Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 : लंबे समय के इंतजार के बाद बेरोजगारों युवाओं के लिए खुशखबरी , राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक एवं वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 फरवरी से शुरू होंगे जो कि 9 मार्च 2022 तक चलेंगे । इस भर्ती के लिए बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 पद एवं वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पद रखे गए हैं। राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2022 का आयोजन कुल 10157 पदों के लिए किया जाएगा । इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के पश्चात एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं साथ ही भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े एवं ऑफिशल नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है
Rajasthan Computer Teacher Vacancy Post Detail
कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2022 का आयोजन कुल 10157 पदों के लिए किया जाएगा जिसके अंतर्गत वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पद रहेंगे जबकि बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 पद निर्धारित किए गए हैं, साथ ही बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पद का कैडर जिला स्तर पर रहेगा जबकि वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के पदों का कैडर संभाग स्तर पर है ।
- Basic Computer Instructor : 9862 Posts
- Senior Computer Instructor : 295 Posts
- Total No.Of Posts : 10157 Posts
Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022 Age Limit
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक एवं वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है साथ ही इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी । इस भर्ती के लिए आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है जिसकी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें
Rajasthan Computer Shikshak Bharti 2022 Educational Qualification
राजस्थान बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक एवं वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार है –
- वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक : As Per Rajasthan Educational (State and Subordinate) Service (Amendment) Rules, 2021 in Schedule-II a new “Group D” namely “Computer wing” Master in Engineering (M.E.)/ Master in Technology (M.Tech.) in Computer Science (CS)/ Information Technology (IT)/Electronics & Communications Engineering (ECE)/ Electrical Engineering (EE) Electrical Electronics Engineering (EEE)/ Electronics & Telecommunication Engineering (ETE)/ Electronics & Instrumentation Engineering (EIE) OR M.Sc. in Computer Science (CS)/ Information Technology (IT) OR Master in Computer Application (MCA)/B’ Level/C’ Level OR Any equivalent or higher qualification recognised by the Government
- बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक : As Per Rajasthan Educational (State and Subordinate) Service (Amendment) Rules, 2021 in Schedule-II a new “Group D” namely “Computer wing” Graduate and ‘A’ LEVEL / PGDCA (Minimum one year) OR Bachelor in Engineering (B.E.) / Bachelor in Technology (B.Tech.) in Computer Science (CS) / Information Technology (IT) /Electronics & Communications Engineering (ECE) / Electrical Engineering (EE) / Electrical Electronics Engineering (EEE) / Electronic Instrumentation & Control (EIC) /Telecommunications & Instrumentation (TIE) OR B.Sc. in Computer Science (CS)/Information Technology (IT) OR Bachelor in Computer Application (BCA) from a University established by the law in India OR Any equivalent or higher qualification recognised by the Government
- देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान (दोनों के लिए)
Application Fees
- सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 450 रुपए
- राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु:350 रुपए
- समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु : 250 रुपए
- सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क 250 रुपए देय होगा.
Important Links And Dates
Form Start Date | 8 February 2022 |
Form Last Date | 09 March 2022 |
Official Notification | Click Here |
Official Website | https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ |
Apply Online | Click Here |
Leave a Comment