RPSC RAS Bharti 2021 Syllabus, Application Form, Apply Online

RPSC RAS Bharti 2021 For 988 Post :- आरपीएससी आरएएस भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, कार्मिक विभाग द्वारा लगभग 3 साल के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग को आरएस एवं अधीनस्थ परीक्षा 2021 के लिए अभ्यर्थना भेज दी है , आरपीएससी आरएएस भर्ती का ऑफिशल ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है, इस पोस्ट के लिए 988 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन 4 अगस्त 2021 से शुरू होंगे जो कि 2 सितंबर 2021 तक चलेंगे,  RPSC RAS Bharti 2021 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा, RAS Bharti 2021 के लिए प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी  इच्छुक अभ्यार्थी अंतिम तिथि से पूर्व ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं , बाकी इस भर्ती के अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें।

RPSC RAS Bharti 2021 Age Limit

आयु सीमा :- RPSC RAS Bharti 2021 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए, इसके अलावा आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी, आरक्षित वर्गों  को नियम अनुसार राज्य सरकार द्वारा आयु सीमा में छूट दी जाएगी

  • Minimum Age Limit :- 21 Years
  • Maximum Age Limit :- 40 Years

Education Qualification

शैक्षणिक योग्यता :- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ‘स्नातक’ पास अभ्यार्थी आरपीएससी आरएएस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकता है ‘Graduate‘ Candidate Can Apply For RPSC RAS Bharti 2021

Selection Process And Syllabus For RPSC RAS Bharti 2021

चयन प्रक्रिया :- आरएएस भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थियों का चयन तीन पड़ाव के अनुसार किया जाएगा,

1.Preliminary Exam200
2.Main Examimation900
3.Interview100

1.Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा) :- सिर्फ पास करना है

RAS Bharti के लिए सर्वप्रथम प्रीलिम्स एग्जाम देना होता है, इस परीक्षा में आप लोगों से 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि 200 नंबर के होते हैं , इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव और समान अंक के होंगे और नेगेटिव मार्किंग 1/3 होती है | प्रीलिम्स परीक्षा में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं

SubjectQuestionsMarksTime Duration
General Knowledge and
General Science
1502003 Hours
RPSC RAS Pre-Exam Syllabus & Exam Pattern 2021 – HindiClick Here
RPSC RAS Pre-Exam Syllabus & Exam Pattern 2021 – EnglishClick Here

2. Main Examimation (आरएएस मुख्य परीक्षा) :- 800 नंबर का पेपर होगा

RAS Main Examination :- प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई कर लेने के बाद आप लोगों को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाता है, मुख्य परीक्षा के 4 पेपर होते हैं प्रत्येक पेपर 200 नंबर के होते है जो कि कुल मिलाकर 800 नंबर का हो जाता है, इन पेपर्स के लिए समय सीमा 3 घंटे रहेगी मुख्य परीक्षा पेपर मै ऑब्जेक्टिव प्रश्न नहीं पूछे जाते यह एक लिखित परीक्षा है , इस परीक्षा मैं सामान्य अंग्रेजी एवं हिंदी, और जनरल स्टडीज से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं

PapersMarksTime Duration
General Studies – 12003 Hours
General Studies – 22003 Hours
General Studies – 32003 Hours
General English and Hindi2003 Hours
RPSC RAS Main-Exam Syllabus & Exam Pattern 2018 – HindiClick Here
RPSC RAS Main-Exam Syllabus & Exam Pattern 2018 – EnglishClick Here

3. Interview (साक्षात्कार) :- 100 नंबर 

RAS Interview :- जो कैंडिडेट प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा  मैं पास हो जाते है तो उसके बाद उन लोगों का  पर्सनल इंटरव्यू लिया जाता है यह साक्षात्कार 100 नंबर का होता है,

किस आधार पर होगा चयन :-  आरएएस मुख्य परीक्षा एवं  इंटरव्यू को मिलाकर टोटल 900 नंबर होते हैं ( Main Exam 800 + Inteview 100 = 900) , फिर 900 नंबर के प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाती है , Finale Merit List के अनुसार अभ्यार्थियों का सिलेक्शन होता है

Application Fees

 RPSC RAS Bharti 2021 के लिए आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार है :

  • सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : ₹350
  • राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, EWS के आवेदक हेतु : 250
  • समस्त निशक्तजन राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों हेतु ₹150
  • टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं बांरा जिले के किशनगंज और शाहाबाद तहसील के सहरिया जनजाति हेतु भी परीक्षा शुल्क ₹150 होगा

Important Dates And Links

Note :- RPSC RAS Bharti 2021 के लिए नया सिलेबस जारी नहीं किया गया है इसलिए आप लोग पुराने सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी जारी रखें,   RAS परीक्षा 2021 में पाठ्यक्रम को लेकर अगर कोई बदलाव किए जाते हैं तो उसकी जानकारी आप तक जल्द से जल्द पहुंचा दी जाएगी

Form Start Date4 August 2021
Form Last Date2 September 2021
Pre-Exam Date27 October
Exam Date Official Click Here
Apply Online
Official NotificationClick Here
Official Websitehttps://rpsc.rajasthan.gov.in/
WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment