Page Content
Model Paper For Competition Exams 2021 Of Reasoning And Maths
For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 By newsbyav.com
प्रतियोगिता के लिए मॉडल पेपर 2021 रीजनिंग और मैथ्स :-
1. 527198 में 7 का स्थानीय मान क्या है?
(a) 700
(b) 7000
(c) 70
(d)7
2. दी गई संख्या शृंखला में लुप्त अंक ज्ञात कीजिए- 2, 3, 5, 7, 11, 13, ?
(a) 14
(b) 15
(c) 17
(d) 19
3. 23 का वर्ग होता है-
(a) 429
(b) 559
(c) 529
(d) 579
4. जब अमित की आयु 2 वर्ष थी तब उसकी बहन राधा की आयु 1 वर्ष थी (मतलब अमित की आयु की आधी थी) तो अभी यदि अमित 100 वर्ष का हो तो राधा की आयु कितनी होगी?
(a) 50 वर्ष
(b) 90 वर्ष
(c) 49 वर्ष
(d) 99 वर्ष
5. सबसे छोटी विषम अभाज्य संख्या है-
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 5
6. दी गई आकृति में कितनी पुस्तकें काल्पनिक हैं? पुस्तकें मुद्रित.
(a) 23
(b) 18
(c) 41
(d) 53
7. 12 व 16 का ल. स. क्या होगा?
(a) 16
(b)32
(c)48
(d) 24
8. नीचे दिए गए शब्दों में से कौन-सा शब्द शब्दकोश के
अनुसार तीसरे स्थान पर आएगा?
(a) sharp
(b) shock
(c) socks
(d) snooker
9.41 एक………. संख्या है-
(a) सम
(b) अभाज्य
(c) भाज्य
(d) अपरिमेय
10. कौन सा विकल्प असंगत है?
(a) PJOK
(b) IFUR
(c)LOVE
(d) MHSN
11. 2,4,6 का औसत होगा-
(a)6
(b)2
(c)3
(d)4
12 .यदि 10 June, 2020 = सोम तो 10 June, 2021 = ?
(a) मंगलवार (Tuesday)
(b) रविवार (sunday)
(c) बुधवार (wednesday)
(d) गुरुवार (Thursday)
13. 1000 रु. का 15 % क्या होगा?
(a) 150 रु.
(b) 120 रु.
(c) 300 रु.
(d) 15 रु.
14. यदि विजय को लगता है कि वह लड़कों की एक पंक्ति में दाएँ से 25 वाँ है और बाएँ से 15 वाँ है, तो कितने लड़के और जोड़े जाए कि कुल 50 लड़के हो जाए?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 15
15. समकोण त्रिभुज में 2 छोटे कोणों का योग कितना होता
(a) 90°
(b) 120°
(c) 160
(d) 180
16. दी गई संख्या शृंखला में लुप्त अंक ज्ञात कीजिए- 61, 52, 63, 94, 46, ?
(a) 60
(b) 18
(c)96
(d) 81
17. 1225 वर्गमूल क्या होगा?
(a)2
(b) 35
(c)4
(d) 16
18. इनमें से कौन – सा लीप वर्ष नहीं है?
(a) 1996
(b) 2020
(c) 1994
(d) 2004
19. x+5= -19 हो तो x का मान क्या है?
(a) 14
(b)24
(c)-24
(d)-14
20. दिए गए पत्तों की उनके आकार (छोटे से बड़े) के
अनुसार सही व्यवस्था क्या होगी?
1. आम का पत्ता
2. इमली का पत्ता
3. पपीता का पत्ता
4. केले का पत्ता
(a) 2134
(b) 3 241
(c)1234
(d) 2314
21. 484 का वर्गमूल क्या होगा?
(a) 22
(b) 40
(c) 200
(d) 100
22. प्रश्न चिह्न (?) की जगह कौन- सी संख्या आयेगी?
F:216::L:?
(a) 1700
(b) 1600
(c) 1628
(d) 1728
23. 169 – 52 का इकाई अंक क्या होगा?
(a)0
(b)6
(c)4
(d)2
24. दिए गए विकल्पों में से असंगत विकल्प को छाँटिए –
(a) BN-P
(b) GI -R
(c) LM-Y
(d) TA-U
25. 4/2 भुजा वाले वर्ग का क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) 32 cm²
(b) 8 cm²
(c)2 cm²
(d)40 cm²
26. एक लीप वर्ष में होते हैं-
(a) 52 सप्ताह और 3 दिन
(b) 365 दिन
(c) 52 सप्ताह और 2 दिन
(d) 364 दिन
27. वृत्त में सबसे बड़ी जीवा होती
(a) व्यास
(b) त्रिज्या
(c) परिधि
(d) कोई नहीं
28. दी गई संख्या शृंखला में लुप्त अंक ज्ञात कीजिए-
4, 2, 2, 3, 6, ?
(a)9
(b) 15
(c) 12
(d) 7
29. ½+½+1 का क्या मान होगा ?
(a) 2
(b) ½
(c) 12
(d) 1
30. मंत्री, राजनीतिक, अभिनेता के लिये कौन-सा वेन-आरेख सही होगा?
सही उत्तर :- (B)
31. 1000 में एक मेज खरीद कर 1200 रु. में बेच दी गयी, तो कितना लाभ होगा?
(a) 1200 रु.
(b) 1000 रु.
(c) 200 रु.
(d) 800 रु.
32. दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न की जगह कौन-सा शब्द आयेगा?
Smart, Aspire, Castle, Abysmal, Accost, ?
(a) shop
(b) class
(c) showman
(d) Duties
33. 18 x 18 के गुणनफल में इकाई अंक का मान क्या होगा?
(a)4
(b)8
(c)6
(d)2
34. नीचे एक घन की तीन अवस्थाएँ दर्शाई गई हैं। अंक “4” के विपरीत फलक पर कौन-सा अंक आएगा?
(a)1
(b)2
(c)4
(d)5
35. समबाहु त्रिभुज में दो कोणों का योग कितना होगा?
(a) 80⁰
(b) 120⁰
(c) 100⁰
(d) 150⁰
36. अंग्रेजी वर्णमाला में कुल कितने अक्षर ऐसे हैं जिनका दर्पण प्रतिबिम्ब समान होता है? (बड़े अक्षरों को लेना है।)
(a)6
(b) 10
(c) 11
(d) 12
37. x+y=10 तथा y=-8 हो तो x का मान क्या होगा?
(a) 18
(b) 13
(c)8
(d) 10
38. यदि 4 *5+3 = 8000 तथा 2*3+2 = 36 हो तो 4*3+ 3 = ?
(a) 432
(b) 1728
(c) 36
(d) 144
39. 64 का घनमूल क्या होगा?
(a)8
(b)4
(c) 16
(d) 32
40. EXPERIMNTAL से कौन सा शब्द नहीं बनाया जा ?
(a) PARENT
(b) METER
(c) RELAX
(d) METHANE
41. यदि DOG = 231220 तो CAT = ?
(a) 2 4 2 5 7
(b) 2 3 2 6 8
(c) 2 4 2 6 7
(d) 2 3 2 5 8
42. सन् 2017 के कैलेण्डर का दुबारा प्रयोग कब किया जा सकेगा?
(a) 2019
(b) 2023
(c) 2025
(d) 2027
43. दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न की जगह कौन-सी संख्या आयेगी?
96, 16, 32, 8, 32, ?,96
(a) 64
(b) 96
(c) 16
(d) 80
44. यदि किसी व्यक्ति का चेहरा उत्तर दिशा में हो तो उसका बायाँ हाथ किस दिशा की ओर होगा?
(a) पश्चिम
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) उत्तर पूर्व
(d) पूर्व
45. a_b_aa_abba_ रिक्त स्थान की पूर्ति करें-
(a) abba
(b) abaa
(c) abbb
(d) aaab
46. प्रश्न चिह्न की जगह कौन-सा विकल्प आयेगा?
Queen, Aqua, Pique, Torque, Antique, ?
(a) Squad
(b) Quardrilaterall
(c) Prerequisite
(d) Queue
47. यदि ORAL = 6913 तो WRITTEN =?
(a) 5992525
(b) 5895525
(c) 5992255
(d) 5929252
48. दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
(a) 13
(b) 15
(c) 16
(d) 12
49. यदि पाँच स्वरों (A, E, I, O,U) में से प्रत्येक को प्रथम पाँच अभाज्य संख्याओं से अंकमान किया जाए, तो सभी स्वरों का कुल मान कितना होगा?
(a) 27
(b) 28
(c) 11
(d) 18
50. स्ट्रीट लाइट के सभी पोल सीधी पंक्ति में 50 मी. के
अन्तराल पर गाड़े गए हैं। प्रथम तथा 9 वे पोल के बीच कितनी दूरी होगी?
(a) 350m
(b) 400m
(c) 410m
(d) 450m
Leave a Comment