेहतर कंफर्ट के लिए एक नई सीट जोड़ी जिससे लंबे सफर में भी राइडर को थकान महसूस ना हो और वह आराम से अपनी बाइक से अपना सफ़र कर सके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button