NCERT Books PDF Free Download :- नमस्कार दोस्तों, आज मैं आप लोगों को यह बताने वाला हूं कि आप घर बैठे अपने मोबाइल से पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक की एनसीईआरटी की बुक्स की पीडीएफ किस तरह डाउनलोड कर सकते हैं | इस वक्त कोरोनावायरस के चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद है, शिक्षण संस्थान बंद होने के कारण आजकल सभी स्कूलों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है ,एवं घर से बाहर नहीं निकलने के कारण बच्चों तक पढ़ाई की सामग्री एवं किताबें नहीं उपलब्ध हो पा रही है, पर मैं आज आप लोगों को मुफ्त में घर बैठे NCERT Books PDF Free Download करने की पूरी प्रक्रिया बताऊंगा, पूरी जानकारी के लिए कृपया अंत तक पढ़े
Page Content
How To Download NCERT Books PDF Free
कक्षा पहली से लेकर कक्षा 12वीं तक की एनसीआरटी बुक्स की PDF डाउनलोड करने के लिए कृपया बताए गए सभी बिंदु को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं जैसा से बताया गया वैसा करें जिससे कि आप लोगों को किसी भी तरह की समस्या ना हो
1. First Visit The Official Website Of NCERT TextBook
सबसे पहले आप लोगों को दिए हुए लिंक पर क्लिक करके राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की वेबसाइट https://ncert.nic.in/textbook.php पर जाना है , दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप लोगों के सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा

Then Click On Select Class, Select Subject, Select Book Title
पेज पर आप लोगों को ऊपर की तरफ 3 ऑप्शन देखने को मिलेंगे कुछ इस तरह

1.पहला ऑप्शन Select Class का होगा जिस पर आप लोगों को क्लिक करना है और अपनी कक्षा को सिलेक्ट कर लेना है
2. उसके बाद आप लोगों को दिए गए दूसरे ऑप्शन Select Subject पर क्लिक करना है और आप जिस भी विषय की किताब चाहते हो उसे सिलेक्ट कर लेना है
3.तीसरे ऑप्शन Select Book Title पर क्लिक करने के बाद आप लोगों के सामने किताब के नाम खुल जाएंगे आप लोगों को किताब का नाम सेलेक्ट कर लेना है
After Selecting Options Click On Go And You Will Be Redirected To A New Page
कक्षा, विषय एवं किताब का नाम चुन लेने के बाद आप लोगों को Go पर क्लिक करना है ,उसके बाद आप के सामने एक नया पेज खुल जाएगा जोकि दिखने में कुछ इस प्रकार होगा , उदाहरण के लिए मैंने कक्षा पहली की इंग्लिश की Marigold किताब सिलेक्ट की है

Then Select The Chapter Of Books To Download PDF
फिर आप लोगों के सामने आप द्वारा सिलेक्ट किए गए किताब के Chapters की लिस्ट देखने को मिलेगी आप लोगों को जिस भी Chapter को डाउनलोड करना है उस पर आप लोग क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आप लोगों के सामने Open का ऑप्शन आएगा , आप लोगों को उस पर क्लिक कर देना है उसके बाद ऑटोमेटिक कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल में उस Chapter की PDF डाउनलोड हो जाएगी जिसे आप कभी भी कहीं भी आसानी के साथ पढ़ सकते हैं |
आशा करता हूं कि मेरे द्वारा बताई गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आप लोगों को इससे फायदा मिला होगा, ऊपर बताए गए जानकारी से आप एनसीआरटी की सभी किताबें घर बैठे एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं अगर फिर भी आप लोगों को किसी तरह की समस्या आती है तो आप लोग मुझे कमेंट के द्वारा बता सकते हैं मैं आपकी समस्या का समाधान जरूर करूंगा |
Also Download RBSE Rajasthan Board All Books 2021 PDF In Hindi And English
Leave a Comment