WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now
Government Job

RPSC First Grade Teacher Recruitment 2022 Admit Card, Exam Date

RPSC First Grade Teacher Recruitment 2022 | 6000 Posts : राजस्थान फर्स्ट ग्रेड भर्ती 2022 का इंतजार अभ्यर्थी काफी समय से कर रहे हैं, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान प्रथम श्रेणी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है यह भर्ती कुल 6000 पदों के लिए आयोजित की जाएगी । इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 5 मई 2022 से लेकर 4 जून 2022 तक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं साथ ही भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा एवं पदों का वर्गीकरण के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े एवं ऑफिशल नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है । RPSC फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा (ग्रुप-D,E) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है, अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना परीक्षा जिला चेक कर सकते है और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है

Download RPSC First Grade Teacher Bharti Admit Card : Click Here

RPSC First Grade Teacher Recruitment 2022 Post Detail

राजस्थान प्रथम श्रेणी व्याख्याता भर्ती के लिए 6000 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है , साथ ही किस विषय में कितने पदों पर भर्ती है उसकी विस्तृत जानकारी कुछ इस प्रकार है

  • हिदी : 1462
  • इतिहास : 807
  • वाणिज्य : 130
  • राजनीति विज्ञान : 1196
  • अंग्रेजी : 342
  • संस्कृत : 194
  • जीव विज्ञान : 162
  • रसायन विज्ञान : 122
  • गृह विज्ञान : 22
  • गणित : 68
  • भौतिक विज्ञान : 82
  • कृषि विज्ञान : 280
  • भूगोल : 793
  • अर्थशास्त्र : 62
  • समाजशास्त : 13
  • लोक प्रशासन :9
  • उर्दू : 40
  • चित्रकला : 70
  • संगीत : 12
  • पंजाबी : 15
  • शारीरिक शिक्षा : 112
  • Coach (Wrestling) : 1
  • Coach (Kho-Kho) : 1
  • Coach (Hockey) : 1
  • Coach (Gymnastics) :1
  • Coach (Football) : 3

RPSC First Grade Teacher Recruitment 2022 : Age Limit

1st Grade Teacher Bharti Age Limit, आरपीएससी प्रथम श्रेणी व्याख्याता भर्ती 2022 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे साथ ही आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को राजस्थान सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी ।

  • Minimum Age Limit : 21 Years
  • Maximum Age Limit : 40 Years

RPSC First Grade Teacher Recruitment 2022 : Education Qualification

RPSC First Grade Teacher Recruitment Education Qualification, आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार है

  • सरकार द्वारा माननीय शिक्षा स्नातक और सुसंगत विषय में स्नातकोत्तर डिग्री या उसके समतुल्य कोई अन्य अहर्ता ।
  • उक्त पद के लिए शैक्षणिक योग्यता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ है या होने वाला व्यक्ति भी आवेदन के लिए पात्र होगा परंतु उससे आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा से पूर्व शैक्षणिक अहर्ता अर्जित करने का सबूत देना होगा

Selection Process For 1st Grade Teacher

First Grade Teacher Bharti में अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रशन होंगे. परीक्षा 450 अंक की होगी. जिसमें प्रथम पेपर 150 अंक का और द्वितीय पेपर 300 अंक का होगा. प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 की नेगेटिव मार्किंग होगी. विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर शीघ्र ही जारी किया जाएगा.

  1. Written Examination
  2. Interview
  3. Document Verification

First Grade Teacher Syllabus & Exam Pattern

RPSC 1st Grade Bharti 2022 Syllabus And Exam Pattern For Paper-1 
Syllabus QuestionsMarks
History of Rajasthan and Indian History with special emphasis on Indian National Movement1530
Mental Ability Test, Statistics (secondary Level), Mathematics (Secondary Level), Language Ability Test: Hindi, English 2040
Current Affairs1020
General Science, Indian Polity, Geography of Rajasthan1530
Educational Management, Educational Scenario in Rajasthan, Right to Education Act, 20091530
TOTAL75150
RPSC 1st Grade Bharti 2022 Syllabus And Exam Pattern For Paper-2
Syllabus QuestionsMarks
Knowledge of subject concerned: Senior Secondary Level55110
Knowledge of subject concerned: Graduation Level55110
Knowledge of subject concerned: Post- Graduation Level1020
Educational Psychology, Pedagogy, Teaching Learning Material, Use of Computers and Information Technology in Teaching Learning3060
TOTAL150300

Application Fees

  • सामान्य (अनारक्षित) वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 350 रुपये
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदक हेतु : 250 रुपये
  • निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों हेतु : 150 रुपये
  • टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदकों हेतु : 150 रुपये
Download Admit CardClick Here
Check Exam Centre LocationClick Here
Exam Date NoticeClick Here
Form Start Date05 May 2022
Form Last Date04 June 2022
Official Notification Click Here
No. Of Post 6000
Apply OnlineClosed
Official Websitehttps://rpsc.rajasthan.gov.in/
WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment