Current Affairs – Date 2 July 2021
1) हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने महिला उद्यमियों के लिए ‘हौसला’ योजना
शुरू की है?
a) पुडुचेरी
b) जम्मू-कश्मीर
c) राजस्थान
d) केरल
2) 29 जून, 2021 को केंद्र सरकार ने किसानों को खेती और मौसम संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने हेतु किस एप को लॉन्च किया है?
a) पीएम किसान मोबाइल एप
b) आत्मनिर्भर कृषि एप
c) क्लाइमेट एप
d) किसान सुविधा एप
3) 30 जून, 2021 को किसने आकाशवाणी के महानिदेशक का कार्यभार ग्रहण किया है?
a) शेखर कपूर
b) एन. वेणुधर रेड्डी
c) मृणाल पाण्डे
d) अजीत कुमार मोहंती
4) हाल ही में चर्चा में रहा ‘इंद्रजाल’ क्या है?
a) क्रूज मिसाइल
b) बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम A
c) मल्टीपल रॉकेट लॉन्चिंग सिस्टम
d) स्वदेशी ड्रोन डिफेंस सिस्टम
5) चर्चा में रहा/रही ‘आइसियस तुकारामी’ क्या है?
a) अंतरिक्ष मिशन
b) मकड़ी की प्रजाति
c) कोरोना किट
d) पेंशन योजना
6) 30 जून, 2021 को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने AFSPA के तहत किस राज्य को और छह
कि जाल क्या है। महीनों के लिए अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया है?
a) असम
b) नागालैंड
c) मिजोरम
d) मणिपुर
7) 30 जून, 2021 को शतरंज में सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं?
a) डी.गुकेश
b) सर्गेई कारजाकिन
c) अभिमन्यु मिश्रा
d) लियोन मेंडोंका
8) हाल ही में जारी ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स-2021(GSEI-2021) में भारत विश्व शतरंज ऑनलाइन ओलंपियाड-2020 कौन- से स्थान पर रहा है?
a) 10वें
b) 14वें
c) 20वें
d) 35वें
9) 30 जून, 2021 को कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार- 2020 के लिए किसे चुना गया है?
a) गुरभचन सिंह भुल्लर
b) शरद पगारे
c) शरण कुमार लिम्बाले
d) राजेंद्र किशोर पांडा
10) 01 से 10 जुलाई तक चुनावी बॉण्ड की 17वीं किश्त जारी की गई। चुनावी बॉण्ड के सन्दर्भ में सत्य कथन है-
a) इसे केवल SBI जारी करता है।
b) इसका जिक्र सर्वप्रथम वर्ष 2017 के आम बजट में किया गया था। (c) इसे चेक या ई भुगतान के जरिए ही खरीदा जा सकता है (d) उपयुक्त सभी
Click Here To Download 2 July 2021 PDF