Automobile

OLA का बड़ा धमाका भारतीय मार्केट में लॉन्च की अपनी नई बाइक जाने Roadster Bike के स्पेसिफिकेशन और कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OLA Roadster Electric Bike :अब ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने न भारतीय बाजार के लिए अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक लेकर आया है ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने इस बाइक को नाम रोडस्टर बाइक दिया है आज हम बात करेंगे इस बाइक की कीमत और चार्जिंग कैपेसिटी और चार्जिंग टाइम और रेंज के बारे में तो आप इस पोस्ट को संपूर्ण पढ़ें और जाने की क्या यह बाइक आपके लिए बनी है या नहीं

OLA-Roadster-Electric-Bike

हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त को भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर लॉन्च कर दी है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने अपने एनुअल इवेंट ‘संकल्प 2024’ में बाइक के 3 मॉडल रोडस्टर, रोडस्टर X, रोडस्टर प्रो को प्रदर्शित किया है कंपनी ने उनके बारे में संपूर्ण जानकारी अपने पोर्टफोलियो में बता दिया है 

ओला ने अपनी बाइक 75000 से लेकर ढाई लाख के बीच लॉन्च की है ओला ने अलग-अलग बैटरी पैक के साथ अलग-अलग प्राइस रखी है बाइक की लांच होने के बाद भारतीय बाजार में ओला के स्कूटर को लेकर बड़ी दिलचस्पी दिखाई दे रही है कंपनी यह उम्मीद कर रही है कि यह बाइक भारतीय बाजार में क्रांति लेकर आएगी देखते हैं कि कंपनी का दावा कितना सच होता है यह तो जनता के ही हाथ में है

OLA Electric Bike Price And Battery Pack 

ओला ने अपने इलेक्ट्रिक मॉडल रोडस्टर X में तीन वेरिएंट को लांच किया है पहला वेरिएंट 2.5 किलोवाट बैटरी के साथ आता है जिसकी कीमत 74999 रखी दूसरा वेरिएंट 3.5 किलोवाट की बैटरी के साथ आता है जिसकी कीमत 84999 रखी तीसरा वेरिएंट 4.5 किलो वाट की बैटरी के साथ आता है जिसकी कीमत 99999 रखी है 

ओला ने अपने इलेक्ट्रिक मॉडल रोडस्टर में तीन वेरिएंट को लांच किया है पहला वेरिएंट 3.5 किलोवाट बैटरी के साथ आता है जिसकी कीमत ₹1,04,999 रखी दूसरा वेरिएंट 4.5 किलोवाट की बैटरी के साथ आता है जिसकी कीमत ₹1,19,999 रखी तीसरा वेरिएंट 6 किलो वाट की बैटरी के साथ आता है जिसकी कीमत 1,39,999 रखी है 

ओला ने अपने इलेक्ट्रिक मॉडल रोडस्टर प्रो में दो वेरिएंट को लांच किया है पहला वेरिएंट 8 किलोवाट बैटरी के साथ आता है जिसकी कीमत ₹1,99,999 रखी दूसरा वेरिएंट 16 किलोवाट की बैटरी के साथ आता है जिसकी कीमत 2,49,999 रखी 

OLA Electric Roadster Bike Range

  • ओला ने अपने इलेक्ट्रिक मॉडल रोडस्टर X की अधिकतम रेंज 282 किलोमीटर क्लेम करी है
  • ओला ने अपने इलेक्ट्रिक मॉडल रोडस्टर की अधिकतम रेंज 248 किलोमीटर क्लेम करी है इसकी रेंज कम इसलिए है क्योंकि इसमें स्पोर्ट्स Mode दिया हुआ है
  • ओला ने अपने इलेक्ट्रिक मॉडल रोडस्टर प्रो की अधिकतम रेंज 579 किलोमीटर क्लेम करी है

OLA Roadster Electric Bike Specifications 

ओला ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक में कई तरह के मॉडर्न फीचर्स एड किए हैं जैसे एलइडी टेकोमीटर एलईडी हेडलाइट क्रूज कंट्रोल आदि फीचर्स जो आज की मॉडल बाइक को और भी अधिक स्मार्ट और अच्छी बनाते हैं

और अधिक जानकारी के लिए आप ओला इलेक्ट्रिक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button