Daily National Current Affairs 23 April 2021 Hindi :- सभी गवर्नमेंट जॉब के लिए तयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए newsbyav.com कि तरफ से 20-April-2021 के अति महत्वपूर्ण Current Affairs तैयार किए गए हैं । सभी विद्यार्थी इन करंट अफेयर्स को पढ़कर अपना दैनिक ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।
Read patwar LDC UPSC DRDO Forest Guard जैसी कहीं परीक्षाओं में यह दैनिक करंट अफेयर्स आप लोगों के काम आते हैं और इसी तरह के रोजाना करंट अफेयर्स गवर्नमेंट जॉब अलर्ट और सभी सरकारी आदेशों को जल्द से जल्द पाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Daily National Current Affairs 23 April 2021 QnA
1) 17 अप्रैल, 2021 को हेनले एंड पार्टनर्स ने हेनले पासपोर्ट इंडेक्स-2021 Q2 (Henley Passport Index) जारी किया। इस इंडेक्स में शीर्ष पर है-
a) सिंगापुर
b) जर्मनी
c) जापान
d) अमेरिका
2) 20 अप्रैल, 2021 को कौन-सी पार्टी चुनावी बॉण्ड दाता का नाम घोषित करने वाली पहली राजनैतिक पार्टी बनी है?
a) नेशनल पीपुल पार्टी
b) झारखंड मुक्ति मोर्चा
c) आम जनता पार्टी
d) तृणमूल कांग्रेस पार्टी
3) हाल ही में मिगेल डियाज कैनेल को किस देश के नए राष्ट्रपति बनाने की घोषणा की गई है?
a) हैती
b) क्यूबा
c) नाइजर
d) बोत्सवाना
4) 19 अप्रैल, 2020 को सुमित्रा भावे का निधन हो गया। उनका संबंध था-
a) शास्त्रीय संगीत से
b) फिल्म निर्माण से
c) पत्रकारिता से
d) खेल से
5) प्रतिवर्ष ‘विश्व पुस्तक दिवस’ (World Book Day) कब मनाया जाता है?
a)21 अप्रैल
b)22 अप्रैल
c) 23 अप्रैल
d) 24 अप्रैल
6) हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा रामायण पर पहली ऑनलाइन प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया
a) हरदीप पूरी
b) पीयूष गोयल
c) डॉ. हर्षवर्धन
d) प्रह्लाद सिंह पटेल
7) हाल ही में रेडियोएक्टिव पदार्थ के साथ एक चीनी जहाज हंबनटोटा बंदरगाह पहुंचा है। यह बंदरगाह किस देश में स्थित है?
a) पाकिस्तान
b) बांग्लादेश
c) श्रीलंका
d) मालदीव
8) 19 अप्रैल, 2021 को किस देश ने भारत के साथ समुद्री प्लास्टिक कचरे से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है?
a) इटली
b) फ्रांस
c) जर्मनी
d) जापान
Daily National Current Affairs 23 April 2021 Hindi
9) हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनियों (ARCs) के रेगुलेशन की समीक्षा के लिए 6 सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति के अध्यक्ष है-
a) रघुराम राजन
b) उर्जित पटेल
c) एन.के. सिंह
d) सुदर्शन सेन
10) हाल ही में भारत के 68वें ग्रैंडमास्टर (68th Grandmaster) कौन बने?
a) अर्जुन कल्याण
b) लियोन मेंडोंका
c) जी. आकाश
d) रौनक साधवानी
11) कथन A : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पहली पार्टी बन गई है जिसने चुनावी बॉण्ड के जरिए दान देने वालों के नामों की घोषणा की है।
कथन B: झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की स्थापना झारखंड के सबसे बड़े जननायक बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर 15 नवंबर, 1982 को हुई थी। सत्य कथनों का चयन कीजिए
a) केवल A b) केवल B
C)A और B d) न तो न B
12) हेनले पासपोर्ट इंडेक्स-2021 Q2 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए सत्य कथनों का चयन कीजिए-
A) 17 अप्रैल, 2021 को हेनले एंड पार्टनर्स ने यह इंडेक्स जारी किया।
B) भारत इस सूची में 84वें स्थान पर है।
C) जापान, सिंगापुर और जर्मनी, दक्षिण कोरिया क्रमशः शीर्ष 3 में हैं।
कूट:
a) A और B
b) B और C
c) A or C
d) A, B और C
13) कथन A : राउल कास्त्रो के पद से हटने के बाद मिगेल डियाज कैनेल क्यूबा के नए राष्ट्रपति होंगे।
कथन B : मिगेल डियाज कैनेल वर्ष 1959 की क्रांति के बाद कास्त्रो उपनाम के बिना क्यूबा का राष्ट्रपति बनने वाले पहले व्यक्ति होंगे।
असत्य कथनों का चयन कीजिए-
a) केवल A b) केवल B
c)A और B d) न तो A न B
14) रामायण पर पहली ऑनलाइन प्रदर्शनी के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए सत्य
कथनों का चयन कीजिए-
A) केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने विश्व विरासत दिवस-2021 (18 अप्रैल) के अवसर पर इसका उद्घाटन किया।
B) इसका शीर्षक ‘राम कथा भारतीय लघु चित्रों के माध्यम से राम की कहानी’ रखा गया था।
कूट:
a) केवल A
b) केवल B
c)A और B
d) न तो A न B
15) कथन A : प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को दुनिया भर में विश्व पुस्तक दिवस का आयोजन किया जाता है।
कथन B : इस वर्ष विश्व पुस्तक दिवस का स्लोगन ‘ok So your next book is…?’ है।
सत्य कथनों का चयन कीजिए.
a) केवल A
b) केवल B
c) A और B
d) न तो A न B
Leave a Comment