Rajasthan Budget And Economic Survey Model Paper For Exams 2021 Important Questions For Reet Patwar Si Second Grade PTET Bstc and Other Rajasthan Exam
For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 newsbyav.com Prepared The Rajasthan Budget And Economic Survey Model Paper For Exams Model Paper For Competition Exams 2021
1. आर्थिक समीक्षा किस समय प्रस्तुत की जाती है?
(a) बजट के 1 महीना पहले
(b) बजट के 1 दिन पहले
(c) बजट के 1 दिन बाद
(d) बजट वाले दिन
2.प्रति व्यक्ति आय की गणना की जाती है-
(a) शुद्ध-राज्य घरेलू उत्पाद को राज्य की कुल जनसंख्या से विभाजित करके
(b) सकल राज्य घरेलू उत्पाद को राज्य की कुल जनसंख्या से विभाजित करके
(c) राज्य की कुल जनसंख्या को GSDP से गुणा करके
(d) राज्य की कुल जनसंख्या को NSDP से गुणा करके
3.राज्य में वर्ष 2020-21में खाद्यान्न का कुल उत्पादन कितने लाख मैट्रिक टन होने की संभावना है?
(a) 225.31 लाख मैट्रिक टन
(b) 231.25लाख मैट्रिक टन
(c) 271.33 लाख मैट्रिक टन
(d) 239.88 लाख मैट्रिक टन
4. वर्ष 2020 के के दौरान औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में गत वर्ष से कमी आई है या वृद्धि?
(a) कमी
(b) वृद्धि
(c) ना तो कमी ना ही वृद्धि
(d) सभी गलत
5.गन्ना उत्पाद ने वर्ष 2020- 21में वर्ष 2019-20 के उत्पादन से कितने प्रतिशत की कमी या वृद्धि हुई है?
(a) 14.20% कमी
(b) 12.80% वृद्धि
(c) 12.88% कमी
(d) 14.80% वृद्धि
6.वर्ष 2020-21 में राज्य के कपास उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
(a)2.61%
(b) 1.61%
(C) 1.50%
(d)2.50%
7.पशुगणना 2019 के अनुसार राज्य में कुल कितने लाख पशुधन है?
(a) 577.31 लाख
(b) 567.76 लाख
(c) 571.21 लाख
(d) 657.76 लाख
8. राज्य के कुल सकल राज्य मूल्यवर्धन (GSVA) में वर्ष 2020-21 में प्रचलित कीमतों पर उद्योग क्षेत्र का योगदान रहा है-
(a) 46.63%
(b) 25.56%
(c) 30.67%
(d) 24.80%
9.दिसम्बर, 2020 तक कुल कितने मेगावॉट क्षमता की पवन ऊर्जा इकाइयाँ स्थापित की जा चुकी हैं?
(a) 4337.65 मेगावॉट
(b) 1,27,750 मेगावॉट
(c) 18770 मेगावॉट
(d) 20770 मेगावॉट
10.राजस्थान आवासन मण्डल की स्थापना कब की गयी?
(a) 1 अप्रैल, 1960
(b) 1 अप्रैल, 1970
(c) 24 फरवरी, 1970
(d) 24 फरवरी, 1980
11.’जन सूचना पोर्टल’ कब प्रारंभ किया गया?
(a) 13 अगस्त, 2019
(b) 13 सितम्बर, 2019
(c) 13 अक्टूबर, 2019
(d) 13 नवम्बर, 2019
12. एक नम्बर, एक कार्ड, एक पहचान के उद्देश्य को पूरा करने के लिए किस योजना की घोषणा बजट में की गयी?
(a) भामाशाह जन आधार योजना
(b) राजस्थान जन आधार योजना
(c) इंदिरा गाँधी जन आधार योजना
(d) भाग्य विधाता योजना
13.निम्नलिखित में से किसका संबंध स्टार्टअप से नहीं है?
(a) आई स्टार्ट पोर्टल
(b) राजस्थान स्टैक
(c) आई स्टार्ट नेस्ट
(d) ई-नाम
14.केन्द्रीयकृत शिकायत निवारण मंच के रूप में पोर्टल तैयार किया गया है-
(a) राजस्थान जन संपर्क प्लेटफार्म
(b) राजस्थान जन आधार पोर्टल
(c) राजस्थान सम्पर्क पोर्टल
(d) राजस्थान जन सूचना पोर्टल
15.राजस्थान में वर्ष 2020 के दौरान कुल कितने विदेशी पर्यटकों ने भ्रमण किया?
(a) 155.63 लाख
(b) 150.20 लाख
(c) 4.46 लाख
(d) 5.20 लाख
Rajasthan Budget And Economic Survey Model Paper For Exams 2021 Question And Answer
16. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य में कुल कितने कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय संचालित है?
(a)318
(b)319
(c) 320
(d) 321
17.’आयुष्मान भारत-महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना’ को राजस्थान में कब से आरंभ किया गया?
(a)1 सितम्बर, 2019
(b) 1 अक्टूबर, 2019
(c) 1 नवम्बर, 2019
(d) 1 दिसम्बर, 2019
18.मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत संशोधित भत्ता राशि है-
(a) 2500, 3000
(b) 4000, 4500
(c)2000, 2500
(d) 2500, 3500
19.उच्च गुणवत्ता वाली प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ नि:शुल्क प्रदान करने हेतु कौन-सी सुविधा प्रारंभ की गयी?
(a) जनता क्लिनिक
(b) चिकित्सा सेवा
(c) जन सेवा
(d) क्लिनिक सेवा
20. वर्ष 2020-21में जिला दुग्ध संघ संयंत्रों की दुग्ध प्रसंस्करण क्षमता बढ़कर कितनी हो गई है?
(a) 40.95 लाख लीटर प्रतिदिन
(b) 24.23 लाख लीटर प्रतिदिन
(c) 35-60 लाख लीटर प्रतिदिन
(d) 24-24 लाख लीटर प्रतिदिन
21.हाल ही में जारी की गई आर्थिक समीक्षा 2020-21 के अनुसार कोविड-19 महामारी के कारण राज्य की कुल अर्थव्यवस्था में कितने प्रतिशत की गिरावट संभावित हैं?
(a) 6.21%
(b) 7.62%
(c) 8.3%
(d) 7.73%
22.भारत सरकार के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार राजस्थान में सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है?
(a)100 गीगावाट
(b) 142 गीगावाट
(c) 175 गीगावाट
(d) 60 गीगावाट
23.वर्ष 2020-21 में सकल राज्य मूल्य वर्धन में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक रहा?
(a) कृषि क्षेत्र
(b) सेवा क्षेत्र
(c) उद्योग क्षेत्र
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
24. थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष है-
(a) 2004-05
(b) 2011-12
(c) 2014-15
(d) 2019-20
25.राजस्थान राज्य की वर्ष 2001-11 में दशकीय वृद्धि दर कितने प्रतिशित रही?
(a) 17.7% (b) 18%
(c) 20% (d)21.3%
26.राजस्थान से निर्यात होने वाली वस्तुओं में से निम्न में से कौनसी वस्तु सम्मिलित नहीं है?
(a) इंजीनियरिंग वस्तुएँ
(b) कपड़ा
(c) हस्तशिल्प
(d) कच्चा तेल
27.जनवरी,2020 गोलवलकर ग्रामीण जन भागीदारी विकास योजना का नाम बदलकर क्या नाम रखा गया है?
(a) इंदिरा गांधी जन भागीदारी विकास योजना।
(b) महात्मा गांधी जन भागरीदारी विकास योजना।
(c) राजीव गांधी जन भागीदारी विकास योजना।
(d) जवाहर लाल नेहरू जन भागीदारी विकास योजना।
28. वर्ष 2020 में चयनित पंचायती संस्थाओं हेतु राज्य को कितनी रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुई?
(a) 160 लाख
(b) 162 लाख
(c) 163 लाख
(d) 165 लाख
29. वर्ष 2020 में राजस्थान राज्य में सड़कों का घनत्व कितना है?
(a) 75 किमी.
(b) 76.25 किमी.
(c)75.61 किमी.
(d)79.21 किमी.
30.हाल ही में बजट 2021-22 के अनुसार राज्य में पहली बार राजस्थान आयुष नीति 2021 लागू की गई है, आयुर्वेद वेलनेस को बढावा देने के लिए “International Center of Excellence in Panchkarm” कहाँ बनाया जाएगा?
(a) सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्व विद्यालय जोधपुर
(b) राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर
(c) मोहनलाल सुखाड़िया विश्व विद्यालय, उदयपुर
(d) इनमें से कोई नहीं