Job Alert

Rajasthan Technical Helper Recruitment 2022 | राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती

Rajasthan Technical Helper Recruitment 2022 : राजस्थान कि सरकारी बिजली कंपनी में टेक्निकल हेल्पर के पदों के लिए भर्ती का इंतजार कर रहे हैं अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है इस भर्ती के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति मिल गई है । प्रदेश के सरकारी बिजली कंपनियों में टेक्निकल हेल्पर के 1512 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जनवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू की जा सकती है इसके लिए जयपुर डिस्कॉम को नोडल एजेंसी बनाया गया है । माना जा रहा है कि टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन 10 जनवरी 2022 के बाद जारी कर दिया जाएगा साथ ही इसी वित्तीय साल में भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है । जैसे ही Rajasthan Technical Helper भर्ती 2022 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होता है हमारे द्वारा आप लोगों तक सूचना पहुंचा दी जाएगी साथ ही अभ्यर्थी समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट भी चेक करते रहे । राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 फरवरी 2022 से शुरू होंगे जो कि 28 फरवरी 2022 तक चलेंगे । राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया हैं अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं ।

Check Rajasthan Technical Helper Result : Click Here

Rajasthan Technical Helper Recruitment 2022 Post Detail

राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 के लिए कुल 1512 पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा, डिस्कॉम एवं उनके पदों की संख्या की अधिक जानकारी कुछ इस प्रकार है

  • जयपुर डिस्कॉम : 1035 पद
  • अजमेर डिस्कॉम : 80 पद
  • जोधपुर डिस्कॉम : 397 पद

Rajasthan Technical Helper Recruitment 2022 : Age Limit

Technical Helper Bharti 2022 Age Limit, राजस्थान विद्युत विभाग टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 28 वर्ष तक रहेगी साथ ही इस भर्ती के लिए आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी ।

  • Minimum Age Limit : 18 Years
  • Maximum Age Limit : 28 Years

Rajasthan Technical Helper Recruitment 2022 : Education Qualification

Rajasthan Technical Helper Recruitment 2022 Education Qualification, टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक स्कूल परीक्षा तथा लाईनमेन, इलेक्ट्रिशियन, पावर इलेक्ट्रिशियन, वायरमेन, एसबीए व्यवसाय में आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) व एनएसी निर्धारित की गई है।

  • Candidate must possess the qualification of Secondary from RBSE/CBSE or any equivalent Board alongwith ITT (NCVT/SCVT)/NAC or equivalent qualification in the trade of Electrician/ Lineman/SBA/Wireman/Power Electrician.

Selection Process For Rajasthan Technical Helper Bharti

Rajasthan Technical Helper Bharti 2022 Selection Process : राजस्थान विद्युत विभाग टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक और मेन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा ‌। प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में होगा । प्रारंभिक परीक्षा केवल उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग और शॉर्टलिस्ट के लिए की जाएगी ‌। जबकि मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी ‌।‌ टेक्निकल हेल्पर प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र सो नंबर का होगा जिसे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा । प्री एग्जाम के बाद 10 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया जाएगा । मुख्य परीक्षा में 150 नंबर का पेपर होगा जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिस को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे और प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प होंगे । प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा । साथ ही इस भर्ती परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार के नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई

  • Pre Exam ( CBT)
  • Main Exam
  • Skill Assessment
  • Document Verification

Technical Helper Syllabus And Exam Pattern

Technical Helper Syllabus For Pre-Exam

  • Total Number Of Question : 100
  • Maximum Marks : 100
  • Time : 2 Hour
SubjectSyllabus & StandardMax.MarksQuestion
Elementary Maths&General Science1010
Current Affairs, Geography and
Natural Resources, Agriculture
& Economic Development,
History & Culture of Rajasthan
3535
General Science
Awareness
& Technical
Knowledge
Current Affairs, Geography and Natural Resources, Agriculture
& Economic Development, ,
History & Culture of India and World
0505
Technical knowledge and skill
based on syllabus of ITI/NAČ in
the Trades concerned
5050
Total100100

Technical Helper Syllabus For Main Exam

  • Total Number Of Question : 150
  • Maximum Marks : 150
  • Time : 2 Hour
SubjectSyllabus & StandardMax.MarksQuestion
General Science55
Elementary Maths55
Part A -General
Awareness
Current Affairs, Geography and Natural Resources, Agriculture & Economic Development, History & Culture of Rajasthan3030
Current Affairs, Geography and
Natural Resources, Agriculture & Economic Development, History & Culture of India and World
1010
Part B – Tech, knowledge/
Skill
The standard and syllabus will be of Technical knowledge and skill based on syllabus of ITI/NAC in the Trades concerned.100100
Total150150

Application Fees

राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने हेतु सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹1200 एवं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹1000 रखा गया है

  • सामान्य वर्ग : ₹1200
  • आरक्षित वर्ग : ₹1000

How To Apply For Rajasthan Technical Helper Bharti 2022

  • सर्वप्रथम अभ्यार्थियों को राजस्थान विद्युत विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है
  • वहां आप लोगों को एक रिक्रूटमेंट का ऑप्शन देखने को मिलेगा आप लोगों को उस पर क्लिक करना है
  • अगले Page में आप लोगों को टेक्निकल हेल्पर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के उपरांत आप लोग सीधे आवेदन पत्र भरने के पेज पर पहुंच जाएंगे
  • वहां आप लोगों को पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है और मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड कर सबमिट पर क्लिक कर देना है
  • उसके बाद आप लोगों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर रेफरेंस नंबर को सेव कर लेना
Check Technical Helper ResultClick Here
Result Release Date07 July 2022
Form Start Date9 February 2022
Form Last Date28 February 2022
No. Of Post 1512
Official NotificationClick Here
Short NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here
Official Websitehttps://energy.rajasthan.gov.in/
WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment