Daily National Current Affairs 20 April 2021 Hindi :- सभी गवर्नमेंट जॉब के लिए तयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए newsbyav.com कि तरफ से 20-April-2021 के अति महत्वपूर्ण Current Affairs तैयार किए गए हैं । सभी विद्यार्थी इन करंट अफेयर्स को पढ़कर अपना दैनिक ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।
Read patwar LDC UPSC DRDO Forest Guard जैसी कहीं परीक्षाओं में यह दैनिक करंट अफेयर्स आप लोगों के काम आते हैं और इसी तरह के रोजाना करंट अफेयर्स गवर्नमेंट जॉब अलर्ट और सभी सरकारी आदेशों को जल्द से जल्द पाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Daily National Current Affairs 20 April 2021 QnA
1) 15 अप्रैल, 2021 को किस मंत्रालय ने ईटस्मार्ट सिटीज चैलेंज (EatSmart Cities Challenge) और ट्रांसपोर्ट 4 ऑल चैलेंज (Transport 4 All Challenge) लॉन्च किया है?
a) सड़क एवं परिवहन मंत्रालय
b) खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्रालय
c) आवास और शहरी मामलाते मंत्रालय
d) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
2) 19 अप्रैल, 2021 को इनजेन्यूटी हेलीकॉप्टर (Ingenuity Mars Helicopter) ने मंगल पर पहली सफल उड़ान भरी है। यह किस अंतरिक्ष एंजेसी से संबंधित है?
a) ISRO
b) NASA
c) ROSCOSMOS
d) JAXA
3) हाल ही में किस मंत्रालय ने जेंडर संवाद इवेंट (Gender Samvaad Event) की शुभारंभ की?
a) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
b) शिक्षा मंत्रालय
c) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
4) प्रतिवर्ष विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) कब मनाया जाता है?
a) 17 अप्रैल
b) 18 अप्रैल
c) 19 अप्रैल
d) 20 अप्रैल
5) हाल ही में किस देश ने आभासी मुद्रा क्रिप्टोकरेंसी ( (cryptocurrency) पर प्रतिबंध लगा दिया है?
a) मिस्र
b) सेशेल्स
c) मॉरीशस
d) तुर्की
6) हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने अपनी आत्मकथा- “बिलीव- व्हाट लाइफ एंड क्रिकेट टॉट मी (Believe What Life and Cricket Taught Me)’ के प्रकाशित होने की घोषणा की है?
a) युवराज सिंह
b) सौरभ गांगुली
c) सचिन तेंदुलकर
d) सुरेश रैना
7) हाल ही में चर्चा रहा लूना-25 (Luna-25) चंद्रमा मिशन किस देश से संबंधित है?
a) अमेरिका
b) रूस
c) चीन
d) जापान
8) 17 अप्रैल, 2021 को भारत में अपनी पहली मेगा फूड पार्क परियोजना की शुरुआत किस देश द्वारा की गई है?
a) इटली
b) इजराइल
c) जापान
d) सिंगापुर
Daily National Current Affairs 20 April 2021 Hindi
9) हाल ही में ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने किस भगोड़े कारोबारी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी है?
a) नीरव मोदी
b) मेहुल चोकसी
c) ललित मोदी
d) विजय माल्या
10) 16 से 25 अप्रैल, 2021 तक ताशकंद में आयोजित एशियाई वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप्स में क्लीन एंड जर्क श्रेणी में किस भारतीय महिला भारोत्तोलक ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
a) कर्णम मल्लेश्वरी
b) मीराबाई चानू
c) झिली डालबेहड़ा
d) राखी हल्दर
11) कथन A : हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने जेंडर संवाद इवेंट का शुभारंभ किया।
कथन B : यह महिला एजेंसियों को बेहतर बनाने के लिए अन्य राज्यों की सर्वोत्तम प्रथाओं को समझने के अवसर प्रदान करता है।
सत्य कथनों का चयन कीजिए –
a) केवल A
b) केवल B
c)A और B
d) न तो A न B
12) विश्व विरासत दिवस के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए सत्य कथनों का चयन कीजिए-
A) प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को यह दिवस मनाया जाता है।
B) इस वर्ष का विषय “कॉम्प्लेक्स पास्ट्स: डाइवर्स फ्यूचर्स है।
C) अंतर्राष्ट्रीय स्मारक और स्थल परिषद् ने वर्ष 1982 में 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस के रूप में घोषित किया।
कूट:
a)A और B
b) B और
c) A और C
d) A, B और C
13) कथन A : हाल ही में तुर्की के केंद्रीय बैंक ने क्रिप्टोकरेंसी के भुगतान के रूप में उपयोग किए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
कथन B : सन् 2009 में सतोशी नाकामोतो के छद्म नाम से ‘बिटकोइन’ के नाम से पहली क्रिप्टोकरेंसी बनाई।
असत्य कथनों का चयन कीजिए –
a) केवल A
b) केवल B
c)A और B
d) न तो A न B
14) लूना 25 के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए असत्य कथनों का चयन
कीजिए-
A) यह मिशन जापान देश से संबंधित है।
B) यह मिशन एक लैंडर ले जाएगा। Luna 25 का प्राथमिक उद्देश्य लैंडिंग तकनीक साबित करना है।
कूट:
a) केवल A
b) केवल B
c) A और B
d) न तो A न B
15) कथन A : हाल ही में ब्रिटेन के गृह विभाग ने 5 पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 13,758 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी भारत के हीरा व्यापारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी है।
कथन B : भारत और ब्रिटेन के बीच प्रत्यर्पण संधि वर्ष 1992 में अस्तित्व में आई।
सत्य कथनों का चयन कीजिए-
a) केवल A
b) केवल B
c)A और B
d) न तो A न B
Leave a Comment