Job Alert Sarkari Yojna

RBI Recruitment 322 posts of Officer Grade-B Online Apply

RBI Recruitment 322 posts of Officer Grade-B :- RBI ने ऑफिसर ग्रेड- बी के कुल 322 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 15 फरवरी तक करें ऑनलाइन अप्लाई भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (DEPR) एवं सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग (DSIM) के साथ ही सामान्य विभागों में ऑफिसर ग्रेड बी के कुल 322 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस आज यानी 28 जनवरी, 2021 शुरू कर दी गई है। कैंडिडेट्स rbi.org.in के जरिए 15 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं।

RBI Recruitment पदों की संख्या

पद संख्या – 322

  • ग्रेड बी ऑफिसर (डीआर) – जनरल पीवाई 2021 :- 270
  • ग्रेड बी ऑफिसर (डीआर) डीईपीआर – पीवाई 2021 :- 29
  • ग्रेड बी ऑफिसर (डीआर) – डीएसआईएम -पी 2021 :- 23

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होने चाहिए। साथ ही न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी डिग्री होना चाहिए। वहीं, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।

RBI Recruitment योग्यता :

RBI Recruitment जरूरी तारीखें :-

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 28 जनवरी
  • ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 15 फरवरी (रात 12 बजे तक)

जीआर (डीआर) की तारीख – सामान्य और डीईपीआर / डीएसआईएम चरण I – पेपर I परीक्षा- 06 मार्च

जीआर (डीआर) की तारीख – डीईपीआर / डीएसआईएम चरण II – पेपर II और पेपर III परीक्षा- 31 मार्च

डीआर बी (डीआर) की तारीख – सामान्य चरण II – पेपर I, II और III परीक्षा- 01 मार्च

RBI Recruitment आयु सीमा :-

RBI ग्रेड बी ऑफिसर के पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 1 जनवरी 2021 को 21 साल से कम और 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

 

RBI Recruitment एप्लीकेशन फीस :

  • एससी / एसटी / पीडब्लूडी- 100 रुपए
  • जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस- 850 रुपए

 

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment