RBSE Board Exam Cancel Official News :- शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा सीएम अशोक गहलोत के साथ बोर्ड परीक्षा के संबंध में बैठक की गई बैठक में सरकार द्वारा इस विषय को लेकर अहम फैसला किया गया है जो कि कुछ इस तरह है – प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना की वजह से हाल ही में सरकार ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था, CBSE Board परीक्षा रद्द करने के निर्णय के बाद अब सवाल उठ रहा था आरबीएसई बोर्ड को लेकर, RBSE Board Exam को लेकर 2-5-2021 को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 10वीं व 12वीं के छात्र छात्राओं को बिना किसी परीक्षा के अगले कक्षा में Promote कर दिया जाएगा | इस फैसले से 21.58 lakh विद्यार्थियों को बिना किसी परीक्षा के पास कर दिया जाएगा | शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि मंत्रिमंडल की मीटिंग में सभी ने परीक्षा रद्द करने पर सहमति जताई थी | इसी के साथ कई दिनों के असमंजस के बाद शिक्षा विभाग ने दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम का फार्मूला तय कर लिया है, और 45 दिनों के अंदर जारी होगा परीक्षा परिणाम बोर्ड परीक्षा परिणाम फार्मूला की अधिक जानकारी के लिए खबर पूरी पढ़ें –
Page Content
अभ्यर्थियों को किस आधार पर परसेंटेज दिए जाएंगे
दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम का फार्मूला कुछ इस प्रकार है :- शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को फॉर्मूला जारी कर दिया गया है | समिति की ओर से निर्धारित फार्मूले के अनुसार पिछले 2 वर्ष की परीक्षाओं को आधार बनाया जाएगा |
Result Formula For 10th Class :- कक्षा 10 के अंकभार का निर्धारण विद्यालय विषय समिति द्वारा किया जाएगा कक्षा 10 के विद्यार्थीओं के अंक निर्धारण के लिए कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा 2019 का अंक भार 45 प्रतिशत रहेगा। कक्षा 9 में अंतिम प्राप्तांको का अंकभा 25 प्रतिशत रहेगा। वहीं कक्षा 10 का अंकभार 10 प्रतिशत रहेगा। । इस समिति में शाला प्रधान, कक्षाध्यापक तथा विषय अध्यापन करवाने वाला शिक्षक शामिल रहेंगे। यह समिति वर्तमान सत्र में किए गए विभिन्न डिजिटल नवाचारों जैसे स्माइल, स्माइल-2, आओ घर में सीखें, कक्षा तथा कक्षा शिक्षण में विद्यार्थियों की सतत भागीदारी तथा प्रदर्शन को देखते हुए सत्र पर्यन्त किए अवलोकन के आधार पर अंक निर्धारण करेगी। सत्रांक का अंकभार पूर्व के वर्षों के भांति 20 प्रतिशत रहेगा।
Result Formula For 12th Class :- वहीं कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों के अंक निर्धारण फॉर्मूले में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2019 में प्राप्तांक का अंकभार 40 प्रतिशत रहेगा। कक्षा 11 में प्रदत्त अंकों का अंकभार 20 प्रतिशत रहेगा। कक्षा 12 का अंकभार 20 प्रतिशत रहेगा जिसका निर्धारण विद्यालय विषय समिति द्वारा किया जायेगा। सत्रांक का अंकभार पहले की तरह 20 प्रतिशत ही रहेगा। कक्षा 12 की प्रायोगिक परीक्षाओं के सम्बंध में समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अधिकतर विद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन हो चुका है तथा 40 प्रतिशत विद्यालयों में परीक्षा उपरान्त माक्र्स भी दिए जा चुके है। अब शेष रहे विद्यालयों में कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं गृह तथा चिकित्सा विभाग द्वारा आवश्यक अनुमति मिलने पर ऑनलाइन या ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।
10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम कैलेंडर
परीक्षा परिणाम जारी करना | प्रतिवेदन अनुमोदन के 45 दिन बाद |
प्रायोगिक परीक्षाओं प्रतिवेदन अनुमोदन | 15 दिन |
सतत स्व: मूल्यांकन विद्यालय विकास समिति: | 2 दिन |
समिति की ओर से अंक भार देना | 15 दिन |
विद्यालय की ओर से अंक बोर्ड तक पहुंचाना: | 5 दिन |
बोर्ड की ओर से स्व मूल्यांकन व अन्य भारांक वाली कक्षाओं के अंक विद्यालयों से लेने व मॉड्यूल अपडेट करना | 15 दिन |
बोर्ड की ओर से सत्रांक प्राप्त करना | 7 दिन |
अगर कोई अभ्यर्थी रिजल्ट से संतुष्ट ना हो तो
अगर कोई विद्यार्थी रिजल्ट से संतुष्ट ना हो तो ? ऐसी परिस्थिति में अगर विद्यार्थी RBSE बोर्ड के द्वारा प्राप्त रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो वह व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार परीक्षा दे सकता है | मीटिंग के दौरान इस मुद्दे को लेकर यह कहा गया कि अगर कोई विद्यार्थी बोर्ड द्वारा प्रस्तुत रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो वह विद्यार्थी आने वाले समय मेंपरिस्थितियां सामान्य हो जाने के बाद अपनी इच्छा अनुसार परीक्षा दे सकते हैं | सभी अभ्यर्थियों को सीबीएसई बोर्ड की तरह वापस परीक्षा का विकल्प दिया जाएगा
नया सत्र कब से शुरू होगा
शिक्षा मंत्री ने बैठक में यह भी घोषणा कर दी थी नया सत्र कब से शुरू किया जाएगा | शिक्षा मंत्री का कहना है कि उन्होंने नया सत्र 7 जून 2021 से शुरू करने का निर्णय लिया है | इसी के साथ शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि जब तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू नहीं हो जाते तब तक कुछ टीचर्स को बुलाने को लेकर जल्दी रणनीति बनाई जाएगी | इसके अलावा सभी परिस्थितियां सामान्य होने से पहले बच्चों के लिए स्कूल नहीं खुलेगी , परिस्थितियों के पहले जैसे हो जाने के बाद ही बच्चों के स्कूल जाने पर निर्णय लिया जाएगा
RBSE Board का परिणाम कब तक घोषित होगा
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माने तो 10वीं 12वीं का रिजल्ट आज से 45 दिनों के बाद घोषित कर दिया जाएगा |
Also Read About Ambedkar DBT Voucher Yojana
Leave a Comment