RPSC Ground Water Department Recruitment 2022 : राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा भू जल विभाग के लिए 53 पदों पर भर्ती हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है । इस भर्ती के तहत भूजल विभाग में विभिन्न पोस्टों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा । भूजल विभाग भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 3 फरवरी 2022 से शुरू होंगे जो कि 2 मार्च 2022 तक चलेंगे । इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के पश्चात एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े एवं ऑफिशल नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है ।
RPSC Ground Water Department Recruitment 2022 Official Notification : Click Here
RPSC Ground Water Department Recruitment 2022 Post Detai
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा भूजल विभाग के विभिन्न पोस्टों के लिए 53 पदों हेतु भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, पोस्ट के नाम और उनके पदों की संख्या की विस्तृत जानकारी कुछ इस प्रकार है
- कनिष्ठ भू भौतिकविद : 5
- कनिष्ठ भू जल वैज्ञानिक : 8
- तकनीकी सहायक (रसायन) : 4
- तकनीकी सहायक (भू जल विज्ञान) : 36
RPSC Ground Water Department Recruitment 2022 Age Limit
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की आयु सीमा 20 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक रखी गई है । साथ ही इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी एवं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है
- Minimum Age Limit : 20 Year
- Maximum Age Limit : 40 Year
RPSC Ground Water Department Recruitment 2022 Education Qualification
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान ग्राउंड वाटर डिपार्टमेंट भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता पोस्ट के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है जो कि कुछ इस प्रकार है ,
- कनिष्ठ भू भौतिकविद : M.Sc. Geophysics or M.Tech. (Electronics) from a University or Institution established by law in India. 2 Years’ experience of handling geophysical equipment.
- कनिष्ठ भू जल वैज्ञानिक : M.Sc./M.Tech./M.Sc.(Tech.) in Geology or Applied Geology from a University established by law in India, or Diploma in Applied Geology from Indian School of Mines, Dhanbad.
- तकनीकी सहायक – रसायन : M.Sc. in Chemistry
- तकनीकी सहायक – भू जल विज्ञान : M.Sc./M.Tech./M.Sc.(Tech.) in Geology or Applied Geology from a University established by law in India, or Diploma in Applied Geology from Indian School of Mines, Dhanbad.
Application Fees
- सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : रुपये 350/-
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदक हेतु : रुपये 250/-
- निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों हेतु : रुपये 150/-
- टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदक हेतु : रुपये 150/-
Selection Process For Ground Water Department Recruitment
राजस्थान ग्राउंड वाटर डिपार्टमेंट भर्ती 2022 में अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. लेकिन यदि आवेदन करने वालों की संख्या अधिक हो जाती है उस स्थिति में संवीक्षा परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें.
Important Links And Dates
Online Application Start Date | 03 February 2022 |
Online Application Last Date | 02 March 2022 |
Official Notification | Click Here |
Official Website | https://rpsc.rajasthan.gov.in/ |
Apply Online | Click Here |