WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now
Government Job

Rajasthan APRO Recruitment 2021 | सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2021

Rajasthan APRO Recruitment 2021 | सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2021 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा सहायक जनसंपर्क अधिकारी के 76 पदों हेतु भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है ‌। इस भर्ती के लिए जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन किए थे उन्हें अब वापस आवेदन करने की जरूरत नहीं है ।  इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी से शुरू होंगे जो कि 14 फरवरी 2022 तक चलेंगे साथ ही भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देखें ।

Rajasthan APRO Bharti 2021 Revised Notification | सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2021 संशोधित विज्ञप्ति : Click Here

Rajasthan APRO Bharti 2021 Post Detail

राजस्थान सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2021 के लिए कुल 76 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है इस भर्ती के तहत गैर अनुसूचित क्षेत्र के 76 पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा अनुसूचित क्षेत्र के लिए एक भी पद नहीं रखा गया है

  • गैर अनुसूचित क्षेत्र : 76 पद
  • अनुसूचित क्षेत्र : 0 पद

Age Limit

इस भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है साथ ही आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी । साथ ही मोटर वाहन उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन वर्ष 2012 के बाद में नहीं होने के कारण समस्त आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट भी दी गई है

Education Qualification

सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार है-

  • भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समतुल्य, साथ में किसी प्रतिष्ठित समाचार-पत्र कार्यालय में या राज्य सरकार अथवा भारत सरकार के जन सम्पर्क विभाग में पत्रकारिता का 3 वर्ष का अनुभव या
  • पत्रकारिता में डिग्री/डिप्लोमा सहित स्नातक, हिन्दी या अग्रेजी में स्नातकोत्तर डिग्रीधारकों को अधिमान दिया जायेगा।
  • 2. देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी का व्यवहारिक ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

Syllabus & Exam Pattern

APRO Exam Pattern : राजस्थान सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2021 के लिए पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होगा जिसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे । संपूर्ण पेपर अधिकतम सो नंबर का होगा जिसे हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा । साथ ही प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी

Official Syllabus And Exam Pattern : Click Here

APRO Syllabus 2021

  • Part- A : General awareness about Rajasthan. Various developmental schemes of Government of Rajasthan. Salient features of Indian Constitution, fundamental rights and duties, parliament and state legislative assemblies and councils, rural development and panchayati raj. Right to Education, MNREGA.
  • Part – B : Concept of news, news value, essential of news writing, news story structure, inverted pyramid, various types of reporting. Feature – Concept and meaning, special article, success story, features syndicates. Photo jourmalism, pictures, selection and editing, writing captions.
  • Part C : Characteristics of various media – traditional, print, electronic & new media and their role in public awareness. Historical development of journalism in Rajasthan, General principals of writing for electronic media, news portal, blogs, definition and characteristics of online media, interactivity and new
    media. Important laws relating to media Law of Defamation, Press and Registration of Books Act, Copyright Act, Press Council Act, RTI.
  • Part – D : Concept of Public Relations, purpose, elements, tools and functions, publicity, propaganda, advertising, structure and working of Public Relations Departments of State Government, media planning, PR in crisis management.
    Organizing press conferences and tours, press briefings, VVIP visits, preparing PR campaigns.
  • Part E : Proficiency in Hindi and English Language including Translation from English to Hindi & Hindi to English.

Application Fees

सहायक जनसंपर्क अधिकारी 2021 के लिए सभी वर्ग हेतु परीक्षा शुल्क अलग-अलग निर्धारित किया गया है जिसकी विस्तृत जानकारी कुछ इस प्रकार है –

  • सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु –रूपये 450/-
  • राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु –रूपये 350/-
  • समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु –रूपये 250/-
  • सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है, के लिये अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क रूपये 250/-देय है।
Revised NotificationClick Here
Official Syllabus And Exam PatternClick Here
Form Start Date31 January 2022
Form Last Date14 February 2022
Office Order Regarding QualificationClick Here
Official NotificationClick Here
Official Websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/
Apply OnlineClick Here
WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment