राजस्थान में स्कूल कब खुलेगी ? कोरोना की दूसरी लहर के चलते प्रदेश में स्कूल एवं सभी शिक्षण संस्थान बंद थे परंतु हाल ही में कोरना के संक्रमण कम होने के बाद 13 राज्यों में स्कूल खोलने पर निर्णय ले लिया गया है, परंतु अभी तक राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में स्कूल खोलने हेतु किसी भी तरह का सटीक निर्णय नहीं लिया गया है । परंतु जल्द ही विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो सकता है हाल ही में हुई मंत्रीगणों की मीटिंग में राज्य में स्कूल खोलने को लेकर चर्चा हुई, सूत्रों के मुताबिक बैठक में 9वी से 12वीं कक्षा तक की स्कूल खोलने को लेकर सहमति बनी है । इसके अलावा यह भी खबर है कि 15 अगस्त के बाद या 1 सितंबर से स्कूल संस्थान खोले जा सकते हैं इस बात पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेंगे ।

Page Content
हाल ही में हुई मीटिंग में क्या चर्चा की गई
मुख्यमंत्री की ओर से गठित मंत्रीसमूह की मंगलवार की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, एवं राज्य के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री के साथ साथ कई जने मौजूद थे, मंत्रिमंडल की बैठक में हुई चर्चा के अनुसार यह खबर है कि राज्य में संक्रमण के कम होने के कारण से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूले जल्द ही खोल दी जाएगी, सूत्रों के अनुसार स्कूल 16 सितंबर से या 1 सितंबर से खोली जा सकती है । हालांकि इस सुझाव पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लिया जाएगा। परंतु यह यह निश्चित है कि राजस्थान प्रदेश में भी जल्द से जल्द स्कूल एवं शिक्षण संस्थान खोल दिए जाएंगे
क्या प्राइमरी एवं प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेगी ?
बैठक में हुई चर्चा के अनुसार अभी तक प्राइमरी एवं प्री-प्राइमरी कक्षाओं को खोलने को लेकर सहमति नहीं बनाई गई है लेकिन यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस माह के अंत तक अगर सभी स्थिति सामान्य रही या बच्चों के लिए वैक्सीन आ जाने के बाद प्राइमरी एवं प्री-प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों हेतु स्कूल खोल दी जाएगी । इसके अलावा स्कूल खोलने के साथ साथ ही कोरोना की तीसरे लहर की आशंका को देखते हुए भी गाइडलाइन बनाई जाएगी, क्योंकि प्रदेश के कई राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है ।
Leave a Comment