Daily National Current Affairs 22 April 2021 Hindi :- सभी गवर्नमेंट जॉब के लिए तयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए newsbyav.com कि तरफ से 20-April-2021 के अति महत्वपूर्ण Current Affairs तैयार किए गए हैं । सभी विद्यार्थी इन करंट अफेयर्स को पढ़कर अपना दैनिक ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।
Read patwar LDC UPSC DRDO Forest Guard जैसी कहीं परीक्षाओं में यह दैनिक करंट अफेयर्स आप लोगों के काम आते हैं और इसी तरह के रोजाना करंट अफेयर्स गवर्नमेंट जॉब अलर्ट और सभी सरकारी आदेशों को जल्द से जल्द पाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Daily National Current Affairs 22 April 2021 QnA
1) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना (SISFS) की शुरूआत कब की गई है?
a) 11 अप्रैल, 2021
b) 15 अप्रैल, 2021
c) 17 अप्रैल, 2021
d) 19 अप्रैल, 2021
2) 19 अप्रैल, 2021 को स्वदेश निर्मित एएलएच एमके III हेलीकॉप्टर की पहली इकाई INAS 323 को कमीशन किया गया। इसका निर्माण किसके द्वारा किया गया?
a) मैसर्स लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड
b) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
c) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
d) एडवांस्ड सिस्टम्स लैब्रटोरी
3) हाल ही में टेबल माउंटेन नेशनल पार्क (Table Mountain National Park) में आग लग जाने के कारण चर्चा में रहा है। यह किस देश में स्थित है?
a) दक्षिण अफ्रीका
b) सोमालिया
c) तंजानिया
d) घाना
4) हाल ही में विश्व जनसंख्या रिपोर्ट- 2021(World Population Report- 2021) किसके जारी की गई?
a) यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम
b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
c) संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष
d) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
5) प्रतिवर्ष ‘सिविल सेवा दिवस’ (Civil Service Day) कब मनाया जाता है?
a) 17 अप्रैल
b) 18 अप्रैल
c) 19 अप्रैल
d) 21 अप्रैल
6) हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम को कौन-से ओलंपिक में भाग लेने हेतु मंजूरी दी है?
a) टोक्यो ओलंपिक-2020
b) पेरिस ओलंपिक-2024
c) लॉस एंजिल्स ओलंपिक-2028
d) उपर्युक्त में से कोई नही
7) 19 अप्रैल, 2021 को किस देश की सेना ने हवाई हमले (Airstrike) करके सीरिया में लगभग 200 आतंकवादी मारे हैं?
a) अमेरिका
b) रूस
c) चीन
d) उत्तर कोरिया
8) हाल ही में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूमिधर बर्मन का निधन हो गया?
a) हिमाचल प्रदेश
b) पंजाब
c) उत्तर प्रदेश d) असम
Daily National Current Affairs 22 April 2021 Hindi
9) 18 अप्रैल, 2021 को इमोला इटली में आयोजित एमीलिया रोमाग्ना F1 ग्रांड प्रिक्स 2021 फॉर्मूला वन का खिताब किसने जीता?
a) लुईस हेमिल्टन
b) मैक्स वेरस्टैपेन
c) जेहान दारूवाला
d) लेंडो नोरिस
10) 19 अप्रैल, 2021 को किसने ‘ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन (SpO2) सप्लीमेंटल ऑक्सीजन डिलीवरी सिस्टम’ (supplemental oxygen delivery system) विकसित किया है?
a) भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर
b) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
c) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्
d) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
11) हाल ही में रेलवे की पहली ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ (Oxygen Express) किन दो शहरों के बीच शुरू हुई?
a) मुंबई-थाणे
b) नासिक-दानापुर
c) मुंबई-विशाखापट्टनम
d) अनंतपुर-नई दिल्ली
12) 20 अप्रैल, 2021 को जारी विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक-2021 (World Press Freedom Index-2021) में भारत कौन-से स्थान पर रहा है?
a) 131वें
b) 139वें
c) 140वें
d) 142वें
13) प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को ‘पृथ्वी दिवस’ (Earth Day) मनाया जाता है। वर्ष 2021 की थीम (theme) है-
a) Climate Action
b) Protect Our Species
c) Go wild for life
d) Restore Our Earth
14) हाल ही में कौन माउंट अन्नपूर्णा पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही बनी है?
a) अरुणिमा सिन्हा
b) प्रियंका मोहिते
c) काम्या कार्तिकेयन
d) मालावथ पूर्णा
15) हाल ही में डिस्क-फुटेड बैट (Disk-Footed Bat) चमगादड़ को नोंगखिल्लेम वन्यजीव अभयारण्य (Nongkhyllem wildlife Sanctuary) में देखा गया। यह अभयारण्य स्थित है
a) मेघालय
b) असम
c) मिज़ोरम
d) मणिपुर
16) कथन A : 19 अप्रैल, 2021 को स्वदेश निर्मित एएलएच एमके III हेलीकॉप्टर की पहली इकाई INAS 323 को भारतीय नौसेना मेंकमीशन किया गया।
कथन B : यह स्क्वाड्रन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित है।
सत्य कथनों का चयन कीजिए-
a) केवल
b) केवल B
c)A और B
d) न तो A न B
17) स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए सत्य कथनों का चयन कीजिए
A) 19 अप्रैल, 2021को पीयूष गोयल ने इस योजना (SISFS) की शुरूआत की है।
B) इस योजना में 400 इनक्यूबेटर के माध्यम से 3,600 स्टार्टअप्स को सहायता प्रदान करने की संभावना है।
C) इसका उद्देश्य स्टार्टअप्स की अवधारणा, प्रोटोटाइप विकास, उत्पाद परीक्षणों, बाजार में प्रवेश और व्यावसायीकरण के प्रमाणीकरण को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
कूट:
a)A और B
b) B और C
c) A और C
d) A, B or C
18) कथन A: टेबल माउंटेन नेशनल पार्क सोमालिया देश में स्थित है जो हाल ही में आग लग जाने के कारण चर्चा में रहा है।
कथन B : यह नेशनल पार्क यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है।
सत्य कथनों का चयन कीजिए –
a) केवल A
b) केवल B
c)A और B
d) न तो A न B
19) सिविल सेवा दिवस के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए सत्य कथनों का
चयन कीजिए-
A) प्रतिवर्ष 21 अप्रैल को यह दिवस मनाया जाता है।
B) 21 अप्रैल, 1947 को सरदार वल्लभभाई पटेल ने दिल्ली के मेटकॉफ हाउस में प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशनरी अधिकारियों को संबोधित करते हुए सिविल सेवकों को ‘भारत का स्टील फ्रेम’ कहा था।
कूट:
a) केवल A
b) केवल B
c)A और B
d) न तो न B
20) कथन A : विश्व जनसंख्या रिपोर्ट-2021 को संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष ने जारी की है।
कथन B: इस रिपोर्ट का शीर्षक ‘माय बॉडी इज़ माय ओन’ (My Body is My own) रखा गया है।
असत्य कथनों का चयन कीजिए –
a) केवल A
b) केवल B
c)A और B
d) न तो न B
Leave a Comment