WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now
Government Job

RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2021

RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2021 : बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हेतु सहायक सांख्यिकी अधिकारी ( Assistant statistical Officer) की पोस्ट हेतु 218 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2021 से शुरू होंगे जो कि दिनांक 20 दिसंबर 2021 तक चलेंगे इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन शुरू होने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं साथ ही इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े एवं भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है ।

RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2021 : Click Here

RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment Post Detail

राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हेतु सहायक सांख्यिकी अधिकारी की पोस्ट के लिए 218 पदों के लिए भर्ती का अधिकारी नोटिफिकेशन जारी किया गया है । इस के तहत टीएसपी क्षेत्र हेतु 15 पद रखे गए हैं जबकि नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 203 पद निर्धारित किए गए हैं साथ ही पदों की संख्या की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन चेक करें

  • Non-TSP : 203 पद
  • TSP :15 पद
  • Total Number Of Posts : 218

Age Limit

RPSC सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2021 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है व आयु सीमा की गणना दिनांक 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी ‌। साथ ही आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमअनुसार छूट भी दी गई है जिसकी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन देखें

Education Qualification

RPSC Assistant Statistical Officer Bharti 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार है :

  1. At least a second class master’s degree in Mathematics, Statistics, Economies or Commerce OR Master degree in any of the above subject with one year diploma in Statistics from a recognized University established by law in India.
  2. “0” or Higher Level Certificate Course conducted by POEACC under control of the Department of Electronics, Goverment of India. OR Certificate course on Computer concept by New Certificate organized under National State Council OR Vocational Training Scheme or Degree/Diploma/Certificate in Computer Science Computer Application from a University established by law in India or from an instituion recognized by the Government OR Senior Secondary Certificate from a recognized Board of Secondary Education in the Country, with Computer Science Computer Application as one of the subjects. OR Diploma in Computer Science & Engineering from a Polytechnic institution recognized by the Government. OR Rajasthan State Certificate Course in Information Technology (RSCIT) conducted by Vardhaman Mahaveer Open University, Kota under control of Rajasthan Knowledge Corporation Limited,
  3. Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthani culture,

Application Fees

  • सामान्य (अनारक्षित) वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु – रुपये 350/-
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदक हेतु – रुपये 250/-
  • निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों हेतु – रुपये 150/-
  • टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदकों हेतु – रुपये 150/-

How To Apply For Assistant Statistical Officer Recruitment

  1. ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग के ऑनलाईन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Apply Online Link को Click कर अथवा एस.एस.ओ. (SSO) पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा।
  2. Recruitment Portal पर आधार आधारित One Time Registration (OTR) भी कर अभ्यर्थी परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकता है।
  3. अभ्यर्थियों को परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के पश्चात् Recruitment Portal पर उपलब्ध भुगतान सुविधा से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र क्रमांक (Application I.D) जनरेट करना होगा।
  4. आवेदन की अंतिम दिनांक से पूर्व अर्जित सभी शैक्षणिक योग्यता/अनुभव के दस्तावेज आवेदन के समय ही अपलोड किये जाऐं, अन्यथा बाद में स्वीकार नहीं किये जायेंगे। केवल आवेदन के पश्चात् अर्जित शैक्षणिक योग्यता/अनुभव ही बाद में विचारणीय होंगे।
  5. आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करते समय अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो Recruitment Portal पर दिये गये Helpdesk Number या E-Mail पर सम्पर्क करें।

Important Links And Dates

Form Start Date1 December 2021
Form Last Date20 December 2021
Official NotificationClick Here
Official Websitehttps://rpsc.rajasthan.gov.in/
Apply OnlineClick Here

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment