Sarkari Yojna

Sukanya Samriddhi Yojana SSY Full Detail | सुकन्या समृद्धि योजना

Sukanya Samriddhi Yojana SSY Full Detail :- आए दिन सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए नई नई योजनाएं प्रस्तुत की जाती है जिससे कि कई लोगों को उन योजनाओं से लाभ मिलता है, इसी तरह केंद्र सरकार द्वारा देश की बेटियों के लिए आर्थिक सुरक्षा हेतु Sukanya Samriddhi Yojana की शुरुआत की गई है, इस योजना की शुरुआत हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी 2015 को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान” के तहत की गई थी। इस योजना की शुरुआत देश की बेटियों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिए की गई है, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल की उम्र तक की बच्चियों को उनके विवाह एवं पढ़ाई मैं सहायता हेतु यह स्कीम चलाई जा रही है , गत दिनों में सुकन्या समृद्धि योजना बहुत कम समय में लोगों के बीच लोकप्रिय हुई है , आज मेरे द्वारा आप लोगों को इस लेख के माध्यम से बताया जाएगा कि आप इस योजना का लाभ किस प्रकार उठा सकते हैं एवं इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु क्या क्या पात्रता होनी चाहिए और सभी आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी आज आप लोगों को हमारे द्वारा बताई जाएगी, कृपया Sukanya Samriddhi Yojana 2021 के लिए संपूर्ण जानकारी हेतु लेख पूरा पढ़ें जिससे कि केंद्र सरकार द्वारा आयोजित इस योजना का लाभ जन-जन तक पहुंच सके

सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य | Purpose of Sukanya Samriddhi Yojana

केंद्र सरकार द्वारा इस योजना का आयोजन किया गया था, Sukanya Samriddhi योजना का उद्देश्य है कि देश की बेटियों को भविष्य में उनके शिक्षा एवं विवाह हेतु आर्थिक रूप से सहायता मिल सके . इस योजना का शुभारंभ हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी 2015 को किया गया था . इस योजना के तहत 10 साल एवं साल से कम उम्र की बच्चियों के खाते खुलवाए जाए जिनमें उन बच्चियों के माता-पिता द्वारा अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना जमा किए जा सकते हैं, इस खाते से फायदा यह है कि उन्हें आम बैंकों इंटरेस्ट रेट के बजाए 7.6% अधिक सालाना ब्याज मिलेगा Example :- उदाहरण के रूप में अगर आप लोगों द्वारा इस योजना के तहत मासिक ₹1000 इन्वेस्ट किए जाए तो 14 साल के बाद आप लोगों का Investment Amount 16,8000 हो जाएगा परंतु योजना की Maturity पूरी हो जाने के बाद आप लोगों को वापस Return Amount 54,2122 रुपए मिलेंगे । 

  • Example If You Invest Monthly Rs. 1000 Per Month
  • It Will Be Rs.16,8000 According To 14 Year Maturity Period
  • After 14 Years According To 7.6% Intersest Rate That Account Holder Get 54,2122 Amount

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता | Sukanya Samriddhi Yojana Eligibility

Sukanya Samriddhi Yojna के लिए खाता खोलने हेतु बालिका की उम्र 10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए यह योजना 10 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के लिए है

  • इस योजना के तहत खाता खोलने का शुल्क मात्र ₹250 है
  • इस योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए आप लोग किसी भी नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से Sukanya Samriddhi Yojna Account खोल सकते हैं ।
  • लड़की की उम्र 21 साल हो जाने के बाद या लड़की की शादी तय हो जाने के बाद आप लोग पूरा पैसा ब्याज के साथ उठा सकते हैं
  • लड़की की उम्र 18 वर्ष हो जाने के बाद उच्च शिक्षा हेतु 50% तक की धनराशि आप निकलवा सकते हैं
  • यदि आप लोग सुकन्या समृद्धि योजना खाता बंद करना चाहते हैं तब आप लोग 5 साल के बाद किसी परिस्थिति या कारणवश इस खाते को बंद करा सकते हैं परंतु यदि आप अकाउंट Maturity पूरी होने से पहले खाता बंद करवाते हैं तो आप लोगों को ब्याज दर Saving Account के अनुसार मिलेगा
  • यदि खाताधारक का किसी कारण वर्ष कहीं ट्रांसफर हो जाता है, इस परिस्थिति में खाताधारक अपना अकाउंट देशभर में कहीं भी ट्रांसफर करवा सकते हैं अकाउंट ट्रांसफर के लिए किसी भी तरह का अलग से शुल्क नहीं देना होगा
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप लोग अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का सालाना निवेश कर सकते हैं

सुकन्या योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents Required for Sukanya Samriddhi Scheme

Sukanya Samriddhi SSY Scheme के अंतर्गत खाता खुलवाने हेतु आवेदक के पास नीचे बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य है अगर आप लोग इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और आपके पास बताए गए यह दस्तावेज नहीं है इस परिस्थिति में आप लोग जल्द से जल्द यह डाक्यूमेंट्स बनवाले ।

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र (Girl Child Born Certificate)
  • बालिका और उनके माता-पिता की तस्वीर (Girl Photo With Her Mother-Father)
  • निवास प्रमाण पत्र ( Residential Certificate)
  • साथ ही में माता-पिता या अभिभावक के दस्तावेज जैसे कि राशन कार्ड, पैन कार्ड, एवं ड्राइविंग लाइसेंस (Guardines Documnets)

सुकन्या योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने हेतु प्रक्रिया

Procedure For Opening Account Under Sukanya Scheme 2021 :- यदि आप लोग इस योजना के अंतर्गत पात्रता रखते हैं तो आप लोग किसी भी नजदीकी “Bank” यह “Post Office” के माध्यम से सुकन्या योजना के लिए आवेदन पत्र ले सकते हैं, उस Form में आप लोगों से पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है जैसे कि नाम पता इत्यादि एवं बताए गए सभी दस्तावेजों जैसे कि आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र, एवं अभिभावक के संपूर्ण दस्तावेजों की फोटोकॉपी उस आवेदन पत्र के साथ सलंगन कर देना है । सुकन्या समृद्धि योजना के लिए खाता खोलने हेतु आप लोगों से ₹250 का शुल्क लिया जाएगा, इसके बाद आप लोगों को उस फॉर्म को जमा करवा देना है , फॉर्म जमा हो जाने के बाद फॉर्म मैं भरी गई संपूर्ण जानकारी एवं दस्तावेजों की जांच की जाएगी सभी जानकारी सही होने के बाद आप लोगों का खाता खोल दिया जाएगा । परंतु अभिभावक एक चीज विशेष रुप से ध्यान रखें यह खाता सिर्फ किसी गर्ल चाइल्ड के जन्म लेने के 10 साल से पहले की उम्र तक ही खुलवाया जा सकता है। 

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ

यदि आप प्रतिमहीना सुकन्या समृद्धि योजना खाते में पैसे डालते हैं तो 14 साल बाद आप लाभ कुछ इस प्रकार होगा

Amount (Per Month)Total Amount After 14 YearTotal Amount After Maturity Period
Rs.1000Rs.1,68.000Rs.5,42,122
Rs.2000Rs.3,36,000Rs.10,84,243
Rs.3000Rs.5,04,000Rs.16,26,365
Rs.4000Rs.6,72,000Rs.21,48,486
Rs.5000Rs.8,40,000Rs.27,10,608
Rs.6000Rs.10,08,000Rs.32,52,730
Rs.7000Rs.11,76,000Rs.37,94,851
Rs.8000Rs.13,44,000Rs.43,36,973
Rs.9000Rs.15,12,000Rs.48,79,095
Rs.10000Rs.16,80,000Rs.54,21,216
Rs.12500Rs.21,00,000Rs.67,76,520

यदि आप  प्रतिवर्ष में एक बार सुकन्या समृद्धि योजना खाते में पैसे डालते हैं तो 14 साल बाद आप लाभ कुछ इस प्रकार होगा

Amount (Per Year)Total Amount After 14 YearTotal Amount After Maturity Period
Rs.1000Rs.14,000Rs.46,821
Rs.2000Rs.28,000Rs.93,643
Rs.5000Rs.70,000Rs.2,34,107
Rs.10,000Rs.1,40,000Rs.4,68,215
Rs.20,000Rs.2,80,000Rs.9,36,429
Rs.50,000Rs.7,00,000Rs.23,41,073
Rs.1,00,000Rs.14,000,000Rs.46,82,146
Rs.1,25,000Rs.17,50,000Rs.58,52,683
Rs.1,50,000Rs.21,00,000Rs.70,23,219

कुछ महत्वपूर्ण निर्देश | Some Important Instructions

  1. Sukanya Yojana के अंतर्गत सिर्फ और सिर्फ गर्ल चाइल्ड जिसकी उम्र 10 वर्ष या कम हो वह इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवा सकते हैं
  2. अभिभावक SKY के अंतर्गत नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खुलवा सकते हैं
  3. अभिभावक न्यूनतम ₹250 एवं अधिकतम ₹150000 प्रतिवर्ष जमा करवा सकते हैं । 
  4. खाते की मेच्योरिटी पूरी हो जाने के बाद खाते से पूरी राशि निकाली जा सकती
  5. बालिका की आयु 18 वर्ष हो जाने के उपरांत उच्च शिक्षा हेतु 50 पर्सेंट की राशि बिना किसी शर्त के निकलवाई जा सकती ।
  6. इस योजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ भारतीय बेटियां उठा सकती है , यदि शादी के बाद बेटी NRI हो जाती है तो सरकार द्वारा Sukanya Samriddhi Yojana खाता बंद करवा दिया जाएगा। 
  7. इसके अलावा सुकन्या समृद्धि योजना के तहत Income Tax Rule 80C के तहत इनकम टैक्स छूट का लाभ भी दिया जाता है ।
  8. योजना के नियमों के तहत एक जमाकर्ता एक बालिका के नाम पर केवल एक खाता खोल और संचालित कर सकता है।
  9. 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद बालिका की शादी के मामले में उसका खाता समय से पहले बंद किया जा सकता है।
  10. एक बालिका के प्राकृतिक या कानूनी अभिभावक को केवल दो बालिकाओं के लिए खाता खोलने की अनुमति है।

Sukanya Samriddhi Yojana Official Website :- http://www.nsiindia.gov.in/

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment