Saksham Medhavi National Scholarship Scheme 2021 :- मानव संसाधन विकास मिशन (HRDM) द्वारा मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत सक्षम छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं | मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप योजना के तहत जो भी विद्यार्थी इस में भाग लेता है और निर्धारित किए गए अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में आता है तो उसे प्रोत्साहन राशि दी जाएगी | योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 15 May 2021 तक इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इसी के साथ Saksham छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा का आयोजन 30 May 2021 को होगा | जो भी विद्यार्थी इस योजना में भाग लेना चाहता है तो वह विद्यार्थी अपने घर बैठे मेधावी ऐप के माध्यम से परीक्षा दे सकता है |Saksham Medhavi National Scholarship योजना के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है | आवेदन किस प्रकार किया जाए इसकी सारी जानकारी नीचे दी गई है | आवेदक आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें
Page Content
Education Qualification For Saksham Medhavi National Scholarship
मानव संसाधन विकास मिशन द्वारा मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप सक्षम छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को न्यूनतम 10 वीं पास होना अनिवार्य है | इसी के साथ अगर आवेदक 12वीं, ग्रेजुएट, या पोस्ट ग्रेजुएट हो या किसी भी अन्य डिप्लोमा कोर्स का स्टूडेंट हो तो भी वह इस Scholarship Yojna में भाग ले सकता है |
Application Fees Saksham Scholarship
Application Fees For Saksham Medhavi National Scholarship Scheme 2021 Is ₹300
सक्षम मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुल्क ₹300 तय किया गया है | इसी के साथ ऑनलाइन टेस्ट के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थी को ₹300 शुल्क देना होगा | यदि आवेदक किसी भी मेरिट लिस्ट में नहीं आता है या कम से कम 35% अंक लाता हो तो उसे ₹300 पंजीकरण शुल्क वापस कर दिए जाएंगे
Age Limit For Saksham Scholarship Yojna
“सक्षम” मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप 2021 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 16 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए | इस आयु सीमा के अंतर्गत आने वाले व्यक्ति इस योजना में भाग ले सकते हैं | यह आयु सीमा सभी वर्ग के लिए सामान्य होगी |
- Minimum Age Limit :- 16 Year
- Maximum Age Limit :- 40 Year
Saksham Scholarship Yojna Exam Pattern

Exam Patter की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें ऑफिशल नोटिफिकेशन में “Syllabus” “Exam Pattern” की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है |
Scholarship Amount
- Group A > 686 Students > Rs.6000 For 2 Months
- Group B > 309 Students > Rs.3000 For 2 Months
- Group C > 243 Studenst > Rs.1500 For 2 Months
686 अभ्यर्थियों को Type A छात्रवत्तृि दी जाएगी Rs.6000/- (First Month) एवं Rs.6000/- (Second Month)
309 अभ्यर्थियों को Type B छात्रवत्तृि दी जाएगी Rs.3000/- (First Month) एवं Rs.2000/- (Second Month)
243 अभ्यर्थियों को Type C छात्रवत्तृि दी जाएगी Rs.1500/- (First Month) एवं Rs.1500/- (Second Month)
– और जो अभ्यार्थी परीक्षा में कम से कम 35% या अधिक अंक लाते हैं और किसी भी Merit List में नहीं आते हैं उन्हें सांत्वना पुरस्कार स्वरूप पंजीकरण शुल्क ₹300 वापस कर दिया जाएगा
How To Apply For Saksham Medhavi National Scholarship
“सक्षम” मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन किस प्रकार करें ?
- सबसे पहले आप लोगों को “Medhavi Android Application” डाउनलोड कर लेना है ,किसी अन्य माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा |
- उसके बाद आप लोगों को “Registration” सेक्शन पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी भर देनी है
- ऑनलाइन फॉर्म में फोटो वह हस्ताक्षर अपलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं है
- इसके बाद आप लोगों को ऑनलाइन माध्यम से “परीक्षा शुल्क” ₹300 जमा करना होगा
- शुल्क जमा हो जाने के बाद “Submit” बटन दबाकर फॉर्म को जमा कर दें
- ऑनलाइन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो जाने के बाद आप लोगों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक ईमेल भेजा जाएगा जहां आपको पंजीकरण संख्या मिलेगी |
- इसके बाद आप लोग को ऑनलाइन आवेदन का स्नैपशॉट ले लेना है और उसे संभाल कर रखें
- ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य है इसके अतिरिक्त किसी भी प्रिंटआउट को डाक द्वारा ना भेजें।
- अभ्यार्थियों को सलाह दी जाती है की अंतिम तिथि की प्रतीक्षा ना करते हुए समय से ही फॉर्म भर दें।
- केवल सफल व योग्य अभ्यार्थियों को ही बैंक खाते की जानकारी देने की आवश्यकता होगी। बैंक खाते की जानकारी मेधावी एप के ‘CLAIM SCHOLARSHIP सेक्शन पर जाकर देनी होगी। CLAIM SCHOLARSHIP सेक्शन परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात एक्टिव कर दिया जाएगा जो केवल दी गयी तिथियों के लिए ही एक्टिव रहेगा।
Important Dates And Links
Registration start | 01-04-2021 |
Registration deadline | 15-05-2021 |
Exam date | 30-05-2021 |
Publication of result declaration and answer table | 02-06-2021 (09:00 AM) |
Official Notification | Click Here |
Official Website | https://www.medhavionline.org/ |
Medhavi Official Android App | Click Here |
Also Read Our Latest Posts :- 1.Registration For Covid-19 Vaccine Online Full Process
Also Read Our Latest Posts :- 2.Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana
Stay home stay safe
Stay home stay safe