Rajasthan Bijli Vibhag Vacancy 2021 – Apply For 2370 Posts :- Vidyut Vibhag Bharti 2021 का इंतजार अब खत्म हो चुका है. Rajasthan JVVNL Recruitment 2021 राजस्थान की पांचों बिजली कंपनियों में 2370 पदों पर Bharti का Short Notification जारी कर दिया गया है. इसमें में राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम में 2370 पदों के लिए Bharti निकाली गई है. इसमें AEN, JEN, जूनियर कैमिस्ट, सूचना सहायक, अकाउंटेंट और जूनियर लीगल ऑफिसर के पद शामिल हैं. Rajasthan Vidhut Vibhag Bharti 2021 के लिए Online आवेदन 7 June 2021 से 21 June 2021 तक किए जा सकते हैं. जल्द ही Rajasthan Vidhut Vibhag Ki Official Website पर Full Notification जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी समय-समय पर Rajasthan Vidhut Vibhag ke Official Website को जरुर visit करते रहे.
Note :- अब विद्युत विभाग की कोई भी परीक्षा प्रदेश से बाहर आयोजित नहीं होगी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला विद्युत विभाग से जुड़ी सभी परीक्षा अब प्रदेश के अंदर ही होगी, राजस्थान बिजली विभाग की भर्तियों में राजस्थान के सामान्य ज्ञान को जोड़ा गया है जहाँ अब नवीनतम पैटर्न के अनुसार 20 के स्थान पर 48 प्रश्न पूछे जाएंगे राजस्थान बिजली विभाग भर्ती के लिए दोबारा जारी होंगे संशोधित विज्ञप्ति, पदों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जा सकती है पूरी जानकारी नीचे पढ़ें
Detailed Advertisement for the posts of Accounts Officer and Personnel Officer (Advertisement No.RVUN/P&A/Rectt./01/2021) | Click Here |
Detailed Advertisement for the post of Assistant Engineer (Advertisement No.RVUN/P&A/Rectt./02/2021) | Click Here |
Detailed Advertisement for theposts of Junior Engineer-), Junior Chemist and Informatics Assistant (Advertisement No.RVUN/P&A/Rectt./03/2021) | Click Here |
राजस्थान बिजली विभाग भर्ती के लिए दोबारा जारी होगी संशोधित विज्ञप्ति
राजस्थान के पाँचों विद्युत निगमों में सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता, कनिष्ठ रसायनज्ञ, लेखाधिकारी, कार्मिक अधिकारी एवं सूचना सहायक के कुल 1075 पदों पर भर्ती हेतु राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा दिनांक 23-24 फरवरी, 2021 को विभिन्न समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी कर इच्छुक अभ्यर्थियों से 24 फरवरी से 16 मार्च 2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। इसी प्रकार सहायक कार्मिक अधिकारी, कनिष्ठ विधि अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, आशुलिपिक एवं कनिष्ठ सहायक/ वाणिज्यिक सहायक- ।। के 1295 पदों पर भर्ती हेतु राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड द्वारा भी 23-24 फरवरी, 2021 को विज्ञापन जारी कर 2 मार्च से 22 मार्च 2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। इस दौरान राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस.) के अभ्यर्थियों को आयु एवं फीस में अन्य आरक्षित वर्गों के समान सीधी भर्ती में छूट देने का निर्णय लिया है तथा उसके अनुरूप राज्य के पांचों विद्युत निगमों ने भी अपने नियमों में आवश्यक संशोधन किये हैं।
प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा विभाग श्री दिनेश कुमार ने बताया कि आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु एवं फीस में उक्त छूट का लाभ प्रदान करने हेतु पाँचों विद्युत निगमों में सीधी भर्ती के कुल 2370 पदों पर शीघ्र ही आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने के लिए संशोधित विज्ञप्ति जारी की जायेगी। ई.डब्ल्यू.एस. के साथ ही आरक्षित एवं अनारक्षित वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में आवेदन नहीं किया था अथवा आवेदन कर फीस जमा नहीं कराई है, अब आवेदन कर सकेंगे। तथापि ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया है तथा साथ ही साथ फीस भी जमा करा दी है, को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस.) के ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने पूर्व में निर्धारित फीस के अनुसार अधिक राशि जमा कराई है, को नवीन दर की तुलना में अधिक भुगतान की गई राशि निगमों द्वारा स्वतः ही लौटा दी जावेगी तथा इसके लिए उन्हें पृथक से कोई आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
प्रमुख शासन सचिव ने यह भी बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर लिये गये एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णयानुसार उक्त सभी पदों हेतु अब परीक्षा केन्द्र केवल राजस्थान राज्य में ही रखे जावेंगे। पूर्व में प्राप्त आवेदन पत्रों में सभी अभ्यर्थियों से परीक्षा केन्द्रों हेतु अनिवार्य रूप से राजस्थान राज्य के शहरों के विकल्प भी लिये गये थे, अतः उन्हे इस बाबत पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
Rajasthan JVVNL Vacancy 2021 Post Details
- एईएन – 39
- लेखाधिकारी – 11
- कार्मिक अधिकारी – 6
- सहायक कार्मिक अधिकारी – 11
- कनिष्ठ विधि अधिकारी – 13
- जेईएन – 946
- जूनियर अकाउंटेंट – 313
- जूनियर केमिस्ट – 27
- स्टेनोग्राफर – 38
- सूचना सहायक – 46
- कॉमर्शियल असिस्टेंट -द्वितीय – 920
Total – 2370 Posts
Rajasthan JVNL Vacancy 2021 Educational Qualification
Bijli Vibhag Vacancy 2021 Age Limit
Bijli Vibhag (JVNL) Vacancy 2021 Syllabus
Rajasthan Bijli Vibhag (JVNL) Vacancy Application Fees :
Category | Application fee |
---|---|
UR (Gen)/EWS if annual income of family is Rs.2.50 lakh or more | Rs.1600 (Including GST) |
UR (Gen)/EWS if annual income of family is less than Rs.2.50 lakh/SC/ST/BC/MBC/ PWBD(PH) | Rs.1400 (Including GST) |
- आवेदन शुल्क / सूचना शुल्क के ऑनलाइन भुगतान के लिए बैंक लेनदेन शुल्क लगेगा उम्मीदवार द्वारा वहन किया जाना है।
- ऑनलाइन मोड के माध्यम से शुल्क का भुगतान केवल 7.06.2021 से 21.06.2021 तक उपलब्ध है।
- उन UR (GEN) / EWS श्रेणी के उम्मीदवार जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय से कम है रु। 2.50 लाख और इस आधार पर आवेदन शुल्क के रूप में रु .400 / – जमा कर रहे है
Rajasthan Bijli Vibhag (JVNL) Vacancy Other Information
Application Form Reopen Notification | Click Here |
Official Website Link | www.energy.rajasthan.gov.in |
Form Start Date | 7 June 2021 |
Form Last Date | 21 June 2021 |
Apply Online (RRVPNL) Apply Online (RRVUNL) | Registration Or Login Click Here |