Rajasthan Computer Teacher Bharti 2022 Syllabus And Exam Pattern

Rajasthan Computer Teacher Bharti 2022 Syllabus And Exam Pattern, Basic Computer Instructor Bharti Syllabus, Senior Computer instructor Syllabus And Exam Pattern In Hindi : राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती‌ का इंतजार कर रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 फरवरी 2022 से शुरू होंगे जो कि 9 मार्च 2022 तक चलेंगे । इस भर्ती के तहत बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 पद एवं वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पद रखे गए हैं इस भर्ती का आयोजन कुल 10157 पदों के लिए किया जा रहा ।‌ इस पोस्ट में हमारे द्वारा आप लोगों को इस भर्ती के लिए संपूर्ण सिलेबस एवं एक्जाम पेटर्न की जानकारी दी जा रही है, जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए तैयारी करना चाहता है वह सिलेबस के आधार पर इसकी तैयारी कर सकता है ‌। कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 के लिए बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक एवं वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के पदों के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न अलग अलग रखा गया है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न की संपूर्ण जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोस्ट को अंत तक पढ़े एवं सिलेबस की पीडीएफ का लिंक नीचे दिया गया है ‌।‌

Senior Computer Instructor Syllabus And Exam Pattern

Senior Computer Instructor Syllabus And Exam Pattern : वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के पदों के लिए परीक्षा 200 अंकों की होगी जिसमें 2 प्रश्न पत्र होंगे प्रत्येक प्रश्नपत्र 100 अंकों का होगा जिसे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा । साथ ही इस भर्ती के लिए दोनों पेपर में नेगेटिव मार्किंग 1/3 की होगी । वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 का सिलेबस कुछ इस प्रकार है

प्रश्नपत्र-1 (Paper 1)

  1. प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
  2. प्रश्नपत्र की अवधि 2 घण्टों की होगी।
  3. प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहुविकल्पी होंगे।
  4. प्रश्नपत्र में निम्नलिखित विषय होंगे

(i) कला एवं संस्कृति, इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान और राजस्थान के समसामयिक मामले।

(ii) सामान्य योग्यता में निम्नलिखित बिन्दु सम्मिलित होंगेः-.

  • लोजिकल रीजनिंग एण्ड एनालिटिकल एबीलिटी
  • डिसिजन मेकिंग एण्ड प्रोब्लम सोल्विंग
  • सामान्य बौद्धिक योग्यता
  • बेसिक न्यूमरेसी- नम्बर एण्ड देयर रिलेशन्स, ऑर्डर ऑफ मैग्निट्यूड, इत्यादि (कक्षा- X स्तर)
  • डाटा इन्टरप्रिटेशन-चार्ट्स, ग्राफ्स, टेबल्स, डाटा सफिशियन्सी, इत्यादि (कक्षा-X स्तर)

प्रश्नपत्र-II (Paper 2)

  1. प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
  2. प्रश्नपत्र की अवधि 2 घण्टे की होगी।
  3. प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहुविकल्पी होंगे।
  4. उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के‌ लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जायेगा। स्पष्टीकरणः किसी प्रश्न के लिए दिये गये बहुविकल्पों में से दिया गया अशुद्ध उत्तर गलत उत्तर माना जायेगा।
  5. प्रश्नपत्र में निम्नलिखित विषयं सम्मिलित होंगे:-

(i) पेडगोजी

(ii) बौद्धिक योग्यताः डिसिजन मेकिंग एण्ड प्रोब्लम‌सोल्विंग, डाटा इन्टरप्रिटेशन, डाय सफिशियन्सी, लॉजिकल रीजनिंग एण्ड एनालिटिकल एबीलिटी, मेजर डवलपमेण्ट इन द फील्ड ऑफ इन्फोरमेशन टेक्नोलॉजी

(iii) फण्डामेंटल्स ऑफ कम्प्यूटरः नम्बर, सिस्टम,‌अर्थमेटिक ऑपरेशन्स, इन्ट्रोडक्शन टू वेरियस केटेगरीज ऑफ कम्प्यूटर लेगवेज, फंक्शनल डीटेल्स ऑफ‌इनपुट एण्ड आउटपुट डिवाइसेज।

(iv) प्रोग्रामिंग फण्डामेंटल्स : सी,सी++, जावा, डॉटनेट, आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निग, पाइथन एण्ड ब्लॉक चैन, प्रोग्रामिंग, डाटा टाईप्स बिल्ट इन और यूजर डिफाइंड), स्कोप ऑफ वेरिएबिल्स, प्रिसिडेन्स ऑफ ऑपरेटर्स, कन्ट्रोल फ्लो, फंक्शन, एरेज पॉइन्टर्स, स्ट्रक्चर्स एण्ड यूनियन्स, इब्यूमरेटेड डाटा-टाइप एण्ड फाइल हैंडलिंग, कमाण्ड लाईन आरग्यूमेंट्स।

(v) ऑब्जेक्ट ओरियन्टेड प्रोग्रामिंग यूजिंग सी++ एण्ड जावा : ऑब्जेक्ट एण्ड क्लासेज, इव्हेरिटेंस, पोलीमोरफिज्म, इवेंट एण्ड एक्सेप्शन हैंडलिंग, फाईल्स‌ एण्ड‌ स्ट्रीम्स।

(vi) डाय स्ट्रक्चर्स एण्ड एलगोरिथम्सः एब्सट्रेक्ट डाय टाइप्स, एरेज एज डाटा स्ट्रक्चर्स, लिंक्ड लिस्ट वर्सेज एरे फोर स्टोरेज, स्टैक और स्टैक ऑपरेशन्स, क्यूज, बाइनरी ट्रीज, बाइनरी सर्च ट्रीज, ग्राफ्स एण्ड देयर रिप्रजेंटेशन, सॉर्टिंग एण्ड सर्थिग, सिम्बल टेबल

(vii) एलगोरिथम्सः ट्री ट्रैवर्सल्स, ब्रांच एण्ड बाउण्ड एण्ड ग्रीडी मेथड, कॉम्पलेक्सिटी ऑफ एलगोरिथम्स

(viii) हीजिटल लॉजिक सिस्टमः बूलियन एक्सप्रेशन्स, के-मैप्स, टीटीएल एण्ड सीएमओएस लॉजिक फैमेलीज, कॉम्बीनेशनल लॉजिक डिजाइन यूजिंग हाफ/फुल ऐडर्स, सब ट्रैक्टर्स, और मल्टीप्लेक्सर, सिंक्रोनस सीक्वेन्शल सिस्टम डिजाइन।

(ix) कम्प्यूटर ऑरंगनाईजेशन एण्ड आरकिटेक्चर : वोन-न्यूमन आरकिटेक्चर ऑफ कम्प्यूटर्स। रजिस्टर्स एण्ड माइक्रो ऑपरेशन्स, कन्ट्रोल लॉजिक, प्रोसेसर एड्रेसिंग एण्ड बस ऑरंगनाईजेशन। प्रोसेसर इनपुट/आउटपुट एण्ड डीएमए। ‘मैमोरी ऑरगनाईजेशन एण्ड कैश कोहरेन्स।

(x) ऑपरेटिंग सिस्टम्सः सीपीयू शेड्यूलिंग, डेडलॉक्स,‌मैमोरी मैनेजमेंट, फाईल सिस्टम, डिस्क शेड्यूलिंग। कंसेप्ट्स ऑफ क्लाइंट सर्वर आरकिटेक्चर इन डिस्ट्रीब्यूटेड इन्वायरमेन्ट एण्ड आरपीसी। प्रोसेस, ट्रेड्स एण्ड देयर सिंक्रोनाइजेशन। रियल टाइम ओएसः क्लॉक सिंक्रोनाइजेशन एण्ड टास्क शेड्यूलिंग, सिस्टम इनीश्यलाइजेशन, बूटिंग एण्ड हैंडलिंग यूजर अकाउन्ट्स, बैकअप एण्ड रिस्टोर, बोर्न शैल प्रोग्रामिंग फोर लाईनेक्स।

(xi) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टमः ई-आर मॉडल्स, रिलेशनल एलजेब्रा, केल्क्यूलस एण्ड डाटाबेसेस, इन्टेग्रिटी कन्सट्रेन्ट्स, ट्रिगर्स, नोरमलाईजेशन एण्ड इन्डेक्सिंग। ट्रांजेक्शन प्रोसेसिंग, कॉन्करेन्सी कन्ट्रोल एण्ड रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेन्ट सिस्टम (आरडीबीएमएस)।

(xii) सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंगः फेजेज ऑफ सिस्टम डवलपमेण्ट लाइफ साइकल। सिस्टम मॉडलिंग। सॉफ्टवेयर रिक्वायरमेन्ट स्पेसिफिकेशन्स एण्ड डीएफडी। इन्ट्रोडक्शन टू सॉफ्टवेयर टेस्टिग, सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट।

(xiii) डाटा एण्ड कम्प्यूटर नेटवर्क्सः इवोल्यूशन ऑफ नेटवर्किग, डाटा कम्यूनिकेशन टर्मिनोलोजी, ट्रांसमिशन मीडिया, नेटवर्क डिवाइसेज। टीसीपी/आईपी ओएसआई/आईएसओ रेफरेन्स मॉडल्स, फंक्शन्स ऑफ डिफरेन्ट लेयर्स, करक्टरस्टिक्स ऑफ फिजिकल मीडिया, मल्टीप्लेक्सिंग इन फिजिकल लेयर, मीडियम एक्सेज प्रोटोकॉल्स, इन्ट्रोडक्शन टू 802.3, 802.4, 802.5, 802.11, एलएएन टेक्नोलॉजीज, आईपी प्रोटोकॉल इन्क्लूडिंग राउटिंग एण्ड कन्जेशन कन्ट्रोल, टीसीपी एण्ड यूडीपी, डीएनएस.

(xiv) नेटवर्क सिक्योरिटीः युप्स, रिंग्स एण्ड फील्ड्स इन फाइनाइट स्पेस, इयूलर एण्ड फरमैट थ्योरम, प्राइमलिटी टेस्टिंग, सिक्योरिटी सर्विसेज एण्ड मैकेनिज्म, सिमेट्रिक एण्ड एसिमेट्रिक इनक्रिप्शन इन्क्लूडिंग डीईएस, एईएस, आईडीईए, आरएसए एलगोरिथम्स, की-मैनेजमेंट इन सिमेट्रिक एण्ड एसिमेट्रिक इनक्रिप्शन, मैसेज ऑथेन्टिकेशन एण्ड हैशिंग, ई-मेल सिक्योरिटी, वाइरसेज एण्ड ट्रस्टेड सिस्टम, नेटवर्किंग (लेन एण्ड वेन) सिक्योरिटी, एथिकल हैकिंग।

(xv) बेसिक्स ऑफ कम्यूनिकेशनः चैनल कैपेसिटी, अटेन्यूएशन, कम्यूनिकेशन इमपेयरमेन्ट्स, प्रोपोगेशन ऑफ इएम वेव्स यू फी स्पेस (एक्सक्लूडिंग फी स्पेस मॉडल्स)। पीसीएम एण्ड डेल्टा मोड्यूलेशन, डब्लूडीएम, ब्रीफ इन्ट्रोडक्शन टू जीएसएम, एण्ड सीडीएमए बेस्ड कम्यूनिकेशन सिस्टम ।

(xvi) वेब डवलपमेण्टः एचटीएमएल/डीएचटीएमएल, वेब पेज ऑथरिंग यूजिंग एचटीएमएल, डॉक्यूमेन्ट ऑब्जेक्ट मॉडल, कंसेप्ट एण्ड इम्पोर्टेन्स ऑफ डॉक्यूमेन्ट ऑब्जेक्ट मॉडल, डायनेमिक एचटीएमएल डॉक्यूमेन्ट एण्ड डॉक्यूमेन्ट ऑब्जेक्ट मॉडल। इन्ट्रोडक्शन टू कैसकेडिंग स्टाइल शीट (सीएसएस), एक्सटेन्सिबल मार्कअप टू लेंगवेज (एक्सएमएल), बेसिक ऑफ पीएचपी एण्ड जावा स्क्रिप्ट।

Basic Computer Instructor Syllabus And Exam Pattern

Basic Computer Instructor Syllabus And Exam Pattern : बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के पदों के लिए परीक्षा 200 अंकों की होगी जिसमें 2 प्रश्न पत्र होंगे प्रत्येक प्रश्नपत्र 100 अंकों का होगा जिसे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा । साथ ही इस भर्ती के लिए दोनों पेपर में नेगेटिव मार्किंग 1/3 की होगी । बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 का सिलेबस कुछ इस प्रकार है

प्रश्नपत्र-1 (Paper 1)

  • प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
  • प्रश्नपत्र की अवधि 2 घण्टों की होगी।
  • प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहुविकल्पी होंगे।
  • प्रश्नपत्र में निम्नलिखित विषय होंगेः-

(i) कला एवं संस्कृति, इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान और राजस्थान के समसामयिक मामले।

(ii) सामान्य योग्यता में निम्नलिखित बिन्दु सम्मिलित होंगे:-.

  • लोजिकल रीजनिंग एण्ड एनालिटिकल एबीलिटी
  • डिसिजन मेकिंग एण्ड प्रोब्लम सोल्विंग
  • सामान्य बौद्धिक योग्यता
  • बेसिक न्यूमरेसी- नम्बर एण्ड देयर रिलेशन, आर्डर ऑफ मैग्निट्यूड, इत्यादि (कक्षा-X स्तर)
  • डाटा इन्टरप्रिटेशन-चार्ट्स, ग्राफ्स, टेबल्स डाटा सफिशियन्सी, इत्यादि (कक्षा-x स्तर)

प्रश्नपत्र-II (Paper-2)

  1. प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
  2. प्रश्नपत्र की अवधि 2 घण्टों की होगी।
  3. प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहुविकल्पी होंगे 
  4. उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जायेगा। स्पष्टीकरणः किसी प्रश्न के लिए दिये गये बहुविकल्पों में से दिये गये अशुद्ध उत्तर का गलत उत्तर ही होगा।
  5. प्रश्नपत्र में निम्नलिखित विषय सम्मिलित होंगे :

(i) पेडगोजी

(ii) बौद्धिक योग्यताः डिसिजन मेकिंग एण्ड प्रॉब्लम सॉल्विंग, डाटा इन्टरप्रिटेशन, डाय सफिशियन्सी, लॉजिकल रीजनिंग एण्ड एनालिटिकल एबीलिटी, मेजर डवलपमेण्ट इन द फील्ड ऑफ इन्फोरमेशन टेक्नोलॉजी

(iii) फण्डामेंटल्स ऑफ कम्प्यूटरः ओवर व्यू ऑफ कम्प्यूटर सिस्टम इनक्लूडिंग इनपुट-आउटपुट डिवाइसेज, पॉइन्टिंग डिवाइसेज एण्ड स्कैनर। रिप्रजेंटेशन ऑफ डाटा (डिजिटल वर्सेज एनालॉग, नम्बर सिस्टम-डेसिमल, बाइनरी एण्ड हेक्साडेसिमल), इन्ट्रोडक्शन टू डाटा प्रोसेसिंग, कंसेप्ट ऑफ फाइल्स एण्ड इट्स टाइप्स।

(iv) हाय प्रोसेसिंगः वर्ड प्रोसेसिंग (एमएस-वड), स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर (एमएस-एक्सेल), प्रजेंटेशन सॉफ्टवेयर (एमएस-पावर पॉइन्ट), डीबीएमएस सॉफ्टवेयर (एमएस-एक्सेस)।

(v) प्रोग्रामिंग फण्डामेंटल्सः इन्ट्रोडक्शन टू सी,सी++, जावा, डॉटनेट, आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निग, पाइथन एण्ड ब्लॉक चैन, प्रिंसिपल एण्ड प्रोग्रामिंग टेक्नीक्स, इन्ट्रोडक्शन ऑफ ऑब्जेक्ट ओरियन्टेड प्रोग्रामिंग (ओओपी) कंसेप्ट। इन्ट्रोडक्शन टू “इनटीग्रेटेड डवलपमेण्ट इन्वायरमेंट’ एण्ड इट्स एडवांटेजेज।

(vi) हाय स्ट्रक्चर्स एण्ड एलगोरिथमः एलगोरिथम फॉर प्रोब्लम सोल्विंग, एब्सट्रेक्ट डाटा टाईप्स, एरेज एज डाटा स्ट्रक्चर्स, लिंक्ड लिस्ट वर्सेज ऐरे फोर स्टोरेज, स्टैक और स्टैक ऑपरेशन्स, क्यूज, बाइनरी ट्रीज, बाइनरी सर्च ट्रीज, ग्राफ्स एण्ड देयर रिप्रजेंटेशन, सॉटिंग एण्ड सर्चिग, सिम्बल टेबल। डाटा स्ट्रक्चर यूजिंग सी एण्ड सी+

(vii) कम्प्यूटर ऑरगनाईजेशन एण्ड ऑपरेटिंग सिस्टमः बेसिक स्ट्रक्चर ऑफ कम्प्यूटर, कम्प्यूटर अर्थमेटिक ऑपरेशन, सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट एण्ड इन्सट्रक्शन, मैमोरी ऑरगनाईजेशन, आई/ओ ऑरगनाईजेशन, ऑपरेटिंग सिस्टम ओवरव्यू, प्रोसेस मैनेजमेंट, फाइंडिग एण्ड प्रोसेसिंग फाइल्स।

(viii) कम्यूनिकेशन एण्ड नेटवर्क कंसेप्ट्सः इन्ट्रोडक्शन टू कम्प्यूटर नेटवर्क, इन्ट्रोडक्शनः नेटवर्क लेयर/मॉडल्स, नेटवर्किंग डिवाइसेज, फण्डामेंटल्स ऑफ मोबाइल कम्यूनिकेशन।

(ix) नेटवर्क सिक्योरिटीः प्रोटेक्टिंग कम्प्यूटर सिस्टम्स फ्रॉम वाइरस एण्ड मेलीशियस अटैक, इन्ट्रोडक्शन टू फायरवॉल एण्ड इट्स यूटिलिटी, बैकअप एण्ड रीस्टोरिंग डाटा, नेटवर्किंग (लेन एण्ड वेन), सिक्योरिटी, एथिकल हैकिंग।

(x) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टमः एन ओवरव्यू ऑफ द डाटाबेस मैनेजमेंट, आरकिटेक्चर ऑफ डाटाबेस सिस्टम, रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (आरडीबीएमएस), डाटाबेस डिजाइन, मैन्युप्यूलेटिंग डाटा, एनओएसक्यूएल डाटाबेस टेक्नोलॉजीज, सलेक्टिग राइट डाटाबेस।

(xi) सिस्टम एनालिसिस एण्ड डिजाइनः इन्ट्रोडक्शन, रिक्वायरमेंट गैदरिंग एण्ड फिजीबिलीटी एनालिसिस, स्ट्रक्चर्ड एनालिसिस, स्ट्रक्चर्ड डिजाइन, ऑब्जेक्ट-ओरियन्टेड मॉडलिंग यूजिंग यूएमएल, टेस्टिंग, सिस्टम इमप्लीमेन्टेशन एण्ड मेनटेनन्स, अदर सॉफ्टवेयर डवलपमेण्ट अप्रोचेज।

(xii) इन्टरनेट ऑफ थिंग्स एण्ड इट्स एप्लीकेशनः इन्ट्रोडक्शन ऑफ इन्टरनेट टेकनोलॉजी एण्ड प्रोटोकॉल, लेन, मेन, वेन सर्च सर्विसेज/ इंजन, इन्ट्रोडक्शन टू ऑन लाइन एण्ड ऑफ लाइन मैसेजिंग, वर्ल्ड वाइड वेब ब्राउजर, वेब पब्लिशिंग, बेसिक नॉलेज एचटीएमएल, एक्सएमएल एण्ड स्क्रिप्ट्स क्रियेशन एण्ड मेनटेनन्स ऑफ वेबसाइट्स, एचटीएमएल इन्टरएक्टिविटी टूल्स, मल्टीमीडिया एण्ड ग्राफिक्स, वॉयस मेल एण्ड विडियो कॉन्फ्रेन्सिग इन्ट्रोडक्शन टू ई-कॉमर्स।

राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती 2022 की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

Syllabus And Exam Pattern PDF (English)Click Here
Syllabus And Exam Pattern PDF (Hindi)Click Here
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment