WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Economic Analysis And Budget 2021 QnA

Rajasthan Economic Analysis And Budget 2021 Important Questions For Reet Patwar Si Second Grade PTET Bstc and Other Rajasthan Exam

For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 newsbyav.com Prepared The Rajasthan Economic Analysis And Budget 2021

1.हाल ही में देश के किस पहले राज्य ने प्रत्येक जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश

2 आर्थिक समीक्षा 2020-21 के अनुसार प्रचलित कीमतों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद अनुमानित किया गया है-
(a) 9.58 लाख करोड़
(b) 9.97 लाख करोड़
(c)5.57 करोड़
(d) 8.97 लाख करोड़

3 हाल ही में बजट-2021-22 में कहाँ पर ‘राजस्थान राज्यआयुष अनुसंधान’ केन्द्र स्थापित करने की घोषणा की गई है?
(a) अजमेर
(b) उदयपुर
(c) जयपुर
(d) चित्तौड़गढ़

4 राज्य का सामान्य थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष क्या है?
(a) 1999-2000
(b) 2004-05
(c) 2011-12
(d) 2012-13

5. हाल ही में प्रदेश में युवाओं व बच्चों के शारीरिक विकास व खेलकूद प्रोत्साहन के साथ- साथ आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए कौन-सी योजना शुरू करने की घोषणा की गई है?
(a) धनराज पिल्लई स्टेडियम योजना
(b) पी.टी. ऊषा स्टेडियम योजना
(c) मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम योजना
(d) मिल्खा सिंह स्टेडियम योजना

6. आर्थिक समीक्षा-2020-21 के अनुसार प्रचलित कीमतों पर प्रति व्यक्ति आय कितनी अनुमानित की गई है?
(a) 109386
(b) 109384
(c) 99384
(d) 115492

7.हाल ही में राज्य सरकार के द्वारा ‘विद्या संबल योजना’ लागू करने की घोषणा की गई है, इसका संबंध है-
(a) विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने से
(b) विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण देने से
(c) अनुभवी व्यक्तियों को Guest faculty के रूप में लेने से
(d) इनमें से कोई नहीं

8.आर्थिक समीक्षा [2020- 21] के अनुसार प्रचलित कीमतों पर उद्योगों का सकल राज्य मूल्य वर्धन में क्षेत्रवार अग्रिम अनुमानित योगदान कितना प्रतिशत रहा है?
(a) 24.80%
(b) 44.37%
(c) 42.37%
(d) 45.43%

9. बजट-2021-22 में घोषित ‘जीवन रक्षक योजना’ के तहत गंभीर घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने वाले को प्रोत्साहित करने के लिए कितनी राशि दी जाएगी?
(a) 3000
(b) 5000
(c) 6000
(d) 8000

10.राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत राज्य में गेहूँ के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कितने जिलों में लागू किया गया है?
(a)5
(b) 14
(c) 13
(d)7

11.हाल ही में कृषक व पशुपालकों की आय में वृद्धितथा समग्र विकास के लिए कौन-सी योजना की शुरुआत की गई है?
(a) मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना
(b) पशुपालक, कृषक साथी योजना
(c) राजस्थान कृषक साथी योजना
(d) मुख्यमंत्री पशुपालक साथी योजना

12. आर्थिक समीक्षा 2020-21 के अनुसार खाद्यान्न का कुल उत्पादन (271.33) लाख मैट्रिक टन होना
अनुमानित है जो कि गत वर्ष की अपेक्षा कितना प्रतिशत अधिक है?
(a) 2.08%
(b) 3.08%
(c)5.37%
(d) 24.05%

13.हाल ही में राज्य सरकार के द्वारा Processed उत्पादों के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक जिले में मिनी फूड पार्क बनाने की घोषणा की गई है, इसके प्रथम चरण में ‘मिनी फूड पार्क’ स्थापित होने वाला जिला है-
(a) बाराँ
(b) पाली
(c) भरतपुर
(d) कोटा

14.आर्थिक समीक्षा 2020- 21 के अनुसार देश के कुल पशुधन का कितना प्रतिशत पशुधन राजस्थान में है?

(a) 12.47%
(b) 10.58%
(c) 12.72%
(d) 34.46%

15. किसानों की उपज के विपणन व बेहतर मूल्य दिलाने के लिए आधुनिक सुविधा युक्त ज्योतिबा फुले कृषि उपज मंडी कहाँ स्थापित की जाएगी?
(a) आमला- जोधपुर
(b) मथानिया- जोधपुर
(c) आंगणवा – जोधपुर
(d) भदवासिया – जोधपुर

Rajasthan Economic Analysis And Budget 2021 QnA Model Paper

16. आर्थिक सर्वेक्षण 2020- 21 के अनुसार पेट्रोलियम क्षेत्र में कितना राजस्व अर्जित करना अनुमानित है? (दिसम्बर, 2020 तक)
(a) 1210.46
(b) 3320.10
(c) 3383.22
(d) 2579.8

17.हाल ही में गौ-शालाओं व पशुपालकों को उनके घर पर आपातकालीन पशु चिकित्सा उपलब्ध करवाने के लिए 108 एम्बुलेंस की तर्ज पर कौन-सी वेटेनरी चिकित्सा सेवा की शुरुआत करने की घोषणा की गई है?
(a) 103 मोबाइल वेटेनरी सेवा
(b) 104 मोबाइल वेटेनरी सेवा
(c) 110 मोबाइल वेटेनरी सेवा
(d) 102 मोबाइल वेटेनरी सेवा

18. आर्थिक सर्वेक्षण 2020- 21 के अनुसार शहरीकरण के संदर्भ में कोटा का प्रतिशत कितना रहा है?
(a) 60.31प्रतिशत
(b) 52.40 प्रतिशत
(c) 35.86 प्रतिशत
(d) 40.8 प्रतिशत

19.हाल ही में सरकार ने किस क्षेत्र में मारवाड़-इंडस्ट्री क्लस्टर बनाने की घोषणा की है?
(a) बाड़मेर – जोधपुर-पाली- रोहट
(b) जोधपुर-कांकणी-पाली क्षेत्र
(c) जोधपुर-कांकणी-रोहट- पाली क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं

20.आर्थिक समीक्षा-2020-21 के अनुसार राज्य पीपीपी परियोजनाओं में कितनी परियोजनाएँ पूर्ण हो चुकी हैं?
(a) 184
(b) 84
(c) 34
(d) 108

21.हाल ही में राजस्थान के किस शहर में Fintech Park स्थापित करने की घोषणा की गई है?
(a) उदयपुर
(b) अलवर
(c) जयपुर
(d) कोटा

22.सतत विकास लक्ष्य एजेंडा 2030 कितने PS पर केन्द्रित कार्य योजना है?
(a) 3Ps (b)4PS
(c) 5Ps (d) 7Ps

23. राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों व प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी हेतु कौन-सी योजना को शुरू करने की घोषणा की है?
(a) राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना
(b) मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
(c) राष्ट्रीय अनुप्रति कोचिंग योजना
(d) संकल्प अनुप्रति कोचिंग योजना

24.आर्थिक समीक्षा के अनुसार राजस्थान में में सितम्बर, 2020 तक बैंक व जमाओं में सितम्बर 2019 की तुलना में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
(a) 13.15% (b) 11.03%
(c) 10.62% (d) 8.30%

25.हाल ही में घोषित बजट के अनुसार घुमन्तु व अर्द्धघुमन्तु समुदाय के उत्थान के लिए Dernotified tribes Policy (DNT) लाई जाएगी, निम्न में से कौन-सी जनजाति इस समुदाय में शामिल नहीं हैं?
(a) बंजारा (b) सपेरा
(c) गाड़िया लुहार
(d) मीणा

26.कितनी सिंचाई परियोजनाओं के नवीनीकरण के लिए जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी से ऋण सहायता प्राप्त होने की मंजूरी मिली है?
(a) 27
(b) 137
(c) 127
(d) 201

27.हाल ही में घोषित बजट के अनुसार बच्चों में नशे की प्रवृत्ति को रोकने तथा विकट परिस्थितियों से बाहर निकालने के लिए कितने संभागों में समेकित बाल पुनर्वास केन्द्रों की स्थापना करना प्रस्तावित है?
(a)2
(b)4
(c)5
(d)7

28.रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कम्पनी ऑफ राजस्थान (रिडकोर) की स्थापना कब की गई?
(a) वर्ष 1995
(b) वर्ष 2000
(c) वर्ष 2004
(d) वर्ष 2016

29.बजट-2021-22 के अनुसार 25 हजार आंगनबाड़ियों को ‘नंद घर योजना में सम्मिलित किया जाएगा, ‘नन्द घर योजना’ किससे सम्बन्धित है?
(a) बेसहारा बच्चों की सहायता व सुरक्षा के लिए
(b) नवजात शिशुओं के रख-रखाव व भरण- पोषण से
(c) आंगनबाड़ियों की दशा सुधारने व प्री-स्कूल गतिविधियों की समुचित व्यवस्था से
(d) इनमें से कोई नहीं

30.आर्थिक समीक्षा 2020-21 के अनुसार दिसम्बर, 2020 तक ऊर्जा की अधिष्ठापित क्षमता है-
(a) 21175.90 मेगावाट
(b) 21835.90 मेगावाट
(c) 21077.64 मेगावाट
(d) 19552.77 मेगावाट

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment