NFL Non Executive Recruitment : नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड द्वारा विभिन्न पोस्टों के लिए 183 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है । इसके तहत जूनियर इंजीनियर, लोको अटेंडेंट, अटेंडेंट ग्रेड एवं मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव की पोस्ट के लिए भर्ती की जाएगी । नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं जो कि 10 नवंबर 2021 तक चलेंगे इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने से पूर्व नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर अवश्य पढ़ें ।
NFL Non Executive Recruitment Official Notification : Click Here
Page Content
NFL Non Executive Recruitment Post Detail
नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड द्वारा जूनियर इंजीनियर, लोको अटेंडेंट, अटेंडेंट एवं मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव की पोस्ट के लिए 183 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है पोस्ट एवं उनके पदों की संख्या की विस्तृत जानकारी कुछ इस प्रकार है –
- जूनियर इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन) – 87 पद
- जूनियर इंजीनियरिंग (इंस्ट्रूमेंटेशन) – 15 पद
- जूनियर इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) – 7 पद
- लोको अटेंडेंट – 4 पद
- लोको अटेंडेंट – 19 पद
- अटेंडेड ग्रेड वन – 17 पद
- अटेंडेंस ग्रेड वन (इलेक्ट्रिकल) – 19 पद
- मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव – 15 पद
Age Limit
नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है इसके अतिरिक्त आयु सीमा की गणना 23 सितंबर 2021 को आधार मानकर की जाएगी एवं आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी गई है अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन चेक करें
Education Qualification
इस भर्ती के लिए नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड द्वारा सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसकी विस्तृत जानकारी कुछ इस प्रकार है साथ ही अभ्यर्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन भी जरूर देखें
- Junior Engineering Assistant Grade Il (Production) : Diploma (Chemical Engg)/ B.Sc
- Junior Engineering Assistant Grade II (Instrumentation) : Diploma (Relevant Disciplines)
- Junior Engineering Assistant Grade Il (Electrical) : Diploma (Engg)
- Attendant Grade I (Electrical): Matric + ITI (Electrician)
- Attendant Gr.I (Mechanical)-Fitter: Matric + ITI (Fitter)
- Loco Attendant Gr-lII : Matriculation/ SSLC/ SSC/ + ITI
- Loco Attendant Gr-lI : Diploma (Mechanical Engg)
- Marketing Representative: B.Sc. (Agriculture).
Application Fees
नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु सामान्य ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 है जबकि sc-st पीडब्ल्यूडी व एक्स सर्विसमैन और डिपार्टमेंटल कैंडिडेट के लिए आवेदन निशुल्क रहेगा
Important Links And Dates
Form Start Date | 21 October2021 |
Form Last Date | 10 November 2021 |
Official Notification | Click Here |
Official Website | https://www.nationalfertilizers.com/ |
Apply Online | Login | Registration |
Leave a Comment