WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Registration For Covid-19 Vaccine Online Full Process

Registration For Covid-19 Vaccine Online :- देश में कोरोना के हालातों को बढ़ते देखकर भारत सरकार ने कोरोना टीका करण का अगला चरण 1 मई 2021 से शुरू करने का सुनिश्चित किया है | इससे पहले भी सरकार द्वारा टीकाकरण का अभियान चलाया गया था पर उस वक्त सिर्फ और सिर्फ 45 साल से ऊपर के व्यक्ति ही  कोरोना के लिए वैक्सीन लगवा सकते थे | लेकिन अब नए चरण में 18 साल या 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति कोरोना का टीका लगवाने के पात्र होगा |

लेकिन इस टीकाकरण प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं अब 18 वर्ष से 44 वर्ष के व्यक्ति को टीका लगाने हेतु Self Online Covid-19 Registration करवाना होगा जो कि अनिवार्य है  बिना रजिस्ट्रेशन अब किसी भी व्यक्ति को टीका नहीं लगाया जाएगा |  टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल 2021 शाम 4:00 बजे से शुरू कर दिया गया है इसी के साथ अगर कोई 45 साल से ऊपर का व्यक्ति भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाना चाहता है तो उसके लिए भी प्रक्रिया सामान्य रहेगी |

Important Note Update :- 1 मई से 18 से 44 उम्र के लोगों का भी वैक्सीनेशन किया जाएगा, लेकिन वैक्सीनेशन केवल उन 11 जिलों में ही होगा, जहां संक्रमित केस ज्यादा आ रहे हैं। इन 11 जिलों में होगा वैक्सीनेशन राजस्थान में एक मई से जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, सीकर, अजमेर, धौलपुर और पाली जिले में वैक्सीनेशन होगा। ऐसे में इन जिलों में शनिवार से 18 से 45 साल के लोगों को टीके लगने शुरू हो जाएंगे।

From Where We Register For Covid-19 Vaccine  

कैसे और कहां से करें आवेदन :-  Covid-19 की वैक्सीन के Online Registration के लिए आप लोग  Cowin App,  Arogya Setu (आरोग्य सेतु)  या फिर Cowin  की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कोविड-19 की वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | सर्वप्रथम आप लोगों को इन एप्लीकेशन पर मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगइन करना होगा मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाएगी जिसके द्वारा आप ऑटोमेटिक एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाएंगे |  आपका अकाउंट सक्सेसफुल क्रिएट होने के बाद आप लोगों को आपकी सभी जानकारी जैसे की उम्र लिंग इत्यादि और साथ ही में आधार कार्ड भी अपलोड करना होगा | इस प्रक्रिया के बाद आप लोगों को आपके नजदीकी टीकाकरण केंद्र का चयन करने का सुझाव दिया जाएगा वहां से आप अपने टीकाकरण केंद्र का चयन करके  वैक्सीनेशन के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं |  इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक Registration For Covid-19 Vaccine के लिए रजिस्ट्रेशन 1507  पर डायल करके भी कर सकते हैं

Registration Application And Website Link

CoWin AppClick Here 
Arogya Setu AppClick Here 
Cowin Official Website Linkhttps://selfregistration.cowin.gov.in/
Online Registration Start Date28 April 2021 Form 4 PM
Vaccination Start Date For 18-44 Year 1 May 2021

How To  Register On Arogya Setu App For Covid-19 Registration

आरोग्य सेतु एप पर Covid-19 के लिए कैसे Online Registration करें :-

1.सबसे पहले आप लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर लेना है वहां आपको आरोग्य सेतु एप dashboard पर “Cowin” का ऑप्शन मिलेगा आप लोगों को उस पर क्लिक करना है 

 2.वहां क्लिक करने के बाद आप लोगों को Login/Registration  पर क्लिक करना है |

 3.इसके बाद आप लोगों को आपके मोबाइल नंबर से Login/Registration करना होगा

4.मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाएगी जिससे इंटर करके आप अपने मोबाइल नंबर वेरीफाई कर सकते हैं

5.इसके अगले चरण में यह आपकी आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जैसे आईडी में से किसी एक को चुनने का बोला जाएगा आप लोग अपनी इच्छा अनुसार कोई भी ID चुन लेनी है 

6.फिर आप लोगों को आपका नाम जन्मतिथि  जैसी सामान्य जानकारी की डिटेल भरनी होगी

7.इसके बाद आप जैसे ही आपके पिन कोड डालोगे आपके सामने वैक्सीन सेंटर की लिस्ट खुल जाएगी  वहां से आप अपना पसंदीदा सेंटर को  सेलेक्ट कर सकते हैं

Note :- अधिकतम 4 लाभार्थी एक मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं |

  • Download Arogya Setu App >>
  • Click On The “Cowin” Option On Dashboard >>
  • Register By You Mobile Number >>
  • Enter OTP For Registration >>
  • Upload Any Of Your Verify Document >>
  • Fill Your Basic Information ( Name Age gender) Correctly >>
  • Enter Your Pincode >>
  • Choose Your Nearby Vaccination Centre >> 

Why Registration Is Compulsory 

देश में कोविड-19 के बढ़ते  संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जल्द से जल्द सभी लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया चालू कर दी है |  इस बार रजिस्ट्रेशन का माध्यम ऑनलाइन रखा गया है जिससे कि लाभार्थी खुद-ब-खुद अपनी जानकारी प्रदान करके Covid-19 Vaccine के लिए Online registration कर सकता है |

Covid-19 Online Registration से फायदा यह है कि जिस भी व्यक्ति को वैक्सीन लगानी है वह अपनी इच्छा अनुसार कोई भी नजदीकी अस्पताल एवं कोई भी वैक्सीनेशन सेंटर का चयन कर सकता है |

Is Covid-19 Vaccine Free

“Yes” कोविड-19 के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु किसी भी तरह का कोई भी चार्ज नहीं रखा गया है कोई भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन मुक्त कर सकता है इसके अलावा कोविड-19 के लिए भी इसी तरह का कोई मूल्य नहीं लिया जाएगा यह पूरी प्रक्रिया एकदम मुफ्त है 

Is Covid-19 Vaccine Is Safe  

क्या कोविड-19 की वैक्सीन सुरक्षित है ?  जी हां कोविड-19 की वैक्सीन 100% सुरक्षित है अगर आज की रिपोर्ट को देखा जाए तो जिन लोगों ने वैक्सीन लगा रखी है उन लोगों को साधारण लोगों के मुकाबले कोरोनावायरस होना की संभावना बहुत कम है और उन लोगों पर कोरोनावायरस का ज्यादा कुछ असर भी नहीं हो रहा है |

इसलिए इस भयानक बीमारी से बचने के लिए आप लोग भी जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करके कोविड-19 की वैक्सीन लगवा ले जिससे कि आपको कोरोनावायरस का खतरा ना हो

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

7 thoughts on “Registration For Covid-19 Vaccine Online Full Process”

  1. Dear MADHUR TIWARI, you are successfully registered for COVID vaccination. Ref. ID: 41633168932850. Helpline 1075, cowin.gov.in

    Reply

Leave a Comment