Job Alert Education News

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2021 | For 1041 Posts

Vanpal and Vanrakshak Bharti 2021 For 1041 Posts | Rajasthan Forest Guard Recruitment 2021 For 1041 Posts :- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा वनपाल एवं वनरक्षकों के पदों पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं । इस भर्ती वनपाल के 87 पदों पर भर्ती होगी और वही वनरक्षकों के 1041 पदों पर भर्ती होगी । आइए हम जानते हैं कि इस भर्ती प्रक्रिया में क्या आवेदन प्रक्रिया रहेगी क्या  प्रवेश पत्र डाउनलोड होने की तिथि रहेगी क्या पदों का विवरण रहेगा क्या वेतन रहेगा क्या पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रहेगी क्या आयु और क्या अंतिम तिथि आदि रहेंगे ।

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2021 Age Limit :-

वनपाल :- आवदेक जनवरी 1 2021 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो, परन्तु “जिस भर्ती वर्ष विशेष में सीधी भर्ती के पदों के लिये भर्ती नहीं हुई हो और यदि कोई आवेदक उस वर्ष की भर्ती में आयु की दृष्टि से पात्र था तो उसे आयु की दृष्टि से पात्र माना जावेगा, किन्तु यह छूट 3 वर्ष से अधिक नही दी जावेगी।”

वनरक्षकः- आवेदक  जनवरी 1  2021 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 24 वर्ष का नहीं हुआ हो, परन्तु “जिस भर्ती वर्ष विशेष में सीधी भर्ती के पदों के लिये भर्ती नहीं हुई हो और यदि कोई आवेदक उस वर्ष की भर्ती में आयु की दृष्टि से पात्र था तो उसे आयु की दृष्टि से पात्र माना जावेगा,  यह छूट 3 वर्ष से अधिक नही दी जायेगी “

स्पष्टीकरण:- वनपाल एय वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन वर्ष 2015-2016 के बाद में नहीं होने के कारण समस्त आवेदकों को अधिकतम आयु

सीमा में तीन  वर्ष की और छूट दी जायेगी  अधिकतम आयु सीमा में अन्य विशेष श्रेणियों में छूट निम्न प्रकार देय होगी:-

और अधिक जानकारी के लिए Official Website पर Visit करें

Vanpal and Vanrakshak Bharti 2021 Education Qualification

  • वनपाल के लिए:- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से या केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी (10+2) या सरकार द्वारा उसके समतुल्य घोषित परीक्षा उत्तीर्ण
  • वनरक्षक के लिए:- (1) किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण

जो व्यक्ति पाठ्यकम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुआ है या सम्मिलित हो रहा हो, जो इन नियमों में उल्लिखित पद के लिए शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता है या सीधी भर्ती के लिए वनपाल एवं वनरक्षक पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा लेकिन वह / उसे उपयुक्त चयन एजेंसी को अपेक्षित शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा:-

Vanpal and Vanrakshak Bharti 2021 Physical Efficiency 2021 Physical Efficiency

Forest Guard Recruitment 2021 Online Application Form Apply Date 

आवेदन शुरू होने की तिथि :-8 दिसंबर 2020 से
आवेदन की अंतिम तिथि :-22 जनवरी 2021 तक 

अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट का अवकोलन करते रहे।

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2021 Application Fees

सामान्य वर्ग रूपये 450/-
राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणीरूपये 350/-
समस्त विशेष योग्यजनरूपये 250/-

Vanpal and Vanrakshak Bharti 2021 Salary | Rajasthan Forest Guard Salary

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2021 Vacant Posts

Other Notification And Important Links

Vanpal and Vanrakshak Bharti 2021 Admit CardComing soon….
Vanpal and Vanrakshak Bharti 2021 Syallbusराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप Syllabus Download कर सकते हैं ।
Rajasthan Forest Guard Official Website https://rsmssb.rajasthan.gov.in

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment