Latest Update

वर्तमान समय का सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला और सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला फैक्ट जो आज हम आपको सिंपल भाषा में बताएंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वर्तमान के डिजिटल युग में भारत के प्रत्येक नागरिक को शेयर मार्केट के बारे में जानने की उत्सुकता है क्योंकि बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा इस प्रकार के ऐड दिखाए जाते हैं जिसमें यह बताया जाता है कि आप शेयर मार्केट में पैसा लगाकर रातों-रात करोड़पति बन सकते हैं क्योंकि इन बड़ी कंपनियों के ऐप शेयर मार्केट में  ट्रेड करने के लिए उपलब्ध है तो इससे इनको मुनाफा मिलता है जितने ज्यादा लोग उनके ऐप से ट्रेडिंग करेंगे कंपनी का फायदा उतना अधिक होगा आज हम आपको बताएंगे कि क्या शेयर मार्केट में पैसे लगाना सही है या यह एक कंपनी द्वारा भ्रम फैलाया गया है आईए जानते हैं शेयर मार्केट की एक-एक बात जो अभी तक आपको मालूम नहीं है 

हां शेयर मार्केट से आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन यह तब मुमकिन है जब आपको शेयर मार्केट का संपूर्ण ज्ञान हो आप यूट्यूब पर तीन-चार वीडियो देखकर सीधा ऐप डाउनलोड करके और अपना पैसा शेयर मार्केट में लगा देते हो इससे आपको कभी फायदा नहीं होगा आपको शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए कम से कम साल डेढ़ साल शेयर मार्केट में खुद को इंवॉल्व होकर शेयर मार्केट का क्या ट्रेंड है कंपनी का क्या ट्रेंड है यह जानकर और अपने माइंडसेट को सही दिशा में रखकर ही शेयर मार्केट से पैसे कमाए जा सकते हैं अगर आपका माइंडसेट गलत दिशा में है तो आप कितने भी ज्ञानी क्यों ना हो शेयर मार्केट से पैसे कभी नहीं कमा सकते

शेयर मार्केट में पैसे लगाने के कई तरीके हैं लेकिन ज्यादातर शेयर मार्केट में F&O में पैसा लगाते है यही उनकी सबसे बड़ी गलती होती है क्योंकि आज तक का रिकॉर्ड है इस शेयर मार्केट में F&O  में ट्रेड करने वाले ट्रेडर्स 90% के आसपास ट्रेडर्स की संख्या नुकसान में ही है और 8% के आसपास ट्रेड संतुलित है तथा केवल एक से दो परसेंट ही ट्रेडर्स F&O से पैसे कमाते हैं 

F&O में ट्रेड करने का मतलब है कि आपने जो पैसा लगाया है वह निश्चित समय सीमा में शून्य हो जाएगा अगर उसे निश्चित समय में आपका शेयर ऊपर जाता है या नहीं जाता है निफ्टी 50 बैंक ऊपर जाती है या नहीं जाती है वह पैसा अपनी निश्चित समयावधि पर शून्य हो जाएगा 

हमारी और सभी एक्सपीरियंस ट्रेडर्स की यही सलाह है की आपको कम से कम शुरुआत के 3 साल तक फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेड नहीं करना है क्योंकि इसमें जब आप मार्केट में पैसा लगाएंगे उसी दिन से पैसा Depreciation होना शुरू हो जाएगा यह फ्यूचर एंड ऑप्शन में पैसा लगाने का सबसे बड़ा रिस्क है अगर जो टारगेट आप लेकर चल रहे हैं और वह टारगेट अपने अचीव नहीं किया तो आपको 100% हानि होगी इसमें कोई दो राय नहीं है हमारी आपको यही सलाह है कि आप F&O में शुरुआत के 3 साल ट्रेड नहीं करें

आज हमारे द्वारा आपको F&O ट्रेडिंग के क्या लाभ है तथा क्या हानि इसके बारे में बताया गया कल आपको कंपनियों के शेयर कैसे खरीदते हैं और इससे कैसे पैसा कमाए यह बताएंगे धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button