WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now
Current Affairs Daily Quiz

Daily National Current Affairs 5 May 2021 Hindi

Daily National Current Affairs 23 April 2021 Hindi :- सभी गवर्नमेंट जॉब के लिए तयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए newsbyav.com कि तरफ से 5-May-2021 के अति महत्वपूर्ण Current Affairs तैयार किए गए हैं । सभी विद्यार्थी इन करंट अफेयर्स को पढ़कर अपना दैनिक ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।

Read patwar LDC UPSC DRDO Forest Guard जैसी कहीं परीक्षाओं में यह दैनिक करंट अफेयर्स आप लोगों के काम आते हैं और इसी तरह के रोजाना करंट अफेयर्स गवर्नमेंट जॉब अलर्ट और सभी सरकारी आदेशों को जल्द से जल्द पाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ

Daily National Current Affairs 5 May 2021 QnA

1) बीते दिनों चर्चा में रहा तियानहे अंतरिक्ष स्टेशन (Tianhe space Station) किस देश से संबंधित है?
a) जापान
b) ताइवान
c) चीन
d) थाईलैंड


2) हाल ही में तमिलनाडु में ‘जाइलोफिस दीपकी’ (Xylophis deepaki) नाम से किसकी एक नई प्रजाति खोजी गई है?
a) मछली
b) तितली
c) साँप
d) गिरगिट


3) 03 मई, 2021 को जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल का निधन हो गया?
a) अंशुमान सिंह
b) जगमोहन मल्होत्रा
c) ओ.पी. मेहरा
d) मृदुला सिन्हा


4) हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मॉडर्ना कोरोना वायरस वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग प्राधिकार प्रदान किया है। इस वैक्सीन को कितने डिग्री सेल्सियस तापमान पर संग्रहीत किया जा सकता है?
a)2-8 डिग्री सेल्सियस
b)5-9 डिग्री सेल्सियस
c) 1-7 डिग्री सेल्सियस
d) 2-6 डिग्री सेल्सियस


5) प्रतिवर्ष ‘विश्व अस्थमा दिवस’ (World Asthma Day) कब मनाया जाता है?
a) अप्रैल माह के अंतिम गुरुवार
b) मई माह के प्रथम रविवार
c) मई माह के प्रथम मंगलवार
d) मई माह के दुसरे रविवार


6) हाल ही में किसे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
a) प्रफुल्ल चंद्र पंत
b) एन. वी. रमना
c) एस. रमन्न
d) विजय सांपला

7) हाल ही में किसे अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के ‘बिलीव इन स्पोर्ट्स’ अभियान का एंबेसडर नियुक्त किया है?
a) माइकल ली
b) पी.वी. सिंधू
c) नेत्रा कुमानन
d) A OR B


8) हाल ही में covID-19 के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL-2021 को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया। यह IPL का कौन-सा संस्करण है?
a) 12वाँ संस्करण
b) 13वाँ संस्करण
c) 14वाँ संस्करण
d) 15वाँ संस्करण

Daily National Current Affairs 5 May 2021 Hindi


9) हाल ही में किस राज्य/संघशासित प्रदेश में पहली बार अनुच्छेद-311 का उपयोग किया गया?
a) दिल्ली
b) जम्मू-कश्मीर
c) पश्चिम बंगाल
d) असम

10) 03 मई, 2021 को एम्स के डायरेक्टर ने बताया कि सीटी स्कैन करवाने से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। सीटी स्कैन (CT Scan machine) की खोज किसने की थी?
a) गॉडफ्रे हॉन्सफील्ड
b) हेनरी फोर्ड
c) बोइंग
d) कार्ल बेंज


11) कथन A : हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मॉडर्ना कोरोना वायरस वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग प्राधिकार प्रदान किया है।
कथन B: इसके साथ ही WHO से आपातकालीन उपयोग प्राधिकार की मान्यता प्राप्त करने के लिए मॉडर्ना वैक्सीन (MRNA 1273) पाँचवा टीका बन गया है।
असत्य कथनों का चयन कीजिए –
a) केवल A
b) केवल B
c)A और B
d) न तो A न B


12) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए असत्य कथनों का चयन कीजिए –
A) हाल ही में न्यायमूर्ति प्रफुल्ल चंद्र पंत को NHRC का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
B) मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम-1993 के प्रावधानों के तहत इसकी स्थापना हुई थी।
C) इसके अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल 05 वर्ष या 70 वर्ष की आयु (जो भी पहले हो) तक निर्धारित है।
कूट:
a) केवल A
b) A और B
c) केवल C
d) A, B और C


13) कथन A : हाल ही में गोवा में ‘जाइलोफिस दीपकी’ (xylophis deepaki) एक नई साँप प्रजाति खोजी गई है।
कथन B : इस प्रजाति का नामकरण भारतीय सरीसृप विज्ञानवेत्ता दीपक वीरप्पन के सम्मान में किया गया है।
सत्य कथनों का चयन कीजिए –
a) केवल A
b) केवल B
c)A और B
d) न तो न B


14) विश्व अस्थमा दिवस के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए सत्य कथनों का चयन कीजिए-
A) प्रतिवर्ष मई माह के पहले मंगलवार को विश्व भर में यह दिवस मनाया जाता है।
B) इस वर्ष यह दिवस 04 मई, 2021 को मनाया गया।
a) केवल A
b) केवल B
c)A और B
d) न तो A न B


15) कथन A: 03 मई, 2021 को जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर जगमोहन का निधन हो गया।
कथन B : उन्हें सन् 1991 में पद्मश्री, सन् 1977 में पद्म और सन् 2016 में पद्म विभूषण सम्मान से नवाज़ा गया था।
सत्य कथनों का चयन कीजिए –
a) केवल A
b) केवल B
c)A और B
d) न तो न B

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment