Current Affairs – Date 3 July 2021
1) 01 जुलाई, 2021 को किसने ‘फसल बीमा जागरूकता अभियान’ की शुरूआत की है?
a) नरेंद्र मोदी
b) अमित शाह
c) नरेंद्र सिंह तोमर
d) कैलास चौधरी
2) 01 जुलाई, 2021 को देश के फर्स्ट मूवेबल फ्रेशवॉटर टनल एक्वेरियम की स्थापना कहाँ की गई है?
a) भोपाल
b) बेंगलुरु
c) जयपुर
d) रांची
3) चर्चा में रही माना पटेल किस खेल से संबंधित है?
a) हॉकी
b) क्रिकेट
c) पोलो
d) तैराकी
4) अक्सर चर्चा में रहने वाला ताल ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?
a) इंडोनेशिया
b) थाईलैंड
c) इटली
d) फिलीपींस
5) YSR बीमा योजना किस राज्य सरकार की पहल है?
a) आंध्र प्रदेश
b) तेलंगाना
c) ओडिशा
d) तमिलनाडु
6) 01 जुलाई, 2021 को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी 66वीं वर्षगाँठ मनाई। वर्तमान में इसके चेयरमैन कौन है?
a) दिनेश कुमार खारा
b) देबाशीष पांडा
c) अश्वनी भाटिया
d) अनिल कुमार शर्मा
7) 02 जुलाई, 2021 को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे किस राज्य के मुख्यमंत्री थे?
a) हिमाचल प्रदेश
b) मेघालय
c) उत्तराखंड
d) झारखंड
8) हाल ही में किस राज्य में सरीसृप वैज्ञानियों ने पहली बार दुर्लभ प्रजाति के साँप ब्लैक बेलीड कोरल की खोज की है?
a) तमिलनाडु
b) मेघालय
c) उत्तराखंड
d) महाराष्ट्र
9) हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगवाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कोरोना वायरस के संदर्भ में सत्य कथन है- के
a) विश्व में सर्वप्रथम यह चीन के हुबेई प्रांत के
b) भारत में सबसे पहले इसका मरीज केरल में मिला।
c) विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च, 2020 को इसे महामारी घोषित किया।
d) उपर्युक्त सभी कथन
10) प्रतिवर्ष वन महोत्सव कब मनाया जाता है?
a) जून माह के अंतिम सप्ताह में
b) जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में
c) जुलाई माह के दुसरे सप्ताह में
d) जुलाई माह के तीसरे सप्ताह में
Click Here For 3 July 2021 Current Affairs PDF