WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan SI Bharti 2021 Official Notification

Rajasthan SI Bharti 2021 Official Notification And Full Detail :– राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने Rajasthan SI Bharti 2021 के दिनांक : 03.02.2021 आयोग द्वारा उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर  के कुल 859 पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

Rajasthan SI Bharti 2021 Education Qualification: राजस्थान उप निरीक्षक भर्ती  शैक्षणिक योग्यता 

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उक्त पद की अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष में  हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा, किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा, अन्यथा अपात्र होगा।

नोट :- साक्षात्कार से पूर्व अभिव्यक्ति का आशय साक्षात्कार की प्रक्रिया प्रारम्भ होने की दिनांक (साक्षात्कार का पहला दिन) है।

Rajasthan SI Bharti 2021 Age Limit:राजस्थान उप निरीक्षक आयु सीमा 

दिनांक 01.01.2022 को न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष से कम विज्ञापित पदों हेतु विभिन्न वर्गो/ अन्य विशिष्ट श्रेणियों हेतु आयु सीमा में छूट के प्रावधान आयु सीमा मे विभिन्न वर्गो/ अन्य विशिष्ट श्रेणियों हेतु आयु सीमा में छूट के प्रावधान 

Click Here For Age Limit Official PDF

Rajasthan SI Bharti Application Form  Date : राजस्थान उप निरीक्षक भर्ती आवेदन तिथि

आवेदन शुरू होने की तिथि9-2-2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि10-3-2021

Rajasthan SI Bharti 2021 Application Fees: राजस्थान उप निरीक्षक भर्ती आवेदन शुल्क 

परीक्षा शुल्क

  • (क) सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु :रुपये 350/-
  • (ख) राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु :-रुपये 250/-
  • (ग) समस्त निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों हेतु – रुपये 150/-

नोट :-

  • 1. टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति हेतु परीक्षा शुल्क रूपये 150/- होगा।
  • 2. राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जाएगा। अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क देना होगा।
  • 3. राज्य सरकार द्वारा सभी वर्ग के अभ्यर्थियों की आर्थिक स्थिति के दृष्टिगत लिये गये निर्णय के क्रम में जारी परिपत्र दिनांक 02.05.2018 के अनुसार सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है, के लिए किसी भी भर्ती/परीक्षा/चयन में प्रवेश करने के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के समान ही आवेदक शुल्क देय होगा। उक्त परिपत्र के अनुसार राजस्थान राज्य के जिन अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन के समय परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम होने का विकल्प चुना गया है, उन अभ्यर्थियों को पात्रता जाच/साक्षात्कार के समय सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अन्यथा अभ्यर्थी को उसके वर्ग के अनुसार अन्तर राशि का शुल्क जमा करवाना होगा। उक्त लाभ राजस्थान राज्य के अभ्यर्थियों को ही देय होगा।

राजस्थान राज्य से भिन्न राज्यों के आवेदकों को सामान्य वर्ग हेतु निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।

 Rajasthan SI Bharti 2021 Syllabus : राजस्थान उप निरीक्षक भर्ती 2021 पाठ्यक्रम

SI Syllabus Paper 1Click Here For PDF
SI Syllabus Paper 2Click Here For PDF

Rajasthan SI Bharti 2021 Physical Test : राजस्थान उप निरीक्षक भर्ती शारीरिक परीक्षण

Rajasthan SI Bharti 2021 Exam Pattern: राजस्थान उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा पैटर्न

Rajasthan SI Bharti  Posts Details: राजस्थान उप निरीक्षक भर्ती पदो का विवरण 

Click Here For Post Detail PDF

Rajasthan SI Bharti 2021 Previous cutt off :

Rajasthan SI Bharti 2021 Previous Year Paper :

SI Previous Year Paper 1Click Here For Paper 1 PDF
SI Previous Year Paper 2Click Here For Paper 2 PDF

Rajasthan SI Bharti Upcoming Date Or Update :

SI Upcoming DatesStatus
Rajasthan SI Bharti 2021 Model Test PaperComing Soon …
Rajasthan SI Bharti 2021 Exam DateComing Soon …
Rajasthan SI Bharti 2021 Admit CardComing Soon …
Rajasthan SI Bharti 2021 ResultComing Soon …
WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “Rajasthan SI Bharti 2021 Official Notification”

Leave a Comment