Model Papers 2021

Science Technology Model Paper For 2021 Exams

Model Paper For Competition Exams 2021 Of General Science And Technology

For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 newsbyav.com Prepared The General Science Technology Model Paper

1.ग्रीन हाऊस गैसों की अनुपस्थिति में पृथ्वी की सतह का तापमान कितना होगा?
(a) 15°C
(b) 17.2°c
(c)-18°c
(d)-32°C

2.’ओंकोजीन’ (oncogene) किस रोग का कारक जीन है?
(a) कैंसर
(b) डायबिटीज
(c) वर्णान्धता
(d) गंजापन

3.मानव शरीर का ‘ब्लड बैंक’ किसे कहा जाता है?
(a) हृदय
(b) अस्थि-मज्जा
(c) प्लीहा (spleen)
(d) यकृत

4.सर्वाधिक विद्युतऋणी (Electronegative) तत्त्व
है-
(a) F
(b) CI
(c)0
(d) N

5.बेंजीन में संकरण (Hybridization) होता है-
(a) Sp
(b) Sp²
(c) SP³
(d) Sp³d

6.हरे नारियल में उपस्थित पेय तरल पदार्थ क्या है?
(a) भ्रूणकोश
(b) भ्रूणपोष
(c) चैलेजा
(d) न्यूसैलस

7.बल/Force की विमा है-
(a)M¹L²T²
(b) M²L²T-¹
(c)M¹L²T-²
(d)M¹L¹T-²

8.किस शैवाल के नियमित सेवन से घेघा (goitre) नहीं होता है?
(a) अल्वा
(b) लैमिनेरिया
(c) कारा
(d) सारगैसम

9.स्व प्रतिरक्षा रोग/Auto immune disease है?
(a) AIDS
(b) हीमोफिलिया
(c) एलर्जी
(d) रयूमेटॉइड आर्थराइटिस

10.उच्चतम उत्पादकता (Productivity) वाला पारिस्थितिक तंत्र है-
(a) कोरल रीफ
(b) एश्चुरी
(C) वन
(d) घास स्थल

11.DRDO का उत्पाद नहीं है-
(a) Aeroclean
(b) Alocal
(c) Cordyvit
(d) Troponin-1

12.”ग्लोनास” किस देश की नौवहन उपग्रह प्रणाली है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) जापान
(d) अमेरिका

13.फरवरी 2021 में मंगल की कक्षा में पहुँचा ‘Hope’ मिशन किस देश से संबंधित है?
(a) USA
(b) U.A.E.
(C) U.K.

14.प्रोफेसर हेराल्ड हास संबंधित हैं-
(a) ब्लू-टूथ
(b) Li-fi
(C) NFC
(d) Wi-fi

15.द्वितीयक वायु प्रदूषक है-
(a) P.M.
(b) Fly-ash
(c) P.A.N.
(d) V.O.C

16.मूल-गोप/Root cap किन पौधों में नहीं पाया जाता है?
(a) जलोद्भिद
(b) समोद्भिद
(c) मरूद्भिद
(d) शैलोद्भिद

17.”की-स्टोन प्रजाति” का नष्ट होना किसे प्रभावित करेगा?
(a) उत्पादक
(b) अपघटक
(c) उपभोक्ता
(d) पारिस्थितिकी तंत्र

18.T-DNA तकनीक से तैयार प्रथम हॉर्मोन है-
(a) इंसुलिन
(b) एस्ट्रोजन
(c) थायरॉक्सिन
(d) प्रोजेस्टेरॉन

19.वायु परागण सामान्यतया देखा जाता है-
(a) घास
(b) ऑर्किड
(c) लेग्यूम
(d) लिली

20.ऑक्सीटोसिन हॉर्मोन किसमें सहायक है?
(a) युग्मक जनन
(b) वृद्धि
(c) शिशु-जन्म
(d) मूत्र निर्माण

21.भारत में नैनो-मिशन की शुरुआत हुई-
(a) वर्ष 2004
(b) वर्ष 2006
(c) वर्ष 2007
(d) वर्ष 2010

22.शिक्षा क्षेत्र से संबंधित उपग्रह है-
(a) IRS
(b) एस्ट्रोसैट
(c) NIUSAT
(d) GAGAN

23.कौन-सा यौगिक ज्वीटर आयन बना सकता है?
(a) एनिलीन
(b) एसीटेनिलाईड
(c) बेंजोइक अम्ल
(d) ग्लायसीन

24.विटामिन D है?
(a) कैल्सिफेरॉल
(b) इर्गोस्टीरॉल
(c) टोकोफेरॉल
(d) पायरीडॉक्सिन

25.पावर एल्कोहॉल है-
(a) परिशोधित स्प्रिट
(b) पेट्रोल व एथेनॉल का मिश्रण
(c) मेथेनॉल
(d) मेथेनॉल + एथेनॉल

26.केरोसीन किन हाइड्रोकार्बन्स का मिश्रण है?
(a) एरोमेटिक
(b) एलिफैटिक
(c) संतृप्त
(d) चक्रीय

27.कोल गैस है-
(a) CO+N2
(b) CH4+ H2 + CO
(c))CO + H2
(d) CHA+CO

28.सबसे लंबी मानव पेशी (Muscle) है-
(a) स्टेपीडियस
(b) सार्टोरियस
(c) ग्लूटियस मैक्सिमस
(d) मेस्सेटर

29.सीबम (Sebum) किसका भाग है?
(a) त्वचा
(b) यकृत
(c) फेफड़ा
(d) वृक्क

30.स्पेस वॉक (Space walk) करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?
(a) यूरी गागरिन
(b) एलेक्सी लियानोव
(c) नील आर्मस्ट्रांग
(d) बज़ एल्ड्रिन

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment