Page Content
School Re-opening In Rajasthan After Corona Virus Pandemic News –
स्कूल खोलने को लेकर बड़ी खबर । कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक खुलेगी स्कूल।
rajasthan-mein-kab-khulenge-school ?
राजस्थान सरकार ने एक बार फिर से स्कूल खोलने की कवायद शुरू कर दी है । राजस्थान सरकार ने कोरोनावायरस को देखते हुए विद्यार्थियों की पढ़ाई में हो रहे नुकसान को देखते हुए विद्यार्थियों के हित में लिया बड़ा फैसला । जानकार सूत्रों से मिली यह बड़ी खबर । राजस्थान सरकार ने सामान्य दिनों में जिस प्रकार 6 घंटे स्कूल चलती थी उसको घटाकर 3 घंटे चलाने का कर रही है कर रही है विचार । और जानकार सूत्रों की मानें तो कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक की कक्षाओं को ट्रायल के लिए खोली जा सकती है |
और जानकार सूत्रों की माने तो 4 जनवरी 2021 से कक्षा 6 से लेकर कक्षा बारहवीं तक स्कूल खोलने की कवायद है जारी ।
शिक्षा विभाग ने स्कूल खोले जाने की कर लिए पूरी तैयारी ।
कोरोनावायरस से बचने के सारे उपाय तथा बच्चों को कैसे सोशल डिस्टेंसिंग की सभी बिंदुओं पर शिक्षा विभाग ने कर लिए पूरी तैयारी ।
KIA corona khatam ho gaya
Jitna jaldi school khule to achha hai