WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now
Education News REET News

REET Exam Date Confirmed Official Announcement 2021

REET Exam Date News :- 25 April को महावीर जयंती है, इसलिए कई संगठन परीक्षा की तारीख बदलने की मांग कर रहे थे इन सभी पर विराम लगाते हुए बोर्ड अध्यक्ष ने यह कहा REET 25 April को ही होगी। RBSE Board के अध्यक्ष डॉ. D.P. जारोली ने यह स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि 25 April को तय कार्यक्रम पर ही REET का आयोजन होगा। क्योंकि, इससे पहले और बाद में कोई भी रविवार परीक्षा के लिए खाली नहीं है।

25 April को ही होगी REET परीक्षा : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के अध्यक्ष डॉ. जारोली ने कहा- 25 April के पहले और बाद में कोई भी रविवार परीक्षा के लिए खाली नहीं, जल्द फाइनल होंगे परीक्षा केंद्र

REET-Official-Exam-Date-News-
REET Exam Date Official News

हर रविवार को विभिन्न भर्ती की एजेंसियों की परीक्षाएं हैं वहीं, May में CBSE BOARD और RBSE BOARD की मुख्य परीक्षाएं आयोजित होंगी। जबकि June में भी REET के लिए कोई रविवार खाली नजर
नहीं आ रहा है। क्योंकि उस समय कॉलेज और विश्वविद्यालय के एग्जाम भी होगे ऐसे में बोर्ड के पास रीट का आयोजन 25 April को कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने बताया कि REET के लिए Exam Center लगभग फाइनल हो चुके हैं। डॉ. जारोली ने अभ्यर्थियों से परीक्षा की तैयारी करने के लिए कहा है।

पूर्व CM ने भी की थी REET Exam Date बदलने की मांग

दरअसल, 25 April को Mahaveer जयंती है। इस कारण कई संगठन परीक्षा की Date बदलने की मांग कर रहे थे। उनका तर्क था कि Mahaveer जयंती के कारण कई छात्र Exam में शामिल नहीं हो पाएंगे। इस बारे में छात्र संगठनों ने पूर्व CM वसुंधरा राजे से भी मुलाकात की थी। इसके बाद राजे ने भी सरकार से परीक्षा की तारीख बदलने की अपील की थी। महावीर जयंती के अलावा किसी और दिन
परीक्षा आयोजित करने को लेकर अफवाह चल रही है। कोरोना को देखते हुए भी बोर्ड कर रहा तैयारी राजस्थान माध्यमि क शिक्षा बोर्ड कोरोना को देखतेहुए भी परीक्षा सेंटर्स पर तैयारी कर रहा है।

यानी अगर कोरोना केस बढ़ते हैं तो फिर सोशल डिस्टेंसिंग में किसी तरह की दिक्कत न आए। लेकिन अगर लॉकडाउन लगता है तो फिर तारीख में कुछ बदलाव होने की आशंका है।

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment