Competitive QnA

REET Exam Important Question By Education News Update

REET Exam  के महत्वपूर्ण प्रसन्न || REET Exam Important Question

 1) हाल ही में कलारीपयट्टू को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में शामिल किया गया है, यह किस राज्य की प्राचीन युद्ध कला है?

a) मणिपुर

b) ओडीशा

c) आंध्र प्रदेश

d) केरल

2) हाल ही में 21 दिसंबर 2020 को दो ग्रहों का महा संयोजन (Great conjunction) देखा गया है,यह किन दो ग्रहों का महा संयोजन था?

a) बृहस्पति और मंगल

b) बृहस्पति और शनि

c)शनि और मंगल

d) शनि और अरुण

3) हाल ही में खबरों में रहे मुलघ मेडल का संबंध किस खेल से है?

a) फुटबॉल

b) गोल्फ

c) क्रिकेट

d) बैडमिंटन

4) हाल ही में वरिष्ठ राजनीतिज्ञ मोतीलाल वोरा का निधन हो गया है, ये किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री

थे?

a) उत्तर प्रदेश

b) मध्य प्रदेश

c) राजस्थान

d) बिहार

5) हाल ही में किस देश ने अपने अंतरिक्ष बल को गार्जियन्स नाम दिया है 

a) रूस

b) चीन

c) अमेरिका

d) भारत

6) हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाइपरसोनिक विंड टनल परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया है, इसे विकसित किया है –

a) डीआरडीओ ने

b) इसरो ने

c) भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड में

d) भारत एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने

8) हाल ही में ‘एसोचैम इंटरप्राइजेज ऑफ द सेंचुरी’ अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?

a) उदय कोटक को

b) आनंद महिंद्रा को

c) रतन टाटा को

d) मुकेश अंबानी को

9) हाल ही में किस देश में कोरोना का नया स्ट्रेन VUI-202012/01 पाया गया है?

a) चीन

b) ब्रिटेन

c)रूस

d) अमेरिका

10) हाल ही में किस देश को इंडियन ओसियन रिम एसोसिएशन (IORA) की सदस्यता प्रदान की गई

a) फ्रांस

b) जर्मनी

c) इंग्लैंड

d) अमेरिका

11) कथन A : रतन टाटा को एसोचैम इंटरप्राइज ऑफ द सेंचुरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

कथन B : हाल ही में आनंद महिंद्रा को ‘ग्लोबल बिजनेस ऑफ सस्टेनेबल बिजनेस एंड पीस’

सम्मान से सम्मानित किया गया है।

सत्य कथनों का चयन कीजिए

a) केवल A

b) केवल B

c)A और B

d) न तो न B

12) हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (IORA) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए

सत्य कथनों का चयन कीजिए-

A) इसकी स्थापना 1997 में हुई थी।

B) इसका मुख्यालय मॉरीशस में स्थित है।

c) हाल ही में IORA की 23वीं बैठक संयुक्त अरब अमीरात की अध्यक्षता में संपन्न हुई है।

कूट:

a)A और B

b) B और

c)A और C

d)A, B और

13) कथन A : विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) की स्थापना 1975 में हुई थी।

कथन B : विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी का मुख्यालय कनाडा के मांट्रियल में स्थित है।

सत्य कथनों का चयन कीजिए 

a) केवल A

b) केवल B

c)A और B

d) न तो न B

14) कलारीपयट्ट के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए सत्य कथनों का चयन कीजिए –

A) कलारीपयट्टू केरल राज्य की प्राचीन युद्ध कला है।

B) हाल ही में कलारीपयट्टू को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में शामिल किया गया है।

कूट:

a) केवल A

b) केवल B

c)A और B

d) न तो A न B

REET Important Question In English –

1) Recently Kalaripayattu has been included in the Khelo India Youth Games 2021, which is the ancient martial art of which state?

a) Manipur

b) Odisha

c) Andhra Pradesh

d) Kerala

2) Recently on December 21, 2020, the great conjunction of two planets has been seen, which of the two planets was the great conjunction?

a) Jupiter and Mars

b) Jupiter and Saturn

c) Saturn and Mars

d) Shani and Arun

3) Mulagh medal, which was in the news recently, is related to which game?

a) football

b) Golf

c) Cricket

d) Badminton

4) Recently, senior politician Motilal Vora has passed away, which former chief minister of which state?

Were?

a) Uttar Pradesh

b) Madhya Pradesh

c) Rajasthan

d) Bihar

5) Recently which country has named its space force Guardians

a) Russia

b) China

c) America

d) India

6) Recently Defense Minister Rajnath Singh has inaugurated the hypersonic wind tunnel test facility, developed it –

a) DRDO

b) ISRO

c) In Bharat Electronic Limited

d) Bharat Aeronautics Limited

8) Who has recently been awarded the ‘Assocham Enterprises of the Century’ award?

a) Uday Kotak

b) to Anand Mahindra

c) Ratan Tata

d) Mukesh Ambani

9) Recently in which country the new strain of Corona has been found ?

a) China

b) Britain

c) Russia

d) America

10) Which country was recently given membership of Indian Ocean Rim Association (IORA)

a) France

b) Germany

c) England

d) America

For More Competitive QnA stay Connected with Us .

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment