Rajasthan Ayurved Department Recruitment For 550 Posts :- अधीनस्थ सेवा नियम के अंतर्गत राजस्थान आयुर्वेदिक यूनानी होम्योपैथी एवं प्राकृतिक चिकित्सक द्वारा नर्स एवं कंपाउंडर जूनियर ग्रेड की पोस्ट के लिए 550 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है| राजस्थान आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 507 पद नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए हैं एवं टीएसपी क्षेत्र के लिए 43 पद निर्धारित किए गए हैं| इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जून 2021 से शुरू होंगे जो कि 23 जुलाई 2021 तक चलेंगे | Rajasthan Ayurved Department Recruitment For Nurse Compounder Junior Grade Bharti के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से अधिकारिक वेबसाइट द्वारा किया जा सकता है| इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी अंतिम तिथि से पूर्व ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने से पूर्व एक बार अभ्यार्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लेवे लिंक नीचे दिया गया है
Rajasthan Ayurved Department Recruitment Post Detail
पदों की जानकारी :- राजस्थान आयुर्वेदिक संस्थान द्वारा नर्स कंपाउंडर जूनियर ग्रेड की पोस्ट के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 507 पद तय किए गए हैं एवं टीएसपी क्षेत्र के लिए 43 पद तय किए गए हैं जो कि कुल मिलाकर 550 पद होते हैं |
- Posts Names :- Nurse, Compounder Junior Grade
- For TSP :- 43 Posts
- For Non-TSP :- 507 Posts
Age Limit
आयु सीमा :- राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट द्वारा इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है , इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी आयु सीमा में छूट की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें
- Minimum Age Limit :- 18 Years
- Maximum Age Limit :- 40 Years
Note :- राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट द्वारा 2018 के बाद कोई भी भर्ती नहीं निकाली गई है इसलिए आयुर्वेद विभाग ने सभी अभ्यार्थियों को आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया है
Education Qualification
शैक्षणिक योग्यता :- इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुर्वेद नर्सिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा या फिर 4 वर्ष का बीएससी (आयुर्वेद नर्सिंग) के साथ में इंटर्नशिप किया होना अनिवार्य है
Education Qualification :- 3 years Diploma in Ayurveda Nursing from recognized University or 4 years B.Sc (Ayurveda Nursing) with Internship
Application Fees
• For General Category, Other Backward Classes, Extremely Backward Classes (Creamy Layer) candidates :- Rs.300
• Other Backward Classes, Most Backward Classes, Scheduled Castes, Scheduled Tribes, candidates belonging to weaker section and disabled category :- Rs 200
Salary/Payscale
पे मैट्रिक्स लेवल L-10 के अनुसार प्रोबेशन काल में परिश्रमिक राशि 23700 होगी , 2 साल के उपरांत प्रोबेशन काल पूरा हो जाने के बाद नियमित वेतन देय होगा
Important Links And Dates
Form Start Date | 24 June 2021 |
Form Last Date | 23 July 2021 |
Total Posts | 550 Posts |
Official Website | Click Here |
Official Notification | https://rauonline.in/ |
Leave a Comment