हुंडई इंडिया लेकर आ रही है अपनी सबसे शानदार और दमदार गाड़ी इसके आगे महिंद्रा की स्कॉर्पियो भी दिखती है फीकी
New Upcoming Hyundai Alcazar : हुंडई इंडिया लेकर आ रही है अपनी हाई प्रीमियम एसयूवी जो हुंडई क्रेटा से एक लेवल ऊपर है हुंडई इंडिया अपनी नई कर अल्काजार को लेकर आ रही है इसके वर्तमान में भी मॉडल उपलब्ध है इसी मॉडल का हुंडई इंडिया अपडेटेड वर्जन लेकर आ रही है कहने को तो यह अपडेटेड वर्जन है लेकिन इस बार हुंडई इंडिया ने इस कर को पूरी तरह बदल दिया है हुंडई इंडिया की यह कर इस बार इस सेगमेंट की सबसे Features Richest कार होगी
हुंडई अल्काजार का मुकाबला टाटा मोटर्स की टाटा हैरियर तथा टाटा सफारी महिंद्रा की महिंद्रा स्कॉर्पियो एंड महिंद्रा थार महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक के साथ होगा इसका सीधा-सीधा मुकाबला 20 लाख की सरणी में आने वाली सभी गाड़ियों से होगा इसका सबसे ज्यादा मुकाबला महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक्सयूवी 700 के साथ होगा क्योंकि यह कर अभी इस प्राइस सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर्स देने वाली तथा सबसे ज्यादा पॉपुलर कर है इसका तोड़ अभी कोई कंपनी लेकर नहीं आ पाई लेकिन हुंडई अल्काजार इस कार का दबदबा खत्म कर सकती है क्योंकि हुंडई को जाना ही जाता है अपने प्रीमियम सेगमेंट के लिए जिसमें हुंडई सभी कंपनियों से एक कदम आगे होती है
आईए जानते हैं इस कार में इस बार हुंडई इंडिया क्या-क्या लेकर आ रही है
हुंडई इंडिया अल्काजार को हुंडई क्रेटा वाले इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 1.5-लीटर का Turbo Petrol Engine दिया जाएगा, जो 160hp की Power और 253nm का Torque Generate करता है। Transmission के लिए इसके साथ 6-स्पीड Manual, 7-स्पीड डीसीटी Gearbox का Option मिलेगा।
वहीं, 1.5-लीटर का Diesel Engine भी मिलेगा, जो 116hp की Power और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Transmission के लिए इंजन के साथ 6-Speed मैनुअल, 6-स्पीड DCT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
हुंडई इंडिया इसको 6 कलर ऑप्शन के साथ लेकर आ सकती है हुंडई इंडिया इसकी प्राइस 16 लाख से लेकर 24 लाख के बीच रख सकती है अगर हुंडई इंडिया में इस कार का बेस वेरिएंट 15 से 16 लाख के बीच में पेश कर देती है तो यह कर इस सेगमेंट में भूचाल मचा देगी क्योंकि इस कार में जो फील एंड फीचर्स हुंडई क्रेटा द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है वह बाकी कंपनियां उपलब्ध नहीं करवा पाती है इस कार में निम्न फीचर्स आपको मिलेंगे
इस कार में आपको नई स्प्लिट LED हेडलाइट्स और कनेक्टेड LED DRL’s देखने को मिल सकते हैं
Updated Alcazar के Front में Hyundai Creta वाली नई Spilt LED Headlights और Connected LED डेटाइम Running लैंप्स (DRL’s) भी दिए जा सकते हैं। Grill को नई क्रेटा से अलग रखा जा सकता है।
वहीं, Side प्रोफाइल मौजूदा Model की तरह ही मिलेगी, लेकिन नए Alloys Wheel मिलेंगे। नई कार का रियर Creta से अलग होगा, क्योंकि स्पाय शॉट्स में वर्टिकल शेप के कनेक्टेड LED टेललैंप्स नजर आएंगे।
इसमें आपको 10.5 की टच स्क्रीन तथा ड्यूल जॉन एक तथा इलेक्ट्रिक सनरूफ तथा Voice Command जैसे फीचर भी देखने को मिलेंगे