WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Mukhymantri Anuprati Coaching Yojana | मुख्मंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

Mukhymantri Anuprati Coaching Yojana | मुख्मंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना :- घर से दूर कॉन्पिटिशन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं मेधावी विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी ,  राजस्थान सरकार द्वारा  प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए राजस्थान अनुप्रति योजना 2021 की शुरुआत की है | अनुप्रति योजना का लाभ अनुसूचित जाति/ विशेष पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवारों के विद्यार्थी उठा सकते हैं | Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Yojana 2021 के अंतर्गत प्रतिभावान विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे कि सिविल सर्विस, सिविल सेवा, आईटीआई, सीपीएमटी, मेडिकल, की कोचिंग सुविधा के लिए  राज्य सरकार द्वारा 40,000 की राशि प्रतिवर्ष दी जाएगी |अनुप्रति योजना के लिए  पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए खबर को पूरा पढ़ें  एवं ऑफिशल नोटिफिकेशन का  लिंक नीचे दिया गया है | राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि घोषित कर दी गई है अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर 2021 से 15 अक्टूबर 2021 तक किए जा सकते हैं, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना नाम चेक कर सकते हैं

Anuprati Yojana Merit List 2021

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2021 के लिए इस वर्ष 103086 आवेदन प्राप्त हुए हैं परंतु इस योजना के तहत 10 हजार छात्रों को ही फ्री कोचिंग योजना का लाभ मिलेगा साथ ही इसके लिए चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए मेरिट लिस्ट नवंबर माह के अंत से पहले जारी कर दी जाएगी जिसकी सूचना मेरिट लिस्ट जारी होते ही आप लोगों तक पहुंचा दी जाएगी , साथ ही आप लोग नीचे दिए गए आंकड़ों से देख सकते हैं कि किस परीक्षा के लिए कितने आवेदन किए गए हैं और कितनी सीटें रिक्त है मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना नाम चेक कर सकते हैं

Anuprati Coaching Yojana 2021 Merit List Check Here : Click Here

Anuprati yojana merit list
परीक्षाआवेदनसीट
पटवरी,ज.असि,व समकक्ष105601200
SI व समकक्ष9736800
नीट/जेईई114874000
Constable24,977800
RAS34430500
IAS6096200
REET47841500
क्लेट10161000

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा अनुप्रति योजना की शुरुआत इसलिए की  गई है क्योंकि सरकार का यह मानना है कि  कोई भी प्रतिभाशाली विद्यार्थी आर्थिक समस्या के कारण कोचिंग सुविधा से वंचित ना  रहे,  प्रतिभावान कोचिंग संस्थाओं की भारी फीस को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि योग्य एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को कोचिंग सुविधाओं के लिए प्रतिवर्ष ₹40000 तक की राशि प्रदान की जाए |  इस योजना की मदद से गरीब अभ्यर्थी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सुविधाओं को उपयोग में ले सकेगा

Mukhymantri Anuprati Coaching Yojana

Eligibility Criteria For Rajasthan Mukhymantri Anuprati Yojana

अनुप्रति योजना का फायदा किस वर्ग के विद्यार्थियों को मिलेगा :- अनुप्रति योजना का फायदा आर्थिक रूप से कमजोर एवं  गरीब अभ्यर्थी को मिलेगा ,जिस की  परिवार की वार्षिक आय  ₹800000 से कम हो  इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वे विद्यार्थी इस योजना के लिए पात्र होंगे मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ से हर वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के समान अवसर मिल सकेंगे

पात्रता :- 

  • विद्यार्थी को  योजना का लाभ उठाने के लिए राजस्थान का निवासी होना अनिवार्य है
  • जिस की  परिवार की वार्षिक आय  ₹800000 से कम हो  
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी  
  • ऐसे विद्यार्थी जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक के रूप में पे-न्मेट्रिक्स लेवल-11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हैं, वे भी योजना के लिए पात्र होंगे

अनुप्रति योजना के अंतर्गत विद्यार्थी कौनसी-कौनसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकता है

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के अंतर्गत विद्यार्थी कोचिंग संस्थान से लोक सेवा आयोग,  राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग,  प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है :-

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा
  •  आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा
  •  सब इंस्पेक्टर
  •  रीट 
  •  कांस्टेबल परीक्षा
  •  इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा
  •  मेडिकल प्रवेश परीक्षा 
  • क्लैट परीक्षा
  •  3600 ग्रेड पे या पे मैट्रिक्स लेवल 10 से ऊपर की परीक्षा
  • ग्रेड पे 2400 या पे मैट्रिक्स लेवल 5 से ऊपर की परीक्षा

अनुप्रति योजना के अंतर्गत अभ्यर्थी ऊपर बताई गई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकता है |

 अनुप्रति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

Anuprati Yojana 2021 के लिए  आवेदन हेतु आवेदक के पास निम्न दस्तावेज होना अनिवार्य है

  • Aadhar Card
  • Passport Size Photo
  • Mobile Number
  • Affidavit
  • Income Certificate
  • Attested Copy Of Residence Certificate
  • Attested Copy Of Caste Certificate
  • Attested Copy Of BPL Certificate
  • BPL Issued By The Competent Authority
  • Attested Copy Of The Certificate Of Passing The Various Stages Of The Competitive Examination
  • Attested Copy Of The Certificate Of Passing The Entrance Examination And Taking Admission In The Educational Institution

आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी एक बार यह सुनिश्चित कर लेवे की उसके पास बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज है या नहीं , इन दस्तावेजों के बिना आवेदन  स्वीकार नहीं किया जाएगा

