WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Recruitment For ITI And 10th Pass Students in Railways

Recruitment For ITI And 10th Pass Students in Railways :- आईटीआई और 10वीं पास छात्रों के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्तिया

10th Pass AUR ITI Students Job Alert :-पश्चिम मध्य रेलवे ने कई विभागों में ट्रेड अपरेंटिस के 561 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। विभिन्न ट्रेड में आईटीआई किए हुए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पश्चिम मध्य रेलवे ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रेलवे ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें। ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार पश्चिम मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrail-ways.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

आवेदन की आखिरी तिथि :-

27 फरवरी है।

महत्त्वपूर्ण तिथियां :-

आवेदन शुरू होने की तारीख :28 जनवरी 2021
आवेदन करने अंतिम तिथि :27 फरवरी 2021

 

न्यूनतम योग्यता :-

मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना आवश्यक है।

ट्रेड अप्रैटिस के पदों की संख्या एवं विवरण :-

ट्रेड अप्रैटिस के पदों की संख्याकुल पद-561
डीजल मैकेनिक35
वेल्डर (गैस इलेक्ट्रिक)30
इलेक्ट्रिशियन160
मशीनिस्ट05
फिटर140
टर्नर05
वायरमैन15
मैसन15
कारपेंटर15
पेंटर10
गार्डनर02
फ्लोरिस्ट और लैंडस्पेपिंग02
पंप ऑपरेटर सह मैकेनिक20
हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट05
इन्फॉर्मेशन कम्युनिकेशन मेंटिनेंस05
कोपा50
स्टेनोग्राफर (हिंदी)07
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)08
अपरेंटिस फूड प्रोडक्शन(जनरल)02
अपरेंटिस फूड प्रोडक्शन(वेजिटेरियन)02
अपरेंटिस फूड प्रोडक्शन(कुकिंग)05
होटल क्लर्क/ रिसेप्सनिस्ट01
डिजिटल फोटोग्राफर01
असिस्टेंट फंट ऑफिसर मैनेजर01
कंप्यूटर नेटवर्क तकनीशियन04
क्रेच मैनेजमेंट असिस्टेंट01
सेक्रेट्रियल असिस्टेंट04
हाउस कीपर07
हेल्थ सैनेटरी इंस्पेक्टर02
डेंटल लैबरोटरी तकनीशियन02

आवेदन की उम्र सीमा : आवेदक की उम्र 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षण के नियमों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी जाएगी।

पश्चिम मध्य रेलवे ने कई विभागों में ट्रेड अप्रैटिस के 561 पदों के लिए 10वीं और आईटीआई पास छात्रों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है

कैसे करें आवेदन : इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी www.mponline.gov.in – पोर्टल पर जाकर होम पेज में नागरिक सेवाओं में आवेदन या नवीनतम सूचनाओं पर क्लिक कर सूचना पा सकते हैं।

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment