Latest News

Rajasthan BSTC 2021 Cutoff And Councelling | बीएसटीसी काउंसलिंग व कटऑफ

Rajasthan BSTC Councelling Date And Cutoff : राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2021 का रिजल्ट 27 सितंबर को जारी हो जाने के बाद अभ्यर्थी काउंसलिंग डेट का इंतजार कर रहे थे । ऐसे अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग की तिथि घोषित कर दी गई है राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के लिए काउंसलिंग 30 सितंबर से शुरू हो चुकी है जो कि 11 अक्टूबर 2021 तक चलेगी । अभ्यर्थी काउंसलिंग पंजीयन शुल्क ₹3000 का भुगतान कर काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं‌। इसके अलावा हमारे द्वारा बीएसटीसी के लिए संभावित कट ऑफ भी बताई गई है जिसके अनुसार आप लोग यह जान सकते हैं कि काउंसलिंग में आपका नंबर आएगा कि नहीं पूरी जानकारी के लिए कृपया लेख पूरा पढ़ें ।

राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग एवं कट ऑफ

बीएसटीसी का रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को कट ऑफ का इंतजार था इसलिए हमारे द्वारा आपके लिए संभावित आंकड़ों पर तैयार कट ऑफ बताई जा रही है इसके अतिरिक्त बीएसटीसी के लिए काउंसलिंग आवेदन हेतु तिथि भी घोषित कर दी गई है अभ्यर्थी को रिजल्ट के साथ काउंसलिंग नंबर भी प्राप्त हुए थे जिसके माध्यम से अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं । जिन अभ्यर्थियों को ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैं उनकी उतनी ही संभावना है कि उन्हें उनके पसंद की नजदीकी कॉलेज आवंटित की जाएगी । इसके अलावा हमारा सभी अभ्यार्थियों से अनुरोध है कि कृपया सभी काउंसलिंग के लिए आवेदन अवश्य करें यदि आपका काउंसलिंग नंबर नहीं आता है तो आपको आपकी भुगतान राशि वापस कर दी जाएगी ।

Rajasthan BSTC Councelling Date 

राजस्थान बीएसटीसी 2021 के लिए अभ्यर्थी काउंसलिंग हेतु 30 सितंबर 2021 से लेकर 11 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने हेतु पंजीयन शुल्क ₹3000 निर्धारित किया गया है अभ्यर्थी ₹3000 का काउंसलिंग पंजीयन शुल्क का भुगतान कर काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं । आवेदन के पश्चात आपके बीएसटीसी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आप लोगों को कॉलेज आवंटित की जाएगी।  सभी अभ्यर्थियों से निवेदन है कि कृपया वह काउंसलिंग के लिए अवश्य आवेदन करें अगर आपका नंबर काउंसलिंग में आ जाता है तो अच्छी बात नहीं तो आप लोगों ने जो ₹3000 का पंजीयन शुल्क भुगतान किया था वह आपको वापस कर दिया जाएगा। 

Rajasthan BSTC 2021 Cut Off

राजस्थान बीएसटीसी 2021 के लिए हमारे द्वारा अभ्यर्थियों के प्राप्त अंकों के अनुसार संभावित कट ऑफ का अनुमान लगाया गया है जिससे आप लोगों को यह पता चल सके कि आप लोगों का नंबर काउंसलिंग के दौरान आएगा कि नहीं । कृपया सभी अभ्यर्थी एक चीज ध्यान रखेगी यह कट ऑफ नंबर एक अनुमानित नंबर है ।

General Male410-430
General Female400-415
OBC Male380-410
OBC Female 380-395
SC Male 365-380
SC Female340-352
ST Male 360-375
ST Female310-330
EWS Male380-400
EWS Female370-395

Important Link And Date

Councelling Start Date30 September 2021
Councelling Last Date11 October 2021
Councelling Notification Click Here
Date Extended NotificationClick Here
Councelling Fees₹3000
BSTC ResultClick Here
WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment