WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Samanya Hindi Model Paper For Competition Exams

Model Paper For Competition Exams 2021 Of Samanya Hindi

For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 By newsbyav.com


General Hindi Question And Answer :-

1. विकारी शब्द नहीं है-

(a) क्रियाविशेषण

(b) विशेषण

(c) सर्वनाम

(d) संज्ञा

2. कौन-सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा का है?

(a) प्रभुता

(b) शत्रुता

(c) महावीर

(d) ममता

3. सम्बन्ध तत्पुरुष समास का उदाहरण है-

(a) बाणाहत

(b) कर्महीन

(c) जलयान

(d) युद्ध भूमि

4. ‘पानी’ शब्द में कौन-सी संज्ञा है?

(a) व्यक्तिवाचक

(b) द्रव्यवाचक

(c) भाववाचक

(d) समूहवाचक

5. अरे! तुम आ गए। वाक्य में अरे के बाद लगा चिह्न है-

(a) अल्प विराम चिह्न

(b) विस्मयादि बोधक चिह्न

(c) पूर्ण विराम चिह्न

(d) उद्धरण चिह्न

6. ‘जूही की कली’ किसकी काव्य रचना है?

(a) जयशंकर प्रसाद

(b) सूर्यकांत त्रिपाठी “निराला”

(c) महादेवी वर्मा

(d) सुमित्रानन्दन पंत

7. सम्प्रदान तत्पुरुष समास का उदाहरण है-

(a) युद्धभूमि

(b) भयाकुल

(c) धनहीन

(d) तुलसीदास कृत

8. ‘कुशासन’ शब्द में कौन-सी संधि है?

(a) दीर्घ संधि

(b) गुण संधि

(c) वृद्धि संधि

(d) यण संधि

9. ‘अभ्युदय’ में कौन-सा उपसर्ग है?

(a) अभी

(b) अधि

(c) आभी

(d) अभि

10. ‘बहूर्जा’ का सही संधि- विच्छेद होगा-

(a) बहु + उर्जा

(b) बहु + ऊर्जा

(c) बहू + ऊर्जा

(d) इनमें से कोई नहीं

11. निम्न में से से कौन-सा अव्ययीभाव समास है?

(a) गृहागत

(b) प्रतिदिन

(c) आचारकुशल

(d) कुमारी

12. अड़ियल में कौन-सा प्रत्यय है?

(a) इत

(b) इया

(c) इयल

(d) ईला

13. ‘दायक’ शब्द में संधि है-

(a) दीर्घ संधि

(b) यण संधि

(c) अयादि संधि

(d) वृद्धि संधि

14. देवासुर में कौन-सा समास है?

(a) बहुव्रीहि

(b) कर्मधारय

(c) तत्पुरुष 

(d) द्वंद्व

15. जब किसी वाक्य के बाद कोई सूची देनी हो या

विश्लेषण करना हो तो उसके पहले कौन-सा चिह्न लगता है?

(a) विवरण चिह्न

(b) निर्देशक चिह्न

(c) उद्धरण चिह्न

(d) योजक चिह्न

16. छायावाद के जाने-माने चार स्तम्भों में निम्न में से कौन नहीं है?

(a) माखनलाल चतुर्वेदी

(b) महादेवी वर्मा

(c) निराला

(d) प्रसाद

17. “मैं कृतार्थ देह, तृणों लघु दोने में तुम मेरी आत्मा का पावक करती धारण” ये किसकी कविता की पंक्तियाँ हैं?

(a) जयशंकर प्रसाद

(b) सुमित्रानंदन पंत

(c) महादेवी वर्मा

(d) निराला

18. “थोथा चना बाजे घना” लोकोक्ति का अर्थ होगा-

(a) खाली व्यक्ति बातें अधिक करता

(b) थोथे चने में अधिक आवाज आती है

(c) गुणहीन व्यक्ति अधिक दिखावा करता है

(d) मूर्ख व्यक्ति वाचाल होता है।

19. निश्चय बोधक क्रिया विशेषण शामिल है-

(a) परिमाणवाचक में

(b) रीतिवाचक में

(c) स्थानवाचक में

(d) इनमें से कोई नही

20. “शक्ति शाली की ही विजय होती है।” भाव का बोध

कराने वाली लोकोक्ति है-

(a) ऊँट के मुँह में जीरा

(b) जिसकी लाठी उसकी भैंस

(c) एक पंथ दो काज

(d) उपर्युक्त सभी

21. ‘कपर्दिका’ शब्द तद्भव रूप है-

(a) कौड़ी

(b) किरन

(c) किवाड़ 

(d) कड़वा

22. “घाट-घाट का पानी पीये होना।” लोकोक्ति का सही

अर्थ है-

(a) चालाक होना

(b) सज्जन होना

(c) नालायक होना

(d) बहुत अनुभवी होना

23. ‘आसमान’ किस भाषा का शब्द है?

(a) संस्कृत भाषा का

(b) हिन्दी भाषा का

(c) फारसी भाषा का

(d) अरबी भाषा का

24. ‘उत्कृष्ट’ शब्द का विलोम है-

(a) आकृष्ट

(b) अनेक

(c) निकृष्ट

(d) उत्कर्ष

25. “ऊँची दुकान फीका पकवान” लोकोक्ति का अर्थ है-

(a) दिखावा अधिक वास्तविकता कम

(b) कपटपूर्ण आचरण

(c) बिल्कुल बेकार व्यक्ति होना

(d) अपनी कमी दूसरों पर थोपना

26. निम्न में ‘रूढ़’ शब्द है-

(a) पीताम्बर

(b) दशानन

(c) गाय

(d) विद्यालय

27. भावार्थ के आधार पर भाषा की सबसे छोटी इकाई है-

(a) ध्वनी

(b) वर्ण

(c) शब्द 

(d) वाक्य

28. “नमक-मिर्च मिलाना” मुहावरे का अर्थ है-

(a) क्रोध प्रकट करना

(b) सब्जी बनाना

(c) धैर्य खोना

(d) बढ़ा-चढ़ाकर कहना

29. ‘गोपन’ शब्द का सही विलोम शब्द होगा

(a) निरुद्देश्य

(b) प्रकाशन

(c) निर्माण

(d) उपमेय

30. “सोहन ईमानदार लड़का है।” रेखांकित शब्द में वाक्य का अंग है-

(a) उद्देश्य

(b) विधेय

(c) उद्देश्य और विधेय

(d) इनमें से कोई नहीं

31. “सेंत मेंत में काम करवाना” मुहावरे का सही अर्थ है-

(a) नाउम्मीद होना

(b) यूँ ही मुफ्त में काम करवाना

(c) अन्य व्यक्तियों से अपना स्वार्थ सिद्ध करना

(d) कुछ भी समझ में न आना

32. ‘धातु’ में ना जोड़ने पर क्या बनता है?

(a) संज्ञा

(b) सर्वनाम

(c) क्रिया

(d) विशेषण

33. किंतु, परंतु, इसलिए, और से जुड़े वाक्य हैं-

(a) सरल वाक्य

(b) मिश्र वाक्य

(c) संयुक्त वाक्य

(d) साधारण वाक्य

34. “लालायित होना” अर्थ का सही मुहावरा है-

(a) मुँह में पानी भरना।

(b) पानी-पानी होना।

(c) मक्खन लगाना।

(d) मन में लड्डू फूटना।

35. अकर्मक क्रिया वह होती है-

(a) जिसका फल कर्म पर पड़ता है।

(b) जिस क्रिया के कर्म की आवश्यकता नहीं होती।

(c) जिसका कर्त्ता नहीं होता।

(d) जिसमें कर्म अथवा क्रिया दोनों हो।

36. “राहुल ने कहा कि मैं नहीं जाऊँगा।”किस प्रकार का वाक्य है?

(a) मिश्र/मिश्रित वाक्य

(b) सरल वाक्य

(c) संयुक्त वाक्य

(d) साधारण वाक्य

37. प्रेरणार्थक क्रिया का उदाहरण नहीं है-

(a) गोविन्द ने राम को जगवाया।

(b) रमेश मजदूर से पेड़ कटवाता है।

(c) सोहन मोहन से पत्र लिखवाता है।

(d) वह खाना खाकर सो गया।

38. हिन्दी भाषा का मानक समय

(a) 1500 ई.पू.

(b) 1000 ई.पू.

(c) 1100 ई.पू.

(d) 1200 ई.पू.

39. ‘वल्लभ’ तुम यहाँ से जाओ’ वाक्य में प्रयुक्त क्रिया का काल है-

(a) आज्ञार्थक वर्तमान काल

(b) अपूर्ण वर्तमान काल

(c) संदिग्ध वर्तमान काल

(d) संभाव्य वर्तमान काल

40. हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 14 अगस्त

(b) 14 सितंबर

(c) 14 अक्टूबर

(d) 14 नवम्बर

41. हिन्दी भाषा के कौशलों का सर्वमान्य क्रम है-

(a) सुनना, पढ़ना, बोलना,लिखना

(b) सुनना, लिखना, पढ़ना, बोलना 

(c) सुनना, बोलना, पढ़ना,लिखना

(d) पढ़ना, लिखना, बोलना,सुनना

42. मुख के द्वारा उच्चारित वह ध्वनि, जिसका नाश नहीं हो, कहलाती है-

(a) वर्ण

(b) ध्वनि

(c) अक्षर

(d) शब्द

43. “बिनु पग चले सुने बिनु काना” यहाँ कौन-सा

अलंकार प्रयुक्त हुआ है?

(a) उपमा

(b) दीपक

(c) असंगति

(d) विभावना

44. ‘अलका का तोता हरा है।’ इस वाक्य में ‘हरा’ शब्द

कौन-सा विशेषण है?

(a) प्रविशेषण

(b) सार्वनामिक विशेषण

(c) विधेय विशेषण

(d) विशेष्य विशेषण

45. ‘पुराण’ में ‘इक’ प्रत्यय लगाने पर सही शब्द रूप

होगा-

(a) पुराणिक

(b) पौराणिक

(c) पेराणिक

(d) पुराणेक

46. भरतमुनि द्वारा रचित ग्रंथ का नाम है-

(a) काव्यादर्श

(b) काव्य प्रकाश

(c) ध्वन्यालोक

(d) नाट्यशास्त्र

47. किस रस को ‘रसराज’ माना जाता है?

(a) भयानक

(b) वीर

(c) करुण

(d) शृंगार

48. “लता बहुत सुन्दर थी” वाक्य में विशेष्य पद है-

(a) लता

(b) थी

(c) सुन्दर

(d) बहुत

49. “लाभ ही लाभ होना” अर्थ के लिए सही मुहावरा होगा-

(a) फुले न समाना

(b) मीठी नींद सोना

(c) पौ बारह होना

(d) बैर मोल लेना

50. “वह मोटा आदमी था।” रेखांकित पद में विशेषण है-

(a) व्यक्तिवाचक

(b) गुणवाचक

(c) भिन्नतावाचक

(d) संकेतवाचक

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment