WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now
Current Affairs Daily Quiz

Rajasthan Current Affairs Of July Month | जुलाई महीने के राजस्थान करंट अफेयर्स

Rajasthan Current Affairs Of July Month | जुलाई महीने के राजस्थान करंट अफेयर्स :-  सभी Competition Exams की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए newsbyav.com की तरफ से प्रतिदिन दैनिक राजस्थान करंट अफेयर्स अपलोड करने का निर्णय लिया गया है,  रोजाना इस वेबसाइट पर राजस्थान में घटित हुई सभी घटनाओं  पर आधारित करंट अफेयर्स अपलोड किए जाएंगे | इस पोस्ट के अंदर आप लोगों के लिए जुलाई महीने के सारे करंट अफेयर्स  रोजाना अपलोड किए जाएंगे एवं साथ ही उस करंट अफेयर की PDF  भी प्रदान कराई जाएगी |  जो भी अभ्यर्थी REET, Patwari, BSTC, Gramsevak इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है वह रोजाना हमारी इस पोस्ट के माध्यम से Daily Current Affairs पढ़ सकते हैं |  इसके अलावा आप लोगों से यह गुजारिश है कि कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों  को भी शेयर करें जिससे कि वह भी अपना ज्ञान बढ़ा सके 

Rajasthan Current Affairs  अपलोड करने  का Time 5PM – 7PM के बीच Daily

Rajasthan Current Affairs 1 July 2021

1) राजस्थान पुलिस महानिदेशक जेल पद पर राजीव दासोत के सेवानिवृत्त होने से रिक्त स्थान पर किसे पदोन्नत किया गया है?
a) राजेन्द्र सिंह
b) अशोक चौधरी
c) भूपेन्द्र दक
d) महेन्द्र राणावत


2) ‘मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना’ के तहत् किन लोगों को राहत पैकेज प्रदान किया जा रहा है?
a) अनाथ बच्चों को
b) विधवा महिलाओं को
c) कोरोना के कारण परिवार का मुखिया खोने वाले परिवारों को
d) उपर्युक्त सभी

3) राज्य सरकार ने किस कम्पनी को भिवाड़ी में भूमि देने का प्रस्ताव दिया है?
a) केयर्न एण्ड एनर्जी
b) कोटा कम्पनी
c) जेट्रो कम्पनी
d) टेस्ला कम्पनी


4) जोधपुर की किस महिला को ‘रियल शेरनी ऑफ इण्डिया’ का टाइटल मिला है?
a) डॉ. विद्या भारती
b) डॉ. कृति भारती
c) डॉ. अनुला मौर्य
d) डॉ. हिमा अवस्थी


5) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा लोकसभा अध्यक्ष द्वारा राज्यपाल की बायोग्राफी पर आधारित कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया जा रहा है?
a) निमित्त मात्र हूँ मैं
b) कलराज मिश्र निमित्त मात्र हूँ मैं
c) कॉफी विद कलराज मिश्र
d) पॉलिटिक्स इन इण्डिय


6)राजस्थान के किस राष्ट्रीय उद्यान को 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक के लिए बंद कर दिया गया है?
a) रणथम्भौर
b) मुकुन्दरा
c) सरिस्का
d) रामगढ़

Click Here To Download 1 July 2021 Rajasthan Current PDF

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment