WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now
Competitive QnA Current Affairs REET Model Test Paper

Model Test Paper 2021 Important Current Affairs For Competition Exam

Model Test Paper 2021 | Part 1 | January- February Important Current Affairs |

For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job By newsbyav.com


Current Affairs Of January And February :-


1. पर्यावरण मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में बाघों की आबादी सबसे अधिक है?

(a) उत्तरप्रदेश

(b) राजस्थान

(c) मध्यप्रदेश

(d) कर्नाटक

2. हाल ही में इनमें से किसके द्वारा “प्रवासी रोजगार ऐप” लॉन्च किया गया?

(a) ग्रेटा सनबर्ग

(b) पी.वी. सिंधू

(c) सोनू सूद

(d) चेतन चौहान

3. पिछले वर्ष अगस्त में देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया, उन्हें किस वर्ष देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न दिया गया था?

(a) 1954 

(b) 2018

(c) 2019

 (d) 2020

4. किस खिलाड़ी को राजीव गांधी, खेल रत्न नहीं दिया

गया है?

(a) सचिन तेंदुलकर

(b) राहुल द्रविड

(c) विराट कोहली

(d) रोहित शर्मा

5. हाल ही में घोषित बजट में किस केंद्र शासित प्रदेश मे केंद्रीय विश्वविद्यालयnस्थापित किए जाने की घोषणा की गई है?

(a) चंडीगढ़

(b) लद्दाख

(c) जम्मू-कश्मीर

(d) अंडमान और निकोबार

6. दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग ‘अटल सुरंग’

कहाँ पर स्थित है?

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) असम

(c) राजस्थान

(d) गुजरात

7. हाल ही में वर्ष 2020 के लिए ऑक्सफोर्ड ने किस

हिंदी शब्द को ‘वर्ड ऑफ द ईयर’ चुना है?

(a) आत्मनिर्भरता

(b) संविधान

(c) नारी शक्ति

(d) पलायन

8. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अध्यक्ष के रूप में किसे

नामित किया गया है?

(a) गोविन्द चिंतालु

(b) शक्तिकांत दास

(c) दिनेश खारा

(d) देवेन्द्र कुमार सिंह

9. ऑपरेशन दुराचारी किस राज्य में आरंभ हुआ?

(a) छत्तीसगढ़

(b) उत्तरप्रदेश

(c) राजस्थान

(d) दिल्ली

10. हाल ही में कौन से बल्लेबाज आईसीसी T20

रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक (915) प्राप्त करने वाले बल्लेबाज बने हैं?

(a) एरोन फिंच

(b) बाबर आजम

(c) डेविड मलान

(d) विराट कोहली

11. किसने फ्रेंच ओपन पुरुष एकल खिताब जीता?

(a) रोजर फेडरर

(b) राफेल नडाल

(c) ईगा स्वातेक

(d) सानिया मिर्जा

12. हाल ही में भानु अथैया का निधन हो गया। इनका संबंध किस क्षेत्र से है?

(a) क्रिकेट

(b) अंतरिक्ष

(c) फिल्म जगत

(d) राजनेता

13. हाल ही में, जेसिंडा अर्डन ने के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरा कार्यकाल हासिल किया है

(a) जापान

(b) मोरिसस

(c) श्रीलंका

(d) न्यूजीलैंड

14. हाल ही में पहला अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस

मनाया गया है, यह मनाया जाता है-

(a) 16 जुलाई को

(b) 18 जुलाई को

(c) 19 जुलाई को

(d) 20 जुलाई को

15. युद्ध अभ्यास संप्रीति में भारत का भागीदार देश है-

(a) अमेरिका

(b) जापान

(c) नेपाल

(d) बांग्लादेश

16. हाल ही में किस मोबाइल नेटवर्क प्रदाता द्वारा देश

का पहला 5G रेडी नेटवर्क प्रदर्शित किया गया है?

(a) जिओ

(b) वोडाफोन- आइडिया

(c) एयरटेल

(d) बीएसएनल

17. हाल ही में किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश में

देश का पहला प्लाज्मा बैंक स्थापित किया गया है?

(a) महाराष्ट्र

(b) दिल्ली

(C) राजस्थान

(d) तमिलनाडु

18. रीवा अल्ट्रा मेगा सॉलर पावर प्लांट किस राज्य में

स्थित है?

(a) मध्य प्रदेश

(b) आंध्र प्रदेश

(C) राजस्थान

(d) गुजरात

19. हाल ही में किस राज्य में देश का पहला जेंडर पार्क

विकसित किया गया है?

(a) केरल

(b) तमिलनाडु

(c) आंध्र प्रदेश

(d) मणिपुर

20. हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कोईलवर पुल का उद्घाटन किया है, यह पुल किस नदी पर बना है?

(a) यमुना

(b) कोसी

(c) गंगा

(d) सोन

21. हाया सोफिया संग्रहालय कहां पर स्थित है जिसे वहां की सरकार ने हाल ही में मस्जिद में बदलने का

निर्णय लिया है?

(a) मिस्र

(b) तुर्की

(c) सऊदी अरब

(d) ओमान

22. हाल ही में किसे लैटिन अमेरिकी देश सूरीनाम के

राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है?

(a) डेसी बाउटर्स

(b) एंथनी स्किप

(c) चंद्रिका प्रसाद संतोखी

(d) प्रवीन्द्र जगन्नाथ

23. किस तारीख से उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 लागू किया गया है?

(a) 17 जुलाई 2020 से

(b) 18 जुलाई 2020 से

(c) 19 जुलाई 2020 से

(d) 20 जुलाई 2020 से

24. अगस्त 2020 में भारत के CAG किसे नियुक्त किया गया है?

(a) वी.के. यादव

(b) अजीत डोबाल

(c) गिरिश चंद्र मूर्मू

(d) के.के. वेणुगोपाल

25. प्रत्येक वर्ष विश्व आर्द्रभूमि दिवस कब मनाया जाता

है?

(a) 01 फरवरी को

(b) 02 फरवरी को

(c) 03 फरवरी को

(d) 04 फरवरी को

26. ‘जल जीवन मिशन’ के तहत कई राज्यों में परियोजनाएं शुरू की गईं है, इस मिशन के तहत कब

तक हर घर जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है?

(a) 2020 तक

(b) 2022 तक

(c) 2024 तक

(d) 2026 तक

27. हाल ही में किसने गुलबेनकियन पुरस्कार जीता है?

(a) मलाला यूसुफजई

(b) ग्रेटा थनबर्ग

(c) हलीमा याकूब

(d) प्रियंका चोपड़ा

28. हाल ही में खेल मंत्रालय ने चौथे खेलो इंडिया युवा

खेलों के कहां आयोजित करने की घोषणा की है?

(a) महाराष्ट्र

(b) असम

(c) हरियाणा

(d) राजस्थान

29. क्रिकेट विश्व कप (एकदिवसीय) 2023 कहां

आयोजित होना प्रस्तावित है?

(a) ऑस्ट्रेलिया

(b) दक्षिण अफ्रीका

(C) भारत

(d) श्रीलंका

30. कीथम झील किस राज्य में स्थित है, जिसे हाल ही में रामसर वेटलैंड स्थल में शामिल किया गया है?

(a) उत्तर प्रदेश में

(b) आंध्र प्रदेश में

(c) तमिलनाडु में

(d) कर्नाटक में 

31. हाल ही में किस पड़ोसी राज्य में सैन्य शासन के

तहत आपतकाल की घोषणा की गई है?

(a) बांग्लादेश

(b) नेपाल

(c) अफगानिसतान

(d) म्यांमार

32. हाल ही में ओणम पर्व पर प्रधानमंत्री ने शुभकामनाएं दी है, यह पर्व मुख्य रूप से किस राज्य में मनाया जाता है?

(a) केरल

(b) ओडिशा

(c) आंध्र प्रदेश

(d) तेलंगाना

33. डोगरी भाषा का संबंध किस राज्य/केंद्रशासित

प्रदेश से है जिसे हाल ही में कैबिनेट ने संबंधित क्षेत्र की

आधिकारिक भाषा का दर्जा देने को मंजूरी दी है?

(a) जम्मू कश्मीर

(b) अरुणाचल प्रदेश

(c) आंध्र प्रदेश

(d) पुडुचेरी

34. हाल ही में ब्रिटिश मैगजीन प्रोस्पेक्ट ने किसे ‘टॉप

थिंकर-2020′ चुना है?

(a) के.के. शैलजा

(b)जेसिंडा ऑर्डन

(c) एमैनुअल मैक्रो

(d) डोनाल्ड ट्रंप

35. प्रत्येक वर्ष भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय दुग्ध दिवस

कब मनाया जाता है?

(a) 01 जून, को

(b) 26 जून, को

(c) 01 नवंबर, को

(d) 26 नवंबर, को

36. हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा डेंगू के खिलाफ ’10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान

शुरू किया गया है?

(a) मध्य प्रदेश

(b) उत्तर प्रदेश

(C) दिल्ली

(d) राजस्थान

37. हाल ही में किसे इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2019

प्रदान किया गया है?

(a) डेविड एटनबरो

(b) कुमार गौरव

(c) मनमोहन सिंह

(d) मनीष तिवारी

38. हाल ही में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया है, यह

दिवस मनाया जाता है –

(a) 13 सितंबर को

(b) 14 सितंबर को

(c) 15 सितंबर को

(d) 16 सितंबर को

39. हाल ही में आयुष्मान भारत योजना की दूसरी वर्षगांठ मनाई जा रही है, यह योजना सरकार द्वारा कब

लॉन्च की गई थी?

(a) 23 सितंबर 2018 को

(b) 12 सितंबर 2018 को

(c) 31 सितंबर 2018 को

(d) 01 सितंबर 2018 को

40. हाल ही में सुर्खियों में रहा अम्फान चक्रवात का

नामकरण किस देश द्वारा किया गया था?

(a) श्रीलंका 

(b) म्यांमार

(c) बांग्लादेश 

(d) थाईलैंड

41. हाल ही में किस राज्य ने खुले धुम्रपान उत्पादों की

बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) उत्तर प्रदेश

(C) गुजरात

(d) महाराष्ट्र

42. हाल ही में चर्चा में रहा नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र किन दो देशों के मध्य विवादित है?

(a) ईरान और आर्मीनिया

(b) तुर्की और आर्मीनिया

(c) ईरान और अजरबैजान

(d) आर्मीनिया और अजरबैजान

43. हाल ही में किस भारतीय हॉकी खिलाड़ी को “वर्ल्ड

गेम्स एथलीट आफ इ ईयर” के खिताब के लिए चुना गया है?

(a) रानी रामपाल

(b) गुरजीत कौर

(c) वन्दना कटारिया

(d) नवनीत कौर

44. हाल ही में एंडोरा (Andorra) ने औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की सदस्यता हासिल की है, जो है-

(a) आईएमएफ का 188वां सदस्य

(b) आईएमएफ का 189वां सदस्य

(c) आईएमएफ का 190वां सदस्य

(d) आईएमएफ का 191वां सदस्य

45. हाल ही में भारत के किस टाइगर रिजर्व को अंतरराष्ट्रीय टीएक्स 2 (TX2) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) रणथंभौर टाइगर रिजर्व

(b) पीलीभीत टाइगर रिजर्व

(c) मानस टाइगर रिजर्व

(d) सिमलीपाल टाइगर रिजर्व

46. असत्य कथन है-

(a) पश्चिम बंगाल – सेल्फ SH स्केन एम्प

(b) कर्नाटक- नमस्ते ओवर हैंडसेक

(c) ओडिशा – गरिमा योजना

(d) मध्यप्रदेश- बलराम योजना

47. हाली ही में किस किक्रेटर को बीसीसीआई ने दिलीप सरदेसाई पुरस्कार से सम्मानित किया है?

(a) विराट कोहली

(b) मयंक अग्रवाल

(c) के एल. राहुल

(d) जसप्रीत बुमराह

48. हाल ही में किस राज्य में चापचार कुट पर्व मनाया

गया है?

(a) मेघालय

(b) मिजोरम

(c) ओडिशा

(d) पश्चिम बंगाल

49. माउंट किलिमंजारो किस देश में स्थित है, जो हाल ही में आग लगने की के कारण चर्चा में है?

(a) तंजानिया

(b) मोरक्को

(c) इथोपिया

(d) कांगो

50. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस राज्य में शांति की प्रतिमा/स्टेचू ऑफ़ पीस का अनावरण किया गया है?

(a) राजस्थान

(b) हरियाणा

(c) गुजरात

(d) मध्य प्रदेश

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment