South East Central Railway Apprentice Recruitment 2021 :- साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । इस भर्ती के तहत ट्रेड अप्रेंटिस के 432 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 सितंबर से शुरू होंगे जो कि 10 अक्टूबर 2021 तक चलेंगे। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी South East Central Railway Apprentice Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए पोस्ट पूरी पढ़ें एवं ऑफिशल नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें ।
South East Central Railway Apprentice Recruitment 2021 Official Notification : Click Here
South East Central Railway Apprentice Recruitment Post Detail
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा 432 ट्रेड अप्रेंटिस के पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया है । इसके तहत ट्रेड अपरेंटिस के विभिन्न पोस्ट पर भर्ती की जाएगी पोस्ट एवं उनके पदों की संख्या की जानकारी कुछ इस प्रकार है –
- कोपा :- 90
- स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) :- 15
- स्टेनोग्राफर (हिन्दी) :- 15
- फिटर :- 125
- इलेक्ट्रीशियन :- 40
- वायरमैन :- 25
- इलेक्ट्रानिक/मैकेनिक :- 6
- आर. ए. सी. मैकेनिक :- 15
- वेल्डर :- 20
- प्लम्बर :- 4
- पेन्टर :- 10
- कारपेन्टर :- 13
- मशीनिष्ट :- 5
- टर्नर :- 5
- शीट मेटल वर्कर :- 5
- ड्राफ्ट मैन (सिविल) :- 4
- गैस कट्टर :- 20
- ड्रेसर :- 2
- चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन पैथोलॉजी :- 3
- चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन कार्डियोलॉजी :- 2
- अस्पतालों और व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए मैकेनिक चिकित्सा उपकरण :- 1
- डेंटल लैब तकनीशियन :- 2
- फिजियोथेरेपी तकनीशियन :- 2
- अस्पताल अपशिष्ट प्रबंधन तकनीशियन :- 1
- रेडियोलॉजी तकनीशियन (मेड. लैब. तकनीशियन) :- 2
Total Posts : 432
Age Limit
साउथ सेंट्रल रेलवे भर्ती 2021 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष निर्धारित किया गया है इसके अलावा आरक्षित वर्गों के अभ्यार्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी एवं आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2021 को आधार मानकर किया जाएगा
- Minimum Age Limit : 15 Year
- Maximum Age Limit : 24 Year
Education Qualification
अप्रेंटिस के इन पदों के लिए साउथ सेंट्रल रेलवे द्वारा शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास एवं आईटीआई निर्धारित किया गया है इस शैक्षणिक योग्यता से संबंधित इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 10th And ITI Passed With Minimum 50% Can Apply For That Vacancy
Selection Process
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधे उनके दसवीं व ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा, उम्मीदवारों को कम से कम दसवीं व आईटीआई मैं न्यूनतम 50% अंक होने अनिवार्य है प्राप्त अंकों के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कि जाएगी इसके लिए अभ्यर्थी को आवेदन के समय अपने निर्धारित दस्तावेजों के साथ अपनी दसवीं एवं आईटीआई की मार्कशीट को भी अपलोड करना होगा इसके अलावा अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन चेक करो
Application Fees
साउथ सेंट्रल रेलवे भर्ती 2021 के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है इच्छुक अभ्यर्थी नि:शुल्क भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं .Applicants Can Apply For These Recruitment Absolutely Free
Important Links And Dates
Form Start Date | 11 September 2021 |
Form Last Date | 10 October 2021 |
Official Notification | Click Here |
Official Website | https://secr.indianrailways.gov.in/ |
Apply Online | Click Here |