Rajasthan West Central Railway Kota Bharti 2021 For 716 Posts :- रेलवे की भर्ती का इंतज़ार कर रहे राजस्थान के अभियार्थियो के लिए खुश खबरी पश्चिम मध्य रेलवे कोटा द्वारा अप्रेन्टिस एक्ट 1961 तथा अप्रेन्टिस नियम 1962 के अधीन 716 अप्रेंटिस के पदों के लिए भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशंस जारी कर दिया है । इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है अत: वेस्ट सेन्ट्रल कोटा भर्ती के लिए अभियार्थी का चयन 10 में प्राप्त किए गए अंको को ध्यान में रख कर उसके आधार पर किया जाएगा । इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 मार्च 2021 से लेकर 30 अप्रैल 2021 तक किया जाएगा । इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं सेंट्रल रेलवे कोटा भर्ती के लिए आवेदन करने से पूर्व अभ्यार्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें |
Page Content
Rajasthan West Central Railway Kota Bharti Educational Qualification
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष परीक्षा (10+2 परीक्षा प्रणाली) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए.
साथ में उम्मीदवार एनसीवीटी/एससीवीटी से मान्यता प्राप्त प्रौद्योगिकी संस्थान से संबंधित ट्रेड में आई.टी.आई. (10+ITI) होना अनिवार्य है. आवेदन की तिथि को निर्धारित योग्यता होना आवश्यक है, प्रतीक्षित परीक्षा परिणाम वाले उम्मीदवार पात्र नहीं होंगे.
Age Limit For Railway Kota Bharti
Railway Kota Bharti 2021 आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा दिनांक 01.04.2021 को न्यूनतम 15 वर्ष होनी चाहिए तथा 24 वर्ष पूर्ण नहीं होना चाहिए.
न्यूनतम आयु | 15 वर्ष |
अधिकतम आयु | 24 वर्ष |
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई है जो आप ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके देख सकते हैं
Posts Details For Railway Kota Bharti
पद विवरण निम्न प्रकार से हैं
Application Form Start And Last Date
आवेदन शुरू तिथि – | 16-03-2021 |
आवेदन अंतिम तिथि – | 30-04-2021 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30.04.2021 समय 23.59 बजे तक है. आवेदन-पत्र का प्रिंट-आउट लेकर हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें. जिसकी आवश्यकता स्क्रीनिंग के लिए बुलाए जाने पर होगी.
Application Fees For Railway Bharti 2021
आवेदन तथा बुलावा पत्र निर्धारित फार्मेट में निर्धारित शुल्क एवं दस्तावेजों के साथ भरें.
ऑन -लाईन आवेदन शुल्क के रूप में देय का भुगतान | रु. 100/- |
एवं पोर्टल शुल्क देय का भुगतान करना | रू. 70/ + |
अजा/अजजा/शारीरिक विकलांग एवं महिला देय का भुगतान | उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क देय नहीं है. |
उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क देय नहीं है. परन्तु पोर्टल शुल्क देय होगा. फीस Non refundable होगी.
How To Apply For West Central Railway Bharti
- Step1.आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए गए “Apply Online” लिंक कर क्लिक करे
- Step 2.उसके बाद ” Register ” पर क्लिक करे , क्लिक करने के बाद आप लोगो को आपके Registration No. और Password मिल जाएंगे
- Step 3.उसके बाद आप लोगो को फिर से Login करना है अपने मोबाइल पर प्राप्त हुए Registration Number और Password की मदद से
- Step 4.फिर आप लोगो को आपकी सभी जानकारी सही सही भर लेनी है ।
- Step 5.उसके बाद आप लोगो को आपकी Photo और Signature को भी अपलोड कर देना है।
- Step 6.फिर आप लोगो को सभी “Required Documents” को भी साथ अटैच कर देना है बताए गए फॉर्मेट में ।
- Step 7.आखिर पड़ाव में आप लोगो को “Application Fees” का भुगतान करना होगा ।
यह सभी प्रक्रिया के हो जाने के बाद आप लोगो का आवेदन पत्र भर जाएगा , सभी आवेदक अपने Application का प्रिंट आउट निकाल लेवे भविष्य में संदर्ब के लिए
Official Notification And Other Important Link
Railway Kota Bharti 2021 Official Notification | Click Here For Officail PDF |
Official Website Link | http://mponline.gov.in |
Apply Online | Click Here |
Form Start Date | 16 March 2021 |
Form Last Date | 30 April 2021 |
- Rajasthan High Court LDC Bharti 2022 हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती का 2756 पदों पर नोटिफिकेशन जारी
- BSF Head Constable Recruitment 2022 Notification Out
- LIC HFL Recruitment 2022 एलआईसी में असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती
- Rajasthan Government College Admission Merit List 2022 कॉलेज में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट जारी
- Rajasthan BSTC 2022 Offical Notification, Application Form, Syllabus
- Indian Navy Tradesman Mate Recruitment 2022 इंडियन नेवी ट्रेड्समैन भर्ती
Hii
Hi I am vantoo Kumar 12pass