Rajasthan Higher Education Department Released Academic Calendar For All Universities Soon… :- प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों का Academic Calendar जारी करने के लिए कमेटी गठित उच्च शिक्षा विभाग ने ली Universities के कुलपतियो की बैठक…. प्रदेश के सभी Universities के एकेडमिक कैलेंडर जारी करने के लिए State Government की ओर से एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। जो एक Week में प्लान तैयार कर Higher Education Department को सौंपेगी। जिसके आधार पर Higher Education विभाग की ओर से Universities व Colleges के Academic कैलेंडर जारी किए जाएंगे। दरअसल, प्रदेश में February माह में प्राइवेट, March में UG व April में PG के exam शुरू हो जाते है।
लेकिन इस बार Corona के कारण गत शैक्षणिक सत्र की परीक्षाएं देरी से हुई, फिर परिणाम भी देरी से आया, जिससे नया शैक्षणिक सत्र भी देरी से शुरू हुआ। ऐसे में February तक तो कई Universities में कक्षाएं तक शुरू नहीं हो सकी। वहीं आधा February निकलने तक Universities ने एकेडमिक Calendar भी जारी नहीं किए गए।
Page Content
*शीघ्र जारी होगा एकेडमिक कैलेंडर*
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से Wednesday को कुलपतियों की Virtual बैठक ली गई। जिसमें कुलपतियों व विभाग के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है। जो अगले एक week में अपनी report हमें सुपुर्द करेगी। जिसके base पर state के सभी university व collages के एकेडमिक Calendar के संबंध में निर्देश जारी किए जाएंगे।
प्रमुख शासन सचिव उच्च शिक्षा
The Academic Calendar Released For Following Universites :
- MDSU Ajmer
- Jnvu jodhpur
- Ru Jaipur
- Mlsu udaipur
- Mgsu bikaner
- UOK kota
Leave a Comment