National and International Current Affairs 13 January 2021 || Rajasthan Current Affairs 13 January 2021
RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS FOR REET PATWAR LDC SECOND GRADE GRAM SEWAK :-
1) हाल ही में कोरोना संक्रमण के समय राजस्थान से सम्बन्ध रखने वाले दो बच्चों ने सम्पूर्ण रामायण
लिखी है, इनका संबंध किस जिले से है?
a) जयपुर
b) सिरोही
c) जालौर
d) उदयपुर
सही उत्तर :- जालोर
2) हाल ही में राठ समुदाय’ की कौनसी महिला पीएचडी करने वाली प्रदेश की पहली महिला बनी है?
a) डॉ. नजमा
b) डॉ. फरीन अंसारी
c) सलमा कुरेशी
d) सोफिया सूफी
सही उत्तर :- डॉ नजमा
3) हाल ही में ‘जयपुर विकास प्राधिकरण’ के द्वारा JDA एप्प लॉन्च किया गया है, इसमें कब तक
भूमि आवंटित की सूचना को देखा जा सकता है?
a) 1980
b) 1988
c) 1974
d) 1982
सही उत्तर :- 1982
4) हाल ही में राजस्थान के किस इंजीनियरिंग महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की
गई है?
a) मनीराम बांगड इंजीनियरिंग कॉलेज, जोधपुर
b) राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, भरतपुर
c) गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, अजमेर
d) यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी, बीकानेर
सही उत्तर :- मनीराम बांगड़ इंजीनियरिंग कॉलेज जोधपुर
5) राजस्थान राज्य में फ्लोराइड की मात्रा होने से डी-फ्लोरीडेशन प्लांट लगाये गये हैं, राजस्थान के
कितने जिलों को फ्लोराइड मुक्त घोषित किया गया है ?
a)4
b)5
c)7
d) 10
सही उत्तर :- 4
6) हाल ही में राजस्थान के जयपुर में रेगिस्तानी थीम पर आधारित विशेष प्रकार का पार्क बनाया गया
है, वह है-
a) किशनबाग डेजर्ट पार्क
b) आमेर डेजर्ट पार्क
c) नाहरगढ़ डेजर्ट पार्क
d) स्वर्ण जयंती पार्क
सही उत्तर :- किशनबाग डेजर्ट पार्क
7) हाल ही में मिस राजस्थान 2020 का खिताब किसने जीता है?
a) सुष्मिता सिंह
b) प्रियांशी चौधरी
c) सिद्धि श्री वास्तव
d) खुशी अज्वानी
सही उत्तर :- खुशी अज्वानी
National And International Current Affairs For SSC BANK railway upsc state government jobs etc :-
1) हाल ही में 51वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के लिए किस देश को ‘कंट्री इन
फोकस’ घोषित किया गया है?
a) रूस
b) सूरीनाम
c) ब्रिटेन
d) बांग्लादेश
सही उत्तर :- बांग्लादेश
2) हाल ही में जगन्नाथ मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए पुनः खोल दिया गया है, इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर के
संदर्भ में सत्य कथन है-
a) यह नागर शैली में निर्मित है।
b) इसका निर्माण 16वीं सदी में किया गया था।
c) यह मंदिर ओडिशा के गंजाम जिले में स्थित है।
d) सभी कथन सत्य है।
सही उत्तर :- यह नागर शैली में निर्मित है।
3) हाल ही में केरल में कलारीपयट्टू अकादमी स्थापित की जा रही है, कलारीपयट्टू है –
a) प्राचीन थिएटर
b) प्राचीन रामलीला मंचन कला शैली
८) प्राचीन युद्ध
d) प्राचीन नृत्य
सही उत्तर :- प्राचीन युद्ध शैली
4) हाल ही में किस राज्य में देश के पहले फायर पार्क का उद्घाटन किया गया है?
a) आंध्र प्रदेश
b) तमिलनाडु
c) तेलंगाना
d) ओडीशा
सही उत्तर :- ओडिशा
5) हाल ही में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने किस पूर्वोत्तर राज्य में वैनेडियम के संभावित भंडार
खोजे हैं?
a) त्रिपुरा
b) मिजोरम
c) मणिपुर
d) अरुणाचल प्रदेश
सही उत्तर :- अरुणाचल प्रदेश
6) हाल ही में इसरो ने कितनी अटल टिंकरिंग लैब (ATL) को अपनाने की घोषणा की है?
a) 100
b)200
c) 300
d)400
सही उत्तर :-100
7) हाल ही में किसने फुटबॉल इतिहास में सर्वाधिक गोल करने वाले जोसेफ बिकान के रिकॉर्ड की
बराबरी की है?
a) लियोनेल मेसी
b) क्रिस्टीयानो रोनाल्डो
c) राबर्ट लेंवाडोवस्की
d) नेमार जूनियर
सही उत्तर :- क्रिस्टीयानो रोनाल्डो
8) हाल ही में किस देश ने नियोम (NEOM) प्रोजेक्ट के तहत ‘द लाईन’ इको फ्रेंडली शहर स्थापित
करने की घोषणा की है?
a) संयुक्त अरब अमीरात
b) सऊदी अरब
c) कुवैत
d) तुर्की
सही उत्तर :- सऊदी अरब
9) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में वाणिज्य तथा बागवानी फसलों के लिए किसानों द्वारा भुगतान
की जाने वाली प्रीमियम राशि कितनी निर्धारित की गई है?
a) प्रीमियम राशि का 1%
b) प्रीमियम राशि का 2%
c) प्रीमियम राशि का 1.5%
d) प्रीमियम राशि का 5%
सही उत्तर :- आई मीन राशि का 5%
10) हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने छात्रों और युवाओं में संविधान की जागरूकता हेतु
किस अभियान को शुरू करने की घोषणा की है?
a) नो योर कॉन्स्टिट्यूशन
b) लीड विद कॉन्स्टिट्यूशन
c) ग्रो विद कॉन्स्टिट्यूशन
d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर :- नो योर कॉन्स्टिट्यूशन
11) कथन A: व्यक्तिगत रूप से संविधान सभा की सर्वप्रथम मांग जवाहरलाल नेहरू द्वारा की गई थी।
कथन B: कांग्रेस ने लाहौर अधिवेशन में संविधान सभा के गठन की मांग की थी।
असत्य कथनों का चयन कीजिए-
a) केवल A
b) केवल B
c)A और B
d) न तो A न B
सही उत्तर :- A और B
12) नियोम (NEOM) प्रोजेक्ट के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए सत्य कथनों का
चयन कीजिए –
A) इसकी शुरुआत 2017 में हुई थी।
B) यह प्रोजेक्ट सऊदी अरब द्वारा चलाया जा रहा है।
C) ही में ‘द लाइन’ शहर इस प्रोजेक्ट के तहत विकसित करने की घोषणा की गई है।
कूट:
a)A और B
b) B और
c) A और C
d)A, B और C
सही उत्तर :- A, B और C
13) कथन A : अटल नवाचार मिशन नीति आयोग के अंतर्गत क्रियान्वित किया जा रहा है।
कथन B: इस मिशन का उद्देश्य केवल उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों में नवाचार विकसित करना है।
सत्य कथनों का चयन कीजिए-
a) केवल A
b) केवल B
c)A और B
d) न तो न B
सही उत्तर :-केवल A
14) वैनेडियम के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए सत्य कथनों का चयन कीजिए-
A) यह उच्च मूल्य वाली लचीली धातु है जो जंग रोधी होती है।
B) हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में वैनेडियम धातु के संभावित भंडार खोजे गए हैं।
कूट:
a) केवल A
b) केवल B
c) A और B
d) न तो Aन B
सही उत्तर :- A और B
15) कथन A: कलारीपयट्टू केरल की प्राचीन युद्ध कला है।
कथन B : इस युद्ध कला में बिना तलवार के युद्ध कौशल दिखाया जाता है।
सत्य कथनों का चयन कीजिए
a) केवल A
b) केवल B
c)A और B
d) न A तो न B
सही उत्तर :-केवल A
National and International Current Affairs 13 January 2021 || Rajasthan Current Affairs 13 January 2021
Rojana National aur International Daily Quiz aur Current Affairs ke liye jude rahe humari website newsbyav.com se aur sath he pate rahe Education se related sabhi news jaise ki government job alert , result ,exam date aur bhi bahut kuch | Toh Jude Rahe humari Website newsbyav.com Se
Leave a Comment