WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now
Model Papers 2021

Psychology Study Model Paper For Competition Exams 2021

Psychology Study Model Paper For Exams 2021 Important Questions For Reet Patwar Si Second Grade PTET Bstc and Other Rajasthan Exam

For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 newsbyav.com Prepared The Psychology Study Model Paper For Exams 2021 Model Paper For Competition Exams 2021

1. “एनिमल इण्टेलिजेन्स” नामक पुस्तक निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक द्वारा लिखी गई थी?
(1) पावलव द्वारा
(2) थॉर्नडाइक द्वारा
(3) स्किनर द्वारा
(4) टॉलमैन द्वारा

2.अखबार के पृष्ठों पर बड़े अक्षरों में छपी खबर पर छोटे अक्षरों में छपी खबर की तुलना में जल्दी ध्यान चला जाता है तो इसका कारण निम्न में से कौन-सा हो सकता है?
(1) उद्दीपक में परिवर्तन
(2) उद्दीपक का आकार
(3) व्यक्ति की इच्छा
(4) उद्दीपक की नवीनता

3.बालक के विकास की किस अवस्था में ‘बुद्धि’ का अधिकतम विकास होता है?
(1) बाल्यावस्था
(2) किशोरावस्था
(3) प्रौढ़ावस्था
(4) शैशवावस्था

4.कैलेण्डर में दिखाया गया दिन एवं थर्मामीटर में दर्शाया फॉरनहाइट का मापन आदि को निम्नांकित में से किस श्रेणी में रखा जाता है?
(1) अन्तराल मापन
(2) अनुपात मापन
(3) नामित मापन
(4) क्रमिक मापन


5. पावलव ने कुत्ते की लार का स्त्राव किस ग्रंथि से किया था?
(1) पिट्यूटरी ग्रंथि से
(2) थायरॉइड ग्रंथि से
(3) पैराथायरॉइड ग्रंथि से
(4) एड्रीनल ग्रंथि से

6.संस्कृत का ज्ञान हिन्दी सीखने में सहायक होता है तो यह किस प्रकार का अधिगम स्थानांतरण होगा?
(1) ऋणात्मक स्थानांतरण
(2) शून्य स्थानांतरण
(3) पूर्वलक्षी ऋणात्मक स्थानांतरण
(4) सकारात्मक स्थानांतरण

7.प्राप्य या सुलभ स्मृति का दूसरा नाम क्या है?
(1) चेतन
(2) अर्द्धचेतन
(3) व्यक्तिगत अचेतन
(4) सामूहिक अचेतन

8.निम्न में कौन-सा मनोवैज्ञानिक भाषा विकास से सम्बन्धित है?
(1) पावलव (2) बिने
(3) चौमस्की (4) मैस्लो

9.फ्रॉयड के अनुसार, मूलप्रवृत्ति के दो मुख्य प्रकार है, जो निम्नलिखित में से कौन-से हैं?
(1) इरोस तथा थैनेटोस
(2) अहं तथा पराहम
(3) आक्रामकता तथा चिन्ता
(4) इदम् तथा पराहम्

10. मैक्लीलैण्ड का योगदान निम्नलिखित में किस क्षेत्र में सबसे प्रमुख है?
(1) संबंध की आवश्यकता
(2) आक्रामकता अभिप्रेरणा
(3) उपलब्धि अभिप्रेरणा
(4) शक्ति अभिप्रेरणा

11.बाल्यावस्था को किसने जीवन का अनोखा काल कहा है?
(1) स्टेनली हॉल
(2) कोल व ब्रूस
(3) रॉस
(4) वेलेण्टाइन

12.विद्यार्थियों को अधिगम कठिनाइयों को दूर करने के लिए क्या करेंगे?
(1) कारण जानकर उन्हें दूर करेंगे।
(2) अधिक सुविधाएँ प्रदान करेंगे।
(3) उनसे और अधिक अभ्यास करवाएंगे।
(4) अधिक समय देंगे।