अनुप्रति योजना 2021 मै दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि

राज्य सरकार द्वारा अनुप्रति योजना के अंतर्गत विद्यार्थी को प्रोत्साहन राशि देने का भी निर्णय लिया गया है ,  विद्यार्थी को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी जब वह किसी प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण हो ,अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि अलग-अलग निर्धारित की गई है

अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए प्रोत्साहन राशि कुछ इस प्रकार है

प्रारम्भिक परीक्षा में उत्‍तीर्ण होने पर65000 रुपये
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर30,000 रुपये
साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने पर5000 रुपये
Total Amount1,00000 रुपये

RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए प्रोत्साहन राशि कुछ इस प्रकार है

प्रारम्भिक परीक्षा में उत्‍तीर्ण होने पर25000 रुपये
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर20,000 रुपये
साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने पर5000 रुपये
Total Amount 50,000 रुपये
  •  IIT, IIM, AIIMS, NIT, NLU आदि प्रवेश परीक्षा में सफल होने तथा संस्‍थान में प्रवेश लेने के उपरान्‍त अभ्‍यर्थी को देय प्रोजेक्ट राशि रुपये 40,000 से 50,000 होगी।
  • RPMT/RPET में सफल होने तथा राजकीय मेडिकल/इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के उपरान्‍त अभ्‍यर्थी को देय प्रोत्‍साहन राशि 10,000 रुपये

How To Apply For Mukhymantri Anuprati Yojana

योजनान्तर्गत पात्र अभ्यर्थी कोचिंग किये जाने हेतु अपने आवेदन sso portal (https://sso.rajasthan.gov.in) द्वारा SJMS SMS APP. पर दिनांक 10 सितम्बर 2021 से 24 सितम्बर 2021 तक ऑनलाईन किये जा सकते है। इच्छुक पात्र कोचिंग संस्थान भी पंजीयन हेतु योजनान्तर्गत दिनांक 15.10.21 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकती है।

 इस प्रक्रिया को बताए गए रूप में फॉलो करके आप लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं

चयन प्रक्रिया एवं ध्यान रखने वाली बातें

  • Mukhymantri Anuprati Coaching Yojana 2021 के अंतर्गत विद्यार्थियों का चयन 12वीं कक्षा एवं 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा
  • राज्य सरकार के अनुसार इस योजना के लिए लाभार्थियों की 50% संख्या छात्राओं की होगी
  • चयनित संस्थानों में विद्यार्थी की कोचिंग व्यवस्था मेरिट के अनुसार की जाएगी
  • इसके अलावा विभाग द्वारा प्रत्येक जिले का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा
  • जनजातीय क्षेत्रीय विभाग द्वारा ST वर्ग के लिए कोचिंग योजना का संचालन किया जाएगा 
  • इसी के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा SC, OBC, EWS और MBC वर्ग के लिए
  • इसके अलावा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए इस योजना का संचालन अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा किया जाएगा।
Anuprati Coaching Yojana Merit List Click Here
Merit List Release Date02 February 2022
Form Start Date10 September 2021
Form Last Date15 October 2021
Registration Active NotificationClick Here
Official NotificationClick Here
Apply OnlineClosed

ऑफिशल विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें Mukhymantri Anuprati Coaching Yojana Official Notification

13 thoughts on “Mukhymantri Anuprati Coaching Yojana | मुख्मंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना”

  1. कोरोनो जैसी महामारी के चलते सरकार‌ने लोगों के भविष्य को संवारने के लिए इस निशुल्क कोचिंग का खर्चा दे रही है इसलिए राजस्थान सरकार का तय दिल से आभार

    Reply
  2. I am 12th class student but board exam has cancelled . So I want to help by mukhya manteri anupurti yozna my dream is civil service. And I want to preparation right now. Please help me because my financial condition is not good.

    Reply
  3. Kya sir ias ki teyari bhi ham kar sakte h please answer me but ham sath hi graduate kar rahe h or ham chahate h Ki hame online course mil jaye kyoki gam dusare shahar nahi ja skate h

    Reply
  4. माननीय मुख्यमंत्री जी आपको बहुत बहुत धन्यवाद अगर आप हमारे लिए अर्सा करोगे तो आपका ब्दा एहसान होगा हम गरीबों के लिए

    Reply
  5. Sir maine 12th 2019 me kr li or me ab bsc 1st year me mai engineering krna chahta tha but our financial condition is not good.
    Me ab jee main ki tyari kr rha hu ,and my dream is civil service

    Reply
  6. इस सराहनीय कार्य के लिए श्री माननीय मुख्यमंत्री जी अशोक जी गहलोत को बहुत-बहुत धन्यवाद🙏🙏🙏🙏

    Reply
  7. माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहते हैं कि गरीब परिवार के बालकों को आप निशुल्क कोचिंग फीस उपलब्ध करा रहे हो इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आप गरीबों का आशय बनते जा रहे है और इसके साथ मेरा एक निवेदन है कि आप 10वीं और 12वीं के प्रतिशत के आधार पर मैं फीस उपलब्ध नहीं कराकर आप एक टेस्ट सीरीज रखें जिसमें क्वालिफाइड उसी के आधार पर आप स्कॉलरशिप प्रदान करें

    Reply
  8. Hm 12 th ke students h or hmare exam cancel ho gaye h but hmare 10 th me 75.50% marks h hm ias ki tayari karna chahte h but sath me hi hm Bsc. karna chahte h to kya hme es yojna ka laabh mil sakta h plzzz reply me……..

    Reply

Leave a Comment