WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

SBI PO Recruitment 2021 Apply Online For Probationary Officer Post : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर की पोस्ट के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसके तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2056 पदों के लिए भर्ती की जाएगी ‌। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 अक्टूबर 2021 से शुरू होंगे जो कि 25 अक्टूबर 2021 तक चलेंगे इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। SBI PO Recruitment 2021 के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन नवंबर या दिसंबर महा में किया जाएगा इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन से पहले अभ्यर्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें लिंक नीचे दिया गया है, SBI PO भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप लोग अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

SBI PO Recruitment 2021 Pre-Exam Admit Card : Click Here

SBI PO Recruitment 2021 Post Detail

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर की पोस्ट हैतू 2056 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है । पदों को वर्गों के अनुसार बांटा गया है जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन चेक करें 

  • General: 810 पद
  • Ews : 200 पद
  • OBC : 560 पद
  • SC : 324 पद
  • ST :162 पद

Age Limit

एसबीआई पीओ भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है इसके अलावा आवेदक की आयु सीमा की गणना 1 अप्रैल 2021 को आधार मानकर की जाएगी यानी कि अभ्यार्थी का जन्म 1 अप्रैल 2000 से 2 अप्रैल 1991 के मध्य होना चाहिए , जबकि दोनों तिथि भी सम्मिलित की गई है इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियम अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी

  • Miniumun Age Limit : 21 Years
  • Maximum Age Limit : 30 Years
  • Candiates Age Must Be Between 1 April 1991 To 1 April 2000

Education Qualification

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा sbi po भर्ती 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास निर्धारित की गई है । किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से “ग्रेजुएट” पास अभ्यार्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं 

  • Graduation in any discipline from recognised University over any equivalent qualification recognised as such by central government

Selection Process For SBI PO Recruitment

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा वह मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा

Phase lPreliminary Test : प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों से वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जाएंगे जो कि कुल 100 अंकों के होंगे । इसके अतिरिक्त प्रारंभिक परीक्षा 3 भागो में करवाई जाएगी जिसके लिए समय सभी के लिए अलग-अलग तय किया जाएगा, साथ ही प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा, परीक्षा प्रश्नों की संख्या वह समय सीमा कुछ इस प्रकार है

Name Of TestQuestionsMarksTime Duration
English Language3020 Min
Quantitative Aptitude35Total
Maximum
Marks
100
20 Min
Reasoning Ability3520 Min

Phase ll-Main Examination : प्रारंभिक परीक्षा की तरह है मुख्य परीक्षा का आयोजन भी ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा जिसमें वस्तुनिष्ठ व वर्णनात्मक परीक्षा शामिल होगी । वस्तुनिष्ठ परीक्षा कुल 200 अंकों की होगा और वस्तुनिष्ठ परीक्षा कुल 50 अंकों की होगा । इसके अलावा वस्तुनिष्ठ परीक्षा के समापन के तुरंत बाद अभ्यर्थियों को प्रशासित कंप्यूटर पर अपने वर्णनात्मक परीक्षण के उत्तर टाइप करने होंगे

  1. Objective Test : ऑब्जेक्टिव टेस्ट 4 सेक्शन में आयोजित किया जाएगा जो कि कुल मिलाकर 200 नंबर का होगा प्रत्येक भाग के लिए अलग-अलग समय दिया जाएगा, सिलेबस प्रश्नों की संख्या व उनके नंबर और समय सीमा की जानकारी कुछ इस प्रकार है 
Name of test QuestionsMarksDuration
Reasoning & Computer Aptitude456060 Min
Data Analysis & Interpretation356045 Min
General/ Economy/ Banking Awareness 404045 Min
English Language354040 Min
Total1552003 Hours
  • 2.Descriptive test : वर्णनात्मक परीक्षा के लिए समय सीमा 30 मिनट रहेगी जिसमें अंग्रेजी भाषा (Letter Writing & Essay) के 2 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि कुल मिलाकर 50 नंबर के होंगे

Selection criteria for Phase-lll: Category wise merit list will be drawn on the basis of the aggregate marks scored in Phase-ll (Main Exam). There will be no sectional cut-off. Candidates numbering up to 3 times (approx.) of the category wise vacancies will be shortlisted for Phase- lll from the top of the category wise merit list subject to a candidate scoring the minimum aggregate qualifying Score.

Phase-lll: In view of the Social Distancing and safety measures necessitated due to COVID-19 pandemic, the 3rd Phase may comprise of (i) Interview only (50 marks) OR (ii) Interview (30 marks) & Group Exercises (20 marks).

Application Fees

SBI Bank PO Bharti 2021 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग हेतु ₹750 रखा गया है जबकि एससी एसटी और पीडब्ल्यू वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं । इसी के साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा

  • Gen/OBC/Ews Candidates : ₹750
  • SC/St/Pwd Candiates Can Apply Free For These Vacancy

Important Links And Dates

Preliminary Examination Admit CardClick Here
Form Start Date5 October 2021
Form Last Date25 October 2021
Official NotificationClick Here
Official Websitehttps://sbi.co.in/
Apply Online
Preliminary Test नवंबर या दिसंबर महा में
WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here