13.प्रतिभाशाली बालक की विशेषताएँ हैं-
(1) उच्च बुद्धि लब्धि
(2) विशाल शब्द कोष
(3) आश्चर्यजनक अन्तर्दृष्टि
(4) उपर्युक्त सभी

14.एक व्यक्ति रस्सी को सॉप समझता है, उसका सम्बन्ध किस व्यावहारिक विकार से है?
(1) भ्रम
(2) चिन्ता
(3) घृणा
(4) पलायन

15. ‘प्रक्षेपण शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया-
(1) सिगमण्ड फ्रॉयड
(2) फ्रीमैन
(3) वारेन
(4) ब्रावर

Psychology Study Model Paper For Exams 2021 Question And Answer

16.वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं एवं घटनाओं के विषय में चिन्तन प्रारम्भ करता है?
(1) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था
(2) संवेदी-प्रेरक अवस्था
(3) औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था
(4) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था

17.जब उपमा के आधार पर व्यक्ति तर्क करता है तो तर्क के उस प्रकार को क्या कहा जाता है?
(1) आगमनात्मक तर्क
(2) निगमनात्मक तर्क
(3) आलोचनात्मक तर्क
(4) सादृश्यवाची तर्क

18.जब व्यक्ति पूर्वानुभव के आधार पर कल्पना करके नये विचारों का निर्माण करता है तो उसे कहते हैं-
(1) उत्पादन कल्पना
(2) पुनरुत्पादन कल्पना
(3) सृजनात्मक कल्पना
(4) मौलिक कल्पना


19. प्रयोगों के आधार पर थॉर्नडाइक द्वारा प्रतिपादित सीखने के नियमों को कितने वों में विभक्त किया गया है?
(1) दो
(2) तीन
(3) चार
(4) पाँच

20.अच्छे समायोजन की विशेषता है-
(1) संवेगात्मक अस्थिरता
(2) सहनशीलता
(3) मिथ्याभिमान
(4) हीनता की भावना

21.अधिगम में निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक ने प्रभाव का नियम दिया था?
(1) वाटसन
(2) पावलाव
(3) थॉर्नडाइक
(4) स्किनर

22.’बाल-विकास एवं विकासात्मक मनोविज्ञान’ नामक पुस्तक के लेखक हैं.
(1) हरलॉक
(2) रूसो
(3) पॉवलव
(4) जेम्स ड्रेवर

23.’विकास मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त’ के प्रतिपादक है-
(1) इरिक्सन
(2) जीन पियाजे
(3) फील्ड मैन
(4) रॉबर्ट रिचर्डसन सीयर्स के

24. ब्रूनर ने अपना संज्ञान सम्बन्धी अध्ययन सर्वप्रथम किस पर किया?
(1) प्रौढ़ों पर
(2) विद्यालय जाने वाले बालकों पर
(3) तीन साल के बालकों पर
(4) किशोरों पर

25.’मैक्डूगल के अनुसार संवेगों की संख्या है-
(1) 10
(2) 12
(3) 14
(4) 16

26.प्रयोगशाला विधि में छात्र-
(1) सामान्य से विशिष्ट की ओर गमन करता है।
(2) विशिष्ट से सामान्य की ओर गमन करता है।
(3)A तथा Bदोनों
(4) इनमें से कोई नहीं

27.निम्न में से प्रक्षेपित सामग्री नहीं है-
(1) फिल्म
(2) ओपेक प्रोजेक्शन
(3) बुलेटिन बोर्ड
(4) फिल्म खंड

28.निम्न में से कौन-सा पृच्छा प्रशिक्षण प्रतिमान का चरण नहीं है?
(1) समस्या उत्पन्न करना
(2) आंकड़ों की पुष्टि करना
(3) प्रक्रिया विश्लेषण
(4) सूत्रीकरण नहीं करना

29. अधिगम क्रियाकलाप में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका किसकी होती है?
(1) शिक्षक
(2) विद्यार्थी
(3) पाठ्यक्रम
(4) श्यामपट्ट

30.’सीखने के प्रतिफल’ का विकास किया गया-
(1) सन् 2009 में
(2) सन् 2010 में
(3) सन् 2017 में
(4) सन् 2019 में

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